Bakwas News

भोजपुर : उदवंतनगर के बेलाऊर लूटकांड में दो सहोदर भाइयों सहित तीन को जेल

उदवंंतनगर । बेलाऊर गौरेया स्थान के समीप हुई लूट कांड में पुलिस ने तीन सड़क लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस त्वरित कारवाई को जहां अपनी उपलब्धि मान रही हैं वहीं तीन आरोपी व दो बाइक के अलावा कुछ भी नहीं मिला। पुलिस के लगातार हाथ पैर मारने के बावजूद लूट की राशि अभी तक बरामद नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बेलाऊर गौरेया स्थान के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार दिखाकर पवना बाजार के दवा व्यापारी संदीप कुमार से तीस हजार रुपए व दवा लूट लिए थे।भाग्यवश उसी समय पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख अपराधी जमुआंव गांव की ओर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने लूटेरों का पीछा किया व जमुआंव गांव के समीप ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी संदेश थाना क्षेत्र के दलेलगंज गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र सचिन कुमार को दबोच लिया तथा दो बाइक जब्त किए। अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।

लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने संदेश थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव से दो सहोदर भाइयों उकेश सिंह व कृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों संजय सिंह के पुत्र बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि बेलाऊर लूट कांड में कुल छह आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बताते चलें इन दिनों उदवंंतनगर थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment