गड़हनी (भोजपुर)। गड़हनी बागर पथ स्थित नोनाडीह मोड से लेकर चाँदी तक बदहाल जर्जर सडक यात्रियों सहित ग्रामीण के लिए बना हुआ है जान का दुश्मन। सडक पर बने लगभग ढाई तीन किलोमीटर गढे मे बरसात का पानी जमने से रोड का अता पता लगाना चालको व ग्रामीणो के लिए बामुश्किल सा हो गया है।इस मार्ग से आने जाने वाले लोगो के दिलो दिमाग मे डर सा बना हुआ है।
ग्रामीण अरूण कुमार व बबन मंडल का कहना है कि इस पथ का लगभग पांच सात वर्ष पूर्व मरम्मति का कार्य हुआ था उसके बाद से अब तक कोई काम नही हुआ फिलहाल सडक की बदहाली लोगो के लिए खतरा बना हुआ है।कई बार बाइक सवार गढे के चपेट मे आकर हादसे का शिकार भी हो चुके है। उनलोगो ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए जर्जर बदहाल सडक की मरम्मतीकरण कराने की मांग की है।