आरा। जेल रोड स्थित दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु मन्दिर में दस दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव नवरात्रि के प्रथम दिवस से शुभारंभ होकर विजय दशमी के दिन तक चलेगा। इस अवसर पर देवी ज्वालामालिनी माँ का दिव्य आराधना, भव्य श्रृंगार एवं गोद भराई की जायेगी।
कार्यक्रम संयोजक डॉ शशांक जैन ने बताया कि महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए ग्वालियर से प्रतिष्ठाचार्य पं शशिकांत जैन शास्त्री, संगीतकार पूजा जैन एवं विकास मोदी, दिव्य ध्वनि के लिए सन्मति जैन एवं उनकी टीम एवं मंच कलाकार बाहुबली जैन अपने-अपने साथी कलाकारों के साथ पधार रहे है। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि आरावाली देवी ज्वालामालिनी माँ सम्पूर्ण भारतवर्ष में विख्यात है उनकी भावसहित पूजा, आराधना, श्रृंगार, गोदभराई करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है नवरात्रि में विशेष पूजन, विधान एवं आराधना की परम्परा है।
इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पटना, कोलकाता, छपरा, रांची, बनारस, दिल्ली, इलाहाबाद, हैदराबाद सहित भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों एवं नगरों से श्रद्धालु आ रहे है। आयोजन समिति के साहू जैन ने बताया कि महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है, वो दिन-रात आयोजन को सफल बनाने के लिए लगे हुये। श्रद्धालु नवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ का इंतज़ार कर रहे है।