Bakwas News

पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र को किया गया सम्मानित

नीट की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास करनेवाले द डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र अश्विन आर्य का विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित। विदित हो कि अश्विन ने कक्षा यू के जी से लेकर कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा द डीपीएस से पूरी की। इस दौरान विद्यालय के छात्रावास में रहकर भी उसने पढ़ाई की। सत्र 2021-22 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में उसे 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। पुनः बारहवीं बोर्ड में उसे 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। अपनी सफलता की रफ्तार को बरकरार रखते हुए अश्विन ने नीट-2024 की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली। कुल 720 अंकों की परीक्षा में उसे 657 अंक प्राप्त हुए।ऑल इंडिया रैंक 20877 तथा सामान्य कैटेगरी के अंतर्गत 2521 रैंक प्राप्त हुआ। अश्विन की यह उपलब्धि पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के लिए हर्ष और गर्व का विषय है। द डीपीएस प्रबंधन ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर बुलाकर उसे सम्मानित किया।   अश्विन को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्विन की माँ भी उपस्थित रहीं। अश्विन से उसकी सफलता से संबंधित पूछे गए सवालों का उसने बेबाकी से जवाब दिया। उसने बताया कि विद्यार्थियों को भटकाव से बचते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।सुबह उठकर अपने दिनभर के कार्यों की योजना बनाएं।   24 लाख परीक्षार्थियों में अपनी जगह बनाना पहले मेरे लिए भी भय प्रदान करने जैसा था, लेकिन आपका आत्मविश्वास ही आपको विजेता बनाता है। द डीपीएस की विशेषताओं की भी उसने चर्चा की और बताया कि किसी भी उपलब्धि पर पुरस्कृत करने की परंपरा मुझे बहुत अच्छी लगती है। डॉक्टर बनने पर जरूरतमंदों की कम कीमत पर इलाज की इच्छा अश्विन ने जताई। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आज के दिन को उत्सव का दिन बताया। उन्होंने आज के दिन को सपने संजोने का दिन बताया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अखिलेश कुमार ने कहा कि यह लैपटॉप पुरस्कार मात्र नहीं है, बल्कि यह आपसभी के लिए प्रेरणा है।   अश्विन नाम का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि दिव्य चिकित्सकों के समूह को अश्विन कहते हैं। अश्विन के नाम के अनुरूप उसकी यह सफलता उसके उज्ज्वल भविष्य का संकेत करती है।अश्विन के भारत का नंबर एक डॉक्टर बनने की कामना की साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में अद्भुत सफलता पाने की प्रेरणा दी ताकि विद्यालय और भी गर्मजोशी से सभी का अभिनंदन कर सके।

कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास में औषधीय एवं सुगंधित फसलों की वैज्ञानिक खेती, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय वैज्ञानिक सह केन्द्र प्रधान डॉक्टर शोभा रानी ने किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर -आई आई एम, जम्मू के द्वारा प्रायोजित था।   इस कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि कृषि विविधिकरण के तहत किसानों की आय बढ़ाने और औषधीय एवं सुगंधित तेल की राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानो के द्वारा मौजूदा फसल प्रणाली में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती बहुत उपयुक्त है। इस प्रकार ग्रामीण स्तर पर इन फसलों की बेहतर किस्म का विकास या प्रदर्शन करके किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति मे सुधार की अपार संभावना है।   जम्मू से आए हुए प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर सभाजीत ने किसानों को बताया कि कई उच्च मूल्य वाली औद्योगिक फसलों और उनकी किस्म का विकास किया गया है। जो पारंपरिक फसलों की तुलना में उच्च मूल्य और अधिक आर्थिक लाभ प्रदान करती हैं। इन फसलों को वर्षा आधारित क्षेत्रों में उगाया जा सकता है। परंपरागत खाद्य फसलों की खेती बिना प्रभावित हुए बंजर भूमि, कम सिंचित क्षेत्र, शुष्क भूमि और वर्षा आधारित क्षेत्र पर की जा सकती है। सुखा सहन करने वाली इन फसलों की खेती इस क्षेत्र की किसानों की आय और कृषि टीकाऊपन के लिए एक वरदान स्वरुप है। इसके अतिरिक्त उद्यमिता विकास को भी आकर्षित करने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने काफी विस्तार में इन फसलों की वैज्ञानिक खेती एवं उपयुक्त जलवायु की स्थिति के बारे में बताया।   कार्यक्रम का संचालन केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर रतन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में केंद्र के अन्य वैज्ञानिक आर के जलज, डॉ रमाकांत सिंह, डॉक्टर डेनियल, संजू कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किया।   इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो जैसे कोचस, दावथ, नोहटा, मोथा, तराई, बारुद, सुरहुरिया, दिनारा, मसौना, नासरीगंज, हुक्काडिह, करमैनि, शिवेबहार, अलीगंज, जमुआरा, रकासियां इत्यादि से आए हुए 76 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ रमाकांत सिंह के द्वारा किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य बनने पर डॉ. विनोद को लोगों ने दी बधाई

रोहतास जिला के सासाराम फजलगंज स्थित वितरहित अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के स्थाई प्राचार्य  बनने पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को लोगों ने बधाई दी। ज्ञात हों कि इस महाविद्यालय में अबतक प्रभारी प्राचार्य के रूप में 6 प्रोफेसर अपना योगदान दे चुके है। लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी के दिशा-निर्देश पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को 11 जुलाई 2024 को अवधूत राम महाविद्यालय का स्थाई प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण की घोषणा की गई।   इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बिक्रमगंज वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रोफेसर अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने भी उनके पदभार ग्रहण पर उन्हें बधाई देते शिक्षा क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वाले अन्य लोगों में प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, शशि भूषण सिंह, रंजित कुमार व नरेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, मंटू चौधरी, परवेज खां सहित अन्य लोग शामिल थें।

जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक थाना एवं परिवहन विभाग को निदेशित किया गया कि सडक सुरक्षा जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलायें साथ ही नहर रोड पर ओवरहेड वैरियर पर रेडियम पट्टी भी लगायें।   उनके द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सड़कों पर जितने भी अवैध बिजली के पोल ब्रेकर के रूप में है, उन ब्रेकरों का विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र हटाना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता दाउदनगर एवं खगौल प्रमंडल को निदेशित किया गया कि पेड़ों की कटाई एवं छटाई का कार्य नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादित किये जायें।   जिला पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक थानाध्यक्ष एवं ट्रैफिक डीएसपी को निदेशित किया गया कि ओवर स्पीडिंग एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की निगरानी कर स्थल का चयन करें एवं आवश्यकतानुसार सीसीटीवी ,एएनपीआर लगायें जिससे कि दुर्घटना की स्थिति को कम किया जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि अतिक्रमण के कारण भी दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है, तदनुसार एनएच 110 पर जितने भी अतिक्रमित स्थल है उन्हें यथाशीघ्र मुक्त कराये। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

आयुष्मान कार्ड निर्माण में आई तेजी

अरवल । जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड शत् प्रतिशत बनवाने के लिए पदाधिकारी कर्मी खेत खलिहान दुरा दालान एवम आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंच आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटे है। मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया में डाटा ऑपरेटर मुस्कान ,किसान सलाहकार संजीव कुमार, स्वक्षता पर्यवेक्षक सोनू आलम अपने टीम के साथ पहुंची।   जहा, गांव के लोगो को खोज खोज कर आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। डाटा ऑपरेटर ने बताई की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हमलोग शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिय प्रयासरत है। आज 51 लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिय आए। इस कार्य योजना के अनुसार सभी अधिकारी एवं कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने में जी जान से लगे हुए हैं।   लोगो को उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के फायदे को बताया तथा कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड रहेगा उनकी चिकित्सा 5 लाख रुपए तक सरकारी खर्चे पर की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के संबंध में उन्होंने विस्तार से जानकारी लोगो को दी।

मुख्यमंत्री परिवहन योजना का ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से होगा शुरू

अरवल। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण के लिए इच्छुक लाभुकों से आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है मालूम हो कि राज्य में प्रखंडो एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोडने एवं आमजनों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना” चलाई जा रही है। प्रथम चरण के बाद इस योजना की शेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दूसरे चरण की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है।   दूसरे चरण का क्रियान्वयन प्रखंडवार आवेदन करने की तिथि 01 अगस्त 24 से 25 अगस्त 24 तक है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडो को छोड़कर प्रति प्रखंड अधिकतम सात (07) लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुक को प्रति बस 5,00,000/- (पाँच लाख) रुपया का अनुदान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में प्रदान किया जाएगा।   परिवहन विभाग की अधिसूचना के आलोक में यह सर्वथा सुनिश्चित किया गया है कि एक प्रखंड में सात (2) अनुसूचित जाति, 2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1 पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय से एवं 1 सामान्य वर्ग (जो उक्त किसी कोटि में नही आते है।) से ज्यादा लाभुकों को अनुदान का भुगतान नहीं किया जाएगा। 06 सितम्बर से 10 सितम्बर 24 तक जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभुकों के चयन पत्र का तामिला किया जाएगा। बस क्रय के बाद अनुदान प्राप्ति हेतु चयनित लाभुक जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन समर्पित करेंगे। आवेदन जमा करने के 07 (सात) दिनों के अंदर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान की जायेगी।

समाहरणालय परिसर में में कार्यक्रम आयोजित कर तीन मत्स्य पालकों के बीच टीवीएस मोटरसाईकिल एवं आईस बॉक्स का वितरण

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत समाहरणालय परिसर में में कार्यक्रम आयोजित कर तीन मत्स्य पालकों के बीच टीवीएस मोटरसाईकिल एवं आईस बॉक्स का वितरण किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने हरि झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से सभी मत्स्य पालकों को चाभी देकर रवाना किया। इस दौरान योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलेवासियों को स्वच्छ, ताजी एवं गुणवतायुक्त मछलियाँ उपलब्ध कराने के मद्देनजर यह योजना चलाई जा रही है।उनके द्वारा बताया गया कि शिकारमारी के पश्चात मछली का सेल्फ लाईफ कम हो जाता है, जिसे मोटरसाईकिल सह आईस बॉक्स की मदद से मछलियों को ताजी एवं गुणवतापूर्ण रखते हुए द्रुतगामी गति से जिलेवासियों को उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तंगत मोटर साईकिल सह आईस बॉक्स की कुल इकाई लागत 75000 रूपया निर्धारित है, जिसमें अन्य वर्ग को इकाई लागत का 40 प्रतिशत एवं महिला वर्ग तथा अनुसूचित जाति के मत्स्य कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदानित दर पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा।   इस दौरान जिला पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से अधिक से अधिक मत्स्य पालक जुड़े एवं इसका लाभ उठायें। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।

पारसी थाने की पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

कलेर,अरवल। एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर शराब कारोबारी के विरूद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत पारसी थाने की पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।   गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजेंद्र कुमार परासी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा निवासी के रूप में की गई हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विजेंद्र कुमार को उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में कड़ा संदेश गया है तथा उनके मन में भय व्याप्त हो गया है। थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसती रहेगी।

जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार (नैदानिक स्थापन), अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में नैदानिक स्थापन अन्तर्गत जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लिनीक तथा नर्सिंग होम संचालन हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त तथा सिविल सर्जन-सह-असैनिक शल्य चिकित्सक को निदेशित किया गया कि प्राप्त आवेदनों की अर्हता को जाँचते हुए यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि इसका शीघ्रता से निष्पादन किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को विभागीय मापदंडों के अनुसार जाँच करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन के साथ अन्य उपस्थित रहे।

एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान के तहत कलेर में वृक्षारोपण

कलेर,अरवल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान के तहत कलेर में वृक्षारोपण किया गया। आरएसएस के जिला प्रचारक सौरभ कुमार एवं भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष द्वारा एक पेड़ लगाकर किया गया। तत्पश्चात बारी-बारी से लोगों ने वृक्ष लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।   मौके पर जिला प्रचारक ने कहा कि धरती पर पैदा होने वाले हर एक वनस्पति औषधि है, वृक्ष है तो जल है और जल है तभी धरती पर जीवन है। इस अभियान के तहत सभी लोगों को कम से कम एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को खुशहाली मिल सके। वहीं जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में करोड़ों की तादात में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है।     आप सबों से आह्वान करता हूं कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। मां के नाम का पेड़ लगाना पर्यावरण की रक्षा का एक सुंदर तरीका है। यह न केवल धरती को हरा-भरा बनाता है बल्कि हमारी माता के प्रति प्रेम और सम्मान को भी दर्शाता है। हर पेड़ जो हम अपनी मां के नाम पर लगाते हैं वह हमारे पर्यावरण का प्रहरी बन जाता है। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कलेर मंडल अध्यक्ष विशाल कुमार, इंदल कुमार, अमन कुमार, बिट्टू कुमार,हरि ओम सहित दर्जनों स्कूली बच्चे शामिल थे।