Bakwas News

विशेष समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अरवल।  पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनवी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 31अगस्त को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी एवं मद्यनिषेध के मामलें में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि अरवल थाना से छह (वारंटी -06) कलेर थाना से एक(मद्यनिषेध के मामलें में-01 गिरफ्तार किया गया है।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पद पर राजीव निर्विरोध निर्वाचित

अरवल । जिले के बालिका हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव निर्विरोध तरीके से संपन्न हुआ | इस चुनाव में कुल 10 पदों के लिए निर्विरोध तरीके से सांगठनिक चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर अनुज कुमार राज्य पर्यवेक्षक हजारी सिंह के नेतृत्व में सचिव पद पर निर्विरोध तरीके से राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह वालिदाद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को चुनाव किया गया। जिले के 73 हाई स्कूल के सभी शिक्षकों के द्वारा 57 प्रखंड स्तरीय चयनित शिक्षकों ने इस चुनाव में भाग लिया।   अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अरविंद कुमार, उपाध्यक् यमुना प्रसाद, लालबाबू सिंह, संयुक्त सचिव विजय कुमार मो मोइनुद्दीन,संतोष कुमार ,अरुण कुमार प्रभाकर कुमार ,इकबाल अहमद ,कोषाध्यक्ष संयोग कुमार मूल्यांकन परिषद मनीष कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रमंडल कार्य समिति राकेश कुमार गुप्ता, बृज किशोर कुमार सिंह, राज्य कार्य समिति मनोज कुमार को निर्विरोध तरीके से चुनाव कर लिया गया।

जातीय जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

अरवल। देशभर में जातिगत जनगणना की माँग तथा महागठबंधन सरकार के 𝟏𝟕 महीनों के तेजस्वी यादव के सेवाकाल में बढ़ायी गयी 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने की माँग को लेकर 𝐍𝐃𝐀 सरकार के विरुद्ध भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के समीप राष्ट्रीय जनता दल अरवल के द्वारा एकदिवसीय धरना राजद जिलाध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में किया गया।   इस मौके पर दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान, युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, संजय यादव ,अभय यादव ,विकास कुमार, सोनू के अलावे सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विहार विधानसभा व पूर्व उप मुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव ने अपने शासनकाल में पूरे बिहार में पिछड़ों, अतिपिछड़ो, शोषित एवं वंचित समाज कि वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए जातिगत जनगणना करवाया था, ताकि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछड़ों, अतिपिछड़ो, शोषित एवं वंचित समाज के लोगो को उनकी संख्या के अनुसार आरक्षण का लाभ उन्हे मिल सके।

भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

अरवल। जिले के बैदराबाद गाँव पहुंच कर जेपी वर्मा के चाची के देहांत सुचना सुनकर भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर ईं संजय कुमार मृतक के परिजन से मिलकर संतावना दिया |   उन्होंने बताया कि जेपी वर्मा जी बहुत ही नेक और इंसान व्यक्ति है, उनके चाची जी के मृत्यु हो जाने से काफी मैं दुखद हूं| इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सकेत शर्मा उर्फ टुटु शर्मा, रविकांत कुमार, सुजीत शर्मा उर्फ गबुदन के अलावे अनेकों लोग मौजूद थे|

कुसुम्हरा पंचायत में किया गया ग्राम पंचायत प्लानिंग और फैसिलेशन टीम का गठन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुमहारा में मुखिया रेखा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत भवन पर एक बैठक की गई। जिसमें ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। बैठक में पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के ऊपर भी चर्चा की गई। पिरामल के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार ने स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की। पंचायत स्तर पर मातृ मृत्यु को कैसे कम किया जा सकता है और इसमें पंचायत की क्या भूमिका होगी इसके ऊपर भी बात की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्था के दौरान चार प्रकार की जांच होना सुनिश्चित हो। गांव में टीकाकरण के दिन पंचायत लेवल के जो लोग हैं वह देखेंगे और जरूरत पड़ने पर सहयोग भी देंगे। पंचायत स्तर पर सभी बच्चों का नामांकन स्कूल में हो इस पर भी चर्चा की गई। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्गत डॉक्टर टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में बच्चों का स्कैनिंग की जाती है और विशेष बीमार बच्चों को जरूरत पड़ने पर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था दी जाती है। साथ ही आगामी महीने चलने वाली योजनाओं परिवार नियोजन और पल्स पोलियो अभियान के ऊपर विस्तार पूर्वक बताया।   इसके साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाएं एवं जांच के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। बैठक के बाद मुखिया जी रेखा सिंह के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए तत्काल ही 6 डस्टबिन सेंटर को भेजा गया और आश्वासन दिया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के चार दिवारी का काम जल्द ही कर दिया जाएगा। मौके पर मुखिया रेखा सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, सरपंच, सहायता समूह के सदस्य, स्कूल के शिक्षक, आशा आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

काम पर उपस्थित रहकर कर्मियों ने दिया धरना

बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शनिवार को एएस कालेज परिसर बिक्रमगंज में शिक्षकेतर कर्मियों ने काम पर उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु धरना दिया। धरना स्थल पर एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए संघ नेताओं ने कहा कि कई समस्याओं जैसे वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा वेतन कटौती, समय से वेतन भुगतान नहीं होना,15 20 वर्षों पहले प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों की प्रोन्नति को राज्य सरकार द्वारा आज नहीं मानना, वर्षों से लंबित प्रोन्नति के मामले को टालने का काम करते रहना, सत्यापन कोषांग द्वारा एक निजी एजेंसी से काम लेकर मनमानी तरीके से वेतन कर देना आदि को लेकर कई बार विश्विद्यालय मुख्यालय और राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन किए गए हैं।   इधर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट समीक्षा के नाम पर दो माह तीन माह तक वेतन भुगतान नहीं करने की नई परम्परा की शुरुआत की गई है। महँगाई भत्ता एक साल बाद देना तो सरकारी आदत बन गई है। 50 प्रतिशत के जगह अभी भी कर्मियों को 42 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिल रहा है। विलंब से वेतन भुगतान की तरह पेंशन भुगतान में भी दो दो माह विलंब हो रहा है। इसके कारण पेंशन पर जिंदा रहने वाला परिवार भुखमरी का शिकार हैं। पैसे के अभाव में बुजुर्ग पेंशन धारी अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। कई अन्य समस्याएं है जिनका समाधान वर्षों से लंबित है। कर्मी इसके बावजूद अपना काम करते हैं और सरकार और विश्विद्यालय की गलत नीति से तंग आकर जब हड़ताल धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होते हैं तो उन पर कानून का डंडा चलाने की कारवाई की जाती। आखिर अपनी समस्याओं का समाधान हेतु कर्मचारियों के पास और क्या रास्ता है। धरना में संघ के उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सचिव अक्षय कुमार प्यारे, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, सरफराज अहमद, मदन प्रसाद वैश्य, हरेंद्र सिंह, कुमार दिनेश, आरज़ू खान, दीपक कुमार, अजय गुप्ता, सतेश्वर, राम कृष्णा प्रसाद, रामचंद्र सिंह धर्मशीला देवी सहित तमाम कर्मी शामिल हुए।

निर्देश की धज्जियां उड़ा रही है डीएम – महानंद

अरवल। विधायक महानंद सिंह ने डीएम द्वारा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के उद्घाटन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि डीएम सरकार के निर्देश की अवहेलना कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री की भी इस मामले में उपेक्षा की गई। भाजपा के कोई दबंग मंत्री होते तो डीएम शायद ऐसा कदम नहीं उठा पातीं।   विधायक ने कहा कि सरकार के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने एक पत्र जारी किया है कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या उनकी पत्नी विकास योजनाओं का उद्घाटन नहीं करेंगे एवं किसी शिलापट पर अपना नाम अंकित नहीं करेंगे। यदि आवश्यकता हुई तो उसे क्षेत्र के मंत्री या सांसद या क्षेत्रीय विधायक या क्षेत्रीय पार्षद शिलापट रखेंगे या उद्घाटन करेंगे। यदि कोई बड़ी योजना हुई तो अनुरोध प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री शिलापट रखेंगे या उद्घाटन करेंगे। लेकिन, अरवल में विकास योजनाओं का शिलापट यहां के डीएम द्वारा लगाया जा रहा है और उद्घाटन किया जा रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है।

दिल्ली में फेसबुक पर हुआ प्यार, अरवल में रचाई शादी

अरवल । दिल्ली में फेसबुक पर हुआ प्यार, अरवल में रचाई शादी | वही मामला अरवल जिले में देखने को मिला जहां फेसबुक के जरिए एक लड़का और लड़की को एक दूसरे से प्यार होता है और प्यार का परवान इतना चढ़ जाता है कि दोनों ने चुप-चुप कर मिलने के बजाय एक दूसरे से शादी करना मुनासिब समझा और जैसे ही इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को लगी और शादी तक पहुंची और अंत मे पुलिस ने दोनो को शादी रचा दी। दो वर्षों में प्यार परवान चढ़ा और गुरुवार को मामला सिविल कोर्ट में पहुंचा।   जहां शादी रचाने के बाद लड़का पक्ष के लोग लड़की को ले जाने से इनकार करने लगे। लड़की पक्ष लोगों ने डायल 112 को सूचना दी सुचना के उपरांत डायल 112 टीम अहियापुर मंदिर में पहुचकर लडका लड़की को शादी करवाया |तय तिथि को वधु पक्ष दुल्हन को लेकर निर्धारित स्थान अरवल कोर्ट में पहुंचे।महिला थाने की पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बूझकर वापस लड़की को ससुराल पहुंचाया। अरवल जिले के कुर्था थाना के नरही गांव निवासी लड़की ज्योति कुमारी, वही लड़का भोजपुर जिले के पीरो गांव निवासी उत्तम कुमार के रूप में पहचान किया गया है|

पंचायत स्तरीय प्लानिंग एवं फैसलेशन टीम का किया गया गठन

बिक्रमगंज प्रखंड ग्राम पंचायत घोसिया कला में पंचायत भवन पर मुखिया मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसलेशन टीम का गठन किया गया। जिसमें पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम लीडर कुश कुमार द्वारा बताया गया कि अभी फाइलेरिया प्रोग्राम सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी लोगों को यह दवा खाना है। कोई भी आदमी इस दवा को खाने से वंचित न रहे इसके ऊपर चर्चा की गई। साथ ही पंचायत में जितने भी गर्भवती माताएं हैं एवं बच्चे हैं आशा के द्वारा उनका लाइन लिस्टिंग किया जाए। समय से उन सभी का टीकाकरण होना सुनिश्चित हो। इसमें आशा एनम और वार्ड के सदस्य का सहयोग दिया जा सकता है। पंचायत को एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए सरकार के द्वारा जो आयरन की गोली दी जा रही हैं, यह सुनिश्चित हो कि सभी गर्भवती उनको खाएं। जिस की मृत्यु दर में कहीं ना कहीं कमी लाई जा सकती है। पंचायत स्तर पर जितने भी बच्चे हैं उन सभी का सौ प्रतिशत स्कूल में नामांकन होना सुनिश्चित हो।   प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है। वहां पर सभी प्रकार की दवाएं और जांच की सुविधा है। जिसका लाभ गांव के लोग ले सकते हैं। आंगनबाड़ी दीदी के द्वारा गांव में अति कुपोषित बच्चों का पहचान किया जाए और समय से उनको एनआरसी भेजा जाए। जिसके लिए जो भी सहयोग की जरूरत होगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूरा किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य, शिक्षक, पंचायत सचिव, जीविका के सदस्य, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, पिरमल फाउंडेशन के कुश कुमार, एएनएम संजू कुमारी, आशा आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से 927 लीटर विदेशी शराब बरामद

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान एक पिकअप वाहन जिसका नंबर बी 01 जी के 2393 को जांच के लिए रोका गया जांच के दौरान उक्त वाहन से 103 कार्टून में 927 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया पिकअप चालक जितेंद्र कुमार एवं उपचालक रितिक रोशन कुमार दोनों हाजीपुर वैशाली के रहने वाले हैं जिन्हें बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 30 ए के तहत गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछे जाने पर बताया गया कि यह शराब की खेप हरियाणा से लोड किया गया था जो बनारस होते हुए।   कैमूर औरंगाबाद से के रास्ते वैशाली ले जाया जा रहा था अधीक्षक उत्पादन में बताया कि उत्पाद टीम का नेतृत्व मोहम्मद इरशाद अंसारी अवार्ड निरीक्षक मध्य निषेध अरवल एवं सरोज सिंह प्रभारी सहायक और निरीक्षक मध् निषेध अरवल के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। जितेंद्र कुमार पिता राजदेव भगत सा भगवानपुर पकड़ी थाना लालगंज जिला वैशाली विहार, रितिक रौशन कुमार पिता शिवशंकर भगत सा भगवानपुर रत्ती थाना वैशाली जिला वैशाली, विहार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 927 लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ एक सैमसंग कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 72941 98720 को जप्त किया गया है।