Bakwas News

Bihar Hindi साहित्य सम्मेलन पटना ने काराकाट के  रचनाकारों को किया गया सम्मानित, लोगों में खुशी

बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना ने अपने 106 स्थापना दिवस समारोह एवं 43वें महाधिवेशन में काराकाट के साहित्यकारों डॉ.हरेराम सिंह को बाबा नागार्जुन सम्मान से सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ . अनिल सुलभ द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चले कि यह सम्मान जहाँ डॉ . सिंह को आलोचना व हिंदी भाषा एवं साहित्य की उन्नति में मूल्यवान सेवाओं के लिए दिया गया। बिहार के रोहतास जिले के रचनाकार लगातार कई वर्षों से लिख रहे हैं । डॉ . हरेराम सिंह आलोचना के क्षेत्र में एक विशेष पहचान हैं । हिंदी आलोचना का जनपक्ष, हिंदी आलोचना का प्रगतिशील पक्ष तथा आधुनिक हिंदी साहित्य और जन संवेदना उनकी चर्चित कृति हैं। इस अवसर पर पूर्व केन्दीय मंत्री पद्म भूषण सीपी ठाकुर, चर्चित साहित्यकर डॉ . महेंद्र मधुकर तथा कवि बुद्धिनाथ मिश्र की भी उपस्थिति थे।

1 करोड़ 84 लाख की लागत से बने निबंधन कार्यालय भवन का मंत्री ने किया उद्घाटन

1 करोड़ 84 लाख की लागत से बना भूमि निबंधन कार्यालय बिक्रमगंज के नवनिर्मित भवन का मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने रविवार को फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके उपरांत एक सभी की गई। जिसका दिप प्रज्वलित कर मंत्री एवं मंच पर मौजूद नेता अधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पटना डिवीजन के सहायक निबंध पदाधिकारी रीवा चौधरी ने मंत्री को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया । वही स्थानीय निबंधन पदाधिकारी रवि शंकर कुमार ने दीनारा विधायक विजय मंडल एवं पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक अनीता चौधरी सहित सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने नव निर्मित भवन को भूमि क्रेता एवं विक्रेताओं के लिए लाभप्रद बताया। कहा कि पुराना भवन संसाधन विहीन था। जिसमें सभी को असुविधा का सामना करना पड़ता था। नये भवन सुविधा संपन्न है। इससे क्रेता, बिक्रेता, अधिकारी और कर्मि सभी को उचित सुविधाएं मिल सकती है। शराबबंदी का चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी से महिलाओं में काफी खुशी है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद देते हुए कहा कि 8 हजार करोड़ के राजस्व को तिलांजलि देकर बिहार में शराबबंदी कानून मुख्यमंत्री ने लागू किया था। जिससे आम जनों को राहत मिली है। शराबबंदी वापस लेने क घोषणा करने वाले का नाम लिए बिना कह कि वैसे लोग काल के गाल में नौजवान को भेजना चाहते है। क्योंकि कुछ लोग कह रहे है कि सरकार बनते शराब बिहार में चालू किया जाएगा। वहीं काला जत्था की टीम ने शराबबंदी पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। उनके प्रस्तुति से सभी विह्वल हो उठे। सभी कलाकारों को सम्मानित करते हुए मंत्री ने लोगों को कलाकारों के अभिनव से सीख लेने एवं नशा से स्वयं के साथ पड़ोसियों को भी बचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिक्रमगंज निबंधन पदाधिकारी रविशंकर कुमार तथा संचालन अवर निबंधन पदाधिकारी रोसड़ा भाष्कर ज्योति ने किया। कार्यक्रम में एडीएम चन्द्रशेखर प्रसाद सिंहआ, जेडीयू नेता जगनारायण सिंह यादव, तरारी विधानसभा प्रभारी जदयू नेत्री अरुणा देवी, पूर्व सदस्य महिला आयोग सबिता नटराजन, जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, रेशमा पटेल, बलिराम सिंह सहित कई राजनीतिक दल से जुड़े नेता, भूमि निबंधन कार्यलय बिक्रमगंज के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

वृहद जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर किया गया Seminar ( सेमिनार ) का आयोजन

आगामी 1 दिसंबर को फजलगंज, सासाराम में प्रस्तावित वृहद जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सभा में वतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विशेष सचिव (गृह) आइपीएस विकास वैभव ने कहा कि सासाराम में आयोजित वृहद जन संवाद की विधि व्यवस्था द डीपीएस विद्यालय से संचालित होगी। इसके सह निदेशक अखिलेश कुमार को बिक्रमगंज अनुमंडल की पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। विशिष्ट अतिथि के तौर कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक राहुल कुमार सिंह उपस्थित रहे।इनके अलावा अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी सिंह, अमरेंद्र सिंह, रामावतार सिंह, शिक्षाविद रामनरेश पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे। सभी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में मुख्य समन्वयक राहुल कुमार सिंह ने 1 दिसंबर के वृहद जन संवाद के उद्देश्य को सामने रखते हुए उपस्थित लोगों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। अपने संबोधन में विकास वैभव ने अपने अभियान के मूल लक्ष्य शिक्षा, समता और उद्यमिता को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस व्यापक जन अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की सोच को बदलना है। पीछे के दशकों में इस रोहतास क्षेत्र से बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। वह बंदूक के डर से नहीं बल्कि समाज की सोच बदलने से आया। रोहतासगढ़ का किला उस समय बना जब सीमित संसाधन थे, लेकिन लोगों की सोच ने एक ऐतिहासिक निर्माण को आकार दिया। कहा कि क्या हम आज कोई नया निर्माण नहीं कर सकते। अखंड भारत पर राज्य करने वाला बिहार, शून्य को देनेवाला बिहार, जातिवाद में भटककर पिछड़े राज्यों में गिना जाने लगा है। शिक्षा से सोच बदलती है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील किया कि आप अपने आस-पास के गरीब और असहायों को शिक्षित करने में सहयोग करें। राजनीति से बिहार को बदलना किसी के वश की बात नहीं। इसे समाज के प्रयास से ही बदला जा सकता है।तकनीकी समझ को गांव-गांव तक पहुंचाने की भी आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया। आज के कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न गांव और पंचायतों के लोगों ने आगामी दिसंबर माह की 1 तारीख को सासाराम में आयोजित होनेवाली वृहद जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना-अपना सुझाव दिया।

कृषि विज्ञान केंद्र Bikramganj में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आरके सोहाने निदेशक प्रसार शिक्षा कृषि विश्वविद्यालय सबौर, विशिष्ट अतिथि डॉ डी भी सिंह प्रधान वैज्ञानिक अटारी जोन फोर, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी और और वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रियाज अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र की विशेष उपलब्धि व प्रगति प्रतिवेदन एवं वार्षिक कार्य योजना 2023-24 प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, बीज तथा पौधा उत्पादन के साथ-साथ केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। साथ ही किसानों से जुड़ी समस्याओं एवं तकनीकी समाधान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर. के. सोहाने ने किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में उन्हें अवगत कराया। प्रचार शिक्षा निदेशक महोदय ने बताया कि कृषि में आधुनिकता की आवश्यकता है। इसके तहत बिहार कृषि विश्वविद्यालय विद्यालय, सबौर में कई प्रकार के दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जैसे कि मशीनों का रखरखाव एवं परिचालक, ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण इत्यादि। प्रधान वैज्ञानिक अटारी जोन फोर डॉ डी.बी. सिंह ने किसानों की समस्याओं के अनुसार कार्य योजना बनाने की सलाह दी। समय के अनुसार लोगों को ज्वार, बाजरा, मड़वा सहित अन्य फसलों का उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार ने किसानों को उचित उर्वरक डालने की सलाह दी और नैनो उर्वरकों, जैसे नैनो उड़िया और नैनो डीएपी, के उपयोग पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की बात की। इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी ने भी कार्यक्रम में आए किसानों को संबोधित किया और बदलते जलवायु परिवेश में जलवायु अनुकूल कृषि के महत्व पर जोर दिया है। उनका सुझाव है कि इस प्रकार की कृषि पद्धतियों को अपनाकर कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। इस दिशा में कृषि विज्ञान केंद्र सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है, ताकि किसानों को बेहतर मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता मिल सके। इसके बाद, घुसिया खुर्द स्थित सी बी जी प्लांट का भ्रमण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र मे एवं कृषि फार्म धनगाई का भी भ्रमण किया गया, जहाँ सभी प्रत्यक्षण इकाई का निरीक्षण किया गया और उनकी सराहना की गई। डॉ डी बी सिंह ने कहा की इन प्रत्यक्षण इकाई के माध्यम से किसान अच्छे तरीके से सीख सकते हैं।कार्यक्रम में जिला के कृषि संबंधित अधिकारियों, नाबार्ड के एलडीएम, आकाशवाणी के निदेशक, जीविका प्रबंधक, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि एवं कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के वैज्ञानिक डॉ आर के जलज, डॉ रमा कांत सिंह, डॉ रतन कुमार ,डॉ डी पी कुशवाहा, संजू कुमारी सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में जिले के कई प्रगतिशील किसान भी शामिल हुए।

Electric Bill सुधार व स्मार्ट प्रीपेड मीटर संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजन

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज के अंतर्गत सभी प्रशाखा में विद्युत विपत्र सुधार एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने के लिए उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उक्त शिविर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर क सन्दर्भ मे प्रकाश डालते हुए बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रान्ति का शिकार न हो। स्मार्ट मीटर एवं नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कैंप स्थल पर ही 11 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज आगे बताया कि कुल प्राप्त आवेदनों में प्रशाखा बिक्रमगंज में 3, दिनारा में 7, दावथ में 4, सूर्यपुरा में 9 एवं संझौली में 6 आवेदन आये। विद्युत विपत्र सुधार कैंप में ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई संझौली प्रमुदित रक्त पटेल, जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल, जेई सूर्यपुरा आनंद कुमार, जेई दावथ अर्जुन कुमार, लाइनमैन अविनाश कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान के साथ साथ मानवबल आदि उपस्थित थे।

लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के आवेदनों का 72 घंटे में होगा निष्पादन : SDM

लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का अब 72 घंटे के अंदर निष्पादन होगा। इस संबंध में एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है। जारी बयान में उन्होंने ने कहा कि लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन पूर्व में निर्धारित समय पर किया जाता रहा है। लेकिन कुछ लोग उसे कम समय में प्राप्त करने का आग्रह लेकर आ जाते है। किसी को प्रतियोगिता परीक्षा में फार्म के साथ देना होता है तो किसी की नियुक्ति होने वाली होती है। इन समस्याओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अब जाति, निवास, आय सहित किसी भी आवेदन का निष्पादन 72 घंटे के अंदर किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आवेदन जमा करने के बाद 72 घंटे के अंदर उसका स्वत: निष्पादन हो जाएगा। यदि अधिकारियों के व्यस्तता या छुट्टी आदि हो जाती है तो एक सप्ताह के अंदर निष्पादन होगा। अब किसी को किसी अधिकारी या कर्मचारी के पास नहीं जाना है। और इस संबंध में यदि कोई पैसा आदि की मांग करता है तो इसकी सीधे शिकायत मोबाइल या कार्यालय में आकर करनी है। उन्होंने अपना सरकारी मोबाइल नंबर 9473191224 भी जारी किया है।

छठ पूजा समिति काशी घाट की बैठक सम्पन्न। छठवां बार धीरज गिरी को काशी घाट का अध्यक्ष के रूप में मिली जिमेदारी, बसंत पटेल बने उपाध्यक्ष

बुधवार की संध्या में आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 13 के काशी घाट स्थित भगवान भास्कर के प्रांगण में श्री छठ पूजा समिति काशी घाट का बैठक का आयोजन किया गया, जो शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस बैठक में सर्वसम्मति से श्री छठ पूजा समिति काशी घाट के अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष धीरज गिरी, कोषाध्यक्ष रितिक कुमार उर्फ विकु कुमार व उपाध्यक्ष बसंत पटेल उर्फ बसंत चौधरी को मनोनीत किया गया। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व वार्ड पार्षद राजा जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पटेल ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह राम विनय पटेल (पटेल सर) व पूर्व सभापित प्रत्याशी घनश्याम कुमार ने काशी घाट के सदस्यों की काफी सराहना करते हुए कहा कि छठ पूजा समिति काशी घाट के सदस्य पूरी ईमानदारी के साथ अपना जिम्मेवारी समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। इस कड़ाके की ठंड में छठ व्रतियों की सुरक्षा का पूर्ण रूप से ख्याल रखते हुए गोताखोर के रूप में अपनी भूमिका निभाते है। इतने कर्तव्यनिष्ठ कमिटी के सदस्य शायद हीं कहीं देखने को मिलेगा, जो काबिले तारीफ है। बैठक में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपनी बातों को कमिटी के समक्ष रखा। इस दौरान काशी घाट की अच्छी तरह से साफ-सफाई के साथ-साथ रौशनी की पर्याप्त मात्रा में ब्यवस्था करने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। काव नदी में छठ व्रतियों के द्वारा स्नान करने व अर्ध्य देते वक्त काव नदी में किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित नही हो इसका पूर्ण ध्यान रखना होगा। शांतिपूर्ण माहौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सम्पन्न कराने के लिए अपील किया गया। किसी भी परिस्थिति में काशी घाट पर आए हुए छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नही करना पड़े इसका जिम्मेवारी पूर्वक ध्यान रखना होगा। वक्ताओं के द्वारा भगवान भास्कर का प्राण प्रतिष्ठा करने पर भी चर्चा व विचार विमर्श किया गया। मौके पर पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूर्व उप चेयरमैन विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह, राजकुमार सिंह, अविनाश वर्मा, रितिक कुमार उर्फ विकु, विवेक सिंह, उप कोषाध्यक्ष मोनू पटेल, सचिव रंजन गिरी, उप सचिव मंतोष यादव, एंकर सोनु ठाकुर, मेला प्रभारी अमित गिरी, मुन्ना गिरी, भरत गिरी, लक्ष्मण गिरी, पिन्टु रवानी, गोपाल कुमार, आशुतोष कुमार, अतुल कुमार, बिटू पटेल, किशु गिरी, सुमित मिश्रा के अलावे अन्य सदस्य व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर किया गया वस्त्र का वितरण।

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, गणमान्य लोगों हुए शामिल अंजनी कुमार अरवल अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत  उसरी में डीह निवासी स्वर्गीय रामाधार शर्मा एवं प्रतिमा देवी का श्राद्ध कर्म में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गरीबों के बीच वस्त्र वितरीत किए गये । इस श्रंद्धाजलि सभा मे सबसे पहले दिवंगत रामाधार शर्मा एवं प्रतिमा देवी के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन मरण एक शाश्वत सत्य है लोग अपनी इच्छा से जीवन व्यतीत करते हैं लेकिन परमात्मा की इच्छा से अपने कर्मों से समाज में याद किए जाते हैं। जीवन के समय ही मनुष्य की मृत्यु की तिथि निर्धारित कर दी जाती हैं स्वर्गीय रामाधार शर्मा जीवन भर गरीबों के लिए उनके कल्याण के लिए काम किया इतना ही नहीं धर्म के प्रचार में भी वह हमेशा समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। समाज के सभी वर्गों की पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रेरित करते थे तथा उनकी आर्थिक मदद भी किया करते वे ।पर्यावरण के रक्षा के लिए वे बर्षो पूर्व में चिंतित रहते थे ।पेड़ लगाने में तत्पर होकर वे लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते थे । इस अवसर पर सैकड़ों गरीब गुरबे लोगों के बीच वस्त्र भी वितरीत किए गए। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा भरत शर्मा, भाकपा माले के त्रिभुवन शर्मा समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Computer Science में बिहार टापर को वैश्य समाज ने किया सम्मानित – Duplicate – [#52714]

रोहतास जिले की बिक्रमगंज प्रखंड के अंतर्गत घुसिया खुर्द गांव की छात्रा विद्या भारती को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा बिहार सरकार शाखा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सत्र 2021-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य समाज के अधिकारी एवं पदाधिकारी ने उन्हे उपहार देकर सम्मानित किया तथा इसी तरह का प्रतिभावान बने रहने का आशीर्वाद भी दिया। तत्पश्चात उनके माता एवं पिता को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य समाज के अध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सनातन गुप्ता, बिक्रमगंज नगर परिषद के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवीन चंद्र शाह, पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी, रणविजय चौधरी, मनोज शाह, मुन्ना शर्मा, गोधन शर्मा, मनोज शाह, दसई शर्मा, महेंद्र चौधरी, शिक्षक श्याम सुंदर चौधरी, श्रीभगवान पासवान, त्रिवेणी पासवान सहित कई लोगों ने गांव का नाम रौशन करने पर मिठाई खिलाकर उसे बहुत सारी बधाइयां दी।