Bakwas News

Bihar Hindi साहित्य सम्मेलन पटना ने काराकाट के  रचनाकारों को किया गया सम्मानित, लोगों में खुशी

काराकाट में कार्यक्रम

बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना ने अपने 106 स्थापना दिवस समारोह एवं 43वें महाधिवेशन में काराकाट के साहित्यकारों डॉ.हरेराम सिंह को बाबा नागार्जुन सम्मान से सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ . अनिल सुलभ द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चले कि यह सम्मान जहाँ डॉ . सिंह को आलोचना व हिंदी भाषा एवं साहित्य की उन्नति में मूल्यवान सेवाओं के लिए दिया गया। बिहार के रोहतास जिले के रचनाकार लगातार कई वर्षों से लिख रहे हैं । डॉ . हरेराम सिंह आलोचना के क्षेत्र में एक विशेष पहचान हैं । हिंदी आलोचना का जनपक्ष, हिंदी आलोचना का प्रगतिशील पक्ष तथा आधुनिक हिंदी साहित्य और जन संवेदना उनकी चर्चित कृति हैं। इस अवसर पर पूर्व केन्दीय मंत्री पद्म भूषण सीपी ठाकुर, चर्चित साहित्यकर डॉ . महेंद्र मधुकर तथा कवि बुद्धिनाथ मिश्र की भी उपस्थिति थे।

Leave a Comment