Bakwas News

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से ही होता है जीवन का कल्याण : देवकीनंदन

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राजपुर प्रखंड क्षेत्र के तरांव गांव में महाकाली व भोलेशंकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा के दौरान देवकीनंदन शास्त्री जी महाराज ने भागवत कथा के महात्म्य का सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया । इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने कथा का श्रवण किया । कथा की शुरुआत दीप प्रज्जवलन, भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई ।   देवकीनंदन शास्त्री जी महाराज ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि वेद व्यास जी महाराज ने श्रीमद्भगवत कथा में लिखा है जिसके करोड़ों-करोड़ों जन्मों के पुण्य एकत्रित हो जाते है वो व्यक्ति भागवत कथा सुनता है । उन्होंने कहा कि आप जिस मनोरथ के साथ श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करेंगे आपके उस मनोरथ की सिद्धि होगी आप अगर निर्धन है धन की इच्छा लेकर सुनेंगे तो धनवान होंगे । रोगी है निरोगी काया की इच्छा लेकर अगर कथा सुनेंगे तो निरोगी काया प्राप्त होगी । कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है ।   व्यास जी ने जब इस भगवत प्राप्ति का ग्रंथ लिखा, तब भागवत नाम दिया गया । बाद में इसे श्रीमद् भागवत नाम दिया गया । इस श्रीमद् शब्द के पीछे एक बड़ा मर्म छुपा हुआ है श्री यानी जब धन का अहंकार हो जाए तो भागवत सुन लो, अहंकार दूर हो जाएगा । व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है । इसलिए अच्छे कर्म करो ।   भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भागवत की कथा सुनो । केवल सुनो ही नहीं बल्कि भागवत की मानों भी । सच्चा हिदू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने, गीता की सुनो और उसकी मानों भी, माता- पिता, गुरु की सुनो तो उनकी मानो भी तो आपके कर्म श्रेष्ठ होंगे और जब कर्म श्रेष्ठ होंगे तो आप को संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पायेगी । मौके पर हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित थे ।

श्रम ही मानव सभ्यता की बुनियाद है : प्रकाश आनन्द

बिक्रमगंज। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिक्रमगंज में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने किया कार्यक्रम का आयोजन। शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल में आज छात्र-छात्राओं ने श्रमिक दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर बड़े ही उत्साह से मनाया। दैनिक स्कूली जीवन में कार्यरत सहायकों के प्रति सम्मान प्रगट करने हेतु संत शिवनाथ ग्लोबल स्कूल परिवार ने एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजित किया।   सभा का प्रारम्भ अपने सहायकों के प्रति छात्र-छात्राओं द्वारा अपने उदगार व्यक्त करने हेतु भाषण से हुआ।सभा का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत श्रम की गरिमा और महत्व को रेखांकित करने वाली लघु नाटिका रही। छात्र-छात्राओं द्वारा ‘कल गया तो क्या हुआ आज हमारे पास है’ गीति नाटिका भी प्रस्तुत की गई। सभा के अंत में विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने विद्यालय के सहायक-सहायिका कर्मियों को मिष्ठान और उपहार प्रदान कर अपना सम्मान व्यक्त किया।   इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने कहा कि अत्यंत हर्ष की बात है कि आज बदलते परिवेश और नए दौर में श्रम और श्रमिकों को सम्मान मिलना शुरू हुआ है। प्राचीन काल में हमारे समाज में श्रम व श्रमिकों का सम्मान था।परंतु मध्यकाल आते-आते समाज में श्रम से इतर लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ती गई और श्रम को हेय दृष्टि से देखा जाने लगा अर्थात मानसिक श्रम की तुलना में शारीरिक श्रम को नगण्य माना गया।अब मानसिक श्रम के साथ-साथ शारीरिक श्रम की भी गरिमा बढ़ रही है। श्रम ही मानव सभ्यता की बुनियाद है।बिना श्रम के सभ्यता के विकास की परिकल्पना की ही नहीं जा सकती।   प्राची, अमृत, अंकुर, विराट, निखिल, निरुराम, अनुप्रिया, स्वेता, ओजस्वी आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्राचार्या सुखविंदर कौर ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने ‘कुकिंग विदाउट फायर’एक्टिविटी भी किया, जिसमें बिना आग जलाए पोषक तत्वों से परिपूर्ण भोजन बनाना सीखा।

बिक्रमगंज के छात्र को जेईई मेंस में मिला 99.97 प्रतिशत अंक

बिक्रमगंज शहर के आनंद नगर निवासी हाकिम चंद गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार आर्या को जेईई मेंस में 99.978055 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। जेईई मेंस में उसका सीआरएल रैंक 3588 और कैटेगरी रैंक ओबीसी में 689 है।   प्रिंस की मां काश्मीरा गुप्ता भोजपुर जिला में कृषि विभाग में संविदा पर सोशल मोबलाइजर हैं जबकि पिता कपड़े का व्यवसाय करते हैं। प्रिंस की मां ने बताया कि प्रिंस बचपन से ही मेधावी था। वह प्रारंभिक शिक्षा बिक्रमगंज से ही प्राप्त किया था उसके बाद सीएचएस वाराणसी में चयन हो गया। दसवीं में उसे 96 प्रतिशत अंक मिले थे। उसने आईआईटी की तैयारी कोटा से किया और फिलहाल वह जेईई एडवांस की तैयारी में जुटा है।   प्रिंस का छोटा भाई प्रतीक कुमार आर्य पटना में मेडिकल की तैयारी कर रहा है। प्रिंस का जेईई मेंस में अच्छा पर्सेंटाइल आने से उनके घर में खुशी का माहौल है।

NEET पास कर शिक्षक का बेटा अंकित बना लेफ्टिनेंट, Kutumba के तमसी में ख़ुशी की लहर

कुटुंबा प्रखंड के तमसी गांव निवासी शिक्षक जय कुमार सिंह का बेटा डॉ. अंकित सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। आर्म्ड मेडिकल कॉलेज पुणे में पासिंग आउट परेड के बाद अंकित को सेना के अधिकारियों ने बैच लगाकर लेफ्टिनेंट बनाया। इस अवसर पर अंकित के माता-पिता व परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, अंकित सिंह  ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त किया और यहीं पर वह सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। अंकित के पिता जय कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित लार्ड बुद्धा स्कूल से 12 की शिक्षा हासिल करने के बाद अंकित का चयन नीट के लिए हो गया था। पहली परीक्षा में ही उसने सफलता प्राप्त कर ली थी।  सेना के अधिकारियों ने जब अंकित को लेफ्टिनेंट का बैच लगाया, तो उनके माता- पिता और अन्य स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। पासिंग आउट परेड के दौरान परिवार के लोगों ने उसे शाबासी दी। डॉ. अंकित ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। अंकित ने कहा कि नीट की पढ़ाई करने के बावजूद उनमें देश की सेवा करने का जुनून था। उनकी इच्छा थी कि सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। यह इच्छा पूरी हो गई। अंकित ने कहा कि धैर्य और लगन के साथ कड़ी मेहनत कर के हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अंकित की सफलता पर उसके गांव वालों को गर्व है। ग्रामीण अपने बच्चों को अंकित का उदाहरण देकर उसके जैसा बनने की सलाह दे रहे हैं। अंकित की मां अल्पना सिंह, चाचा लाल सिंह, भाई प्रकाश रजनीश, अंजनी सिंह, विकास सिंह और बहन गुड़िया सिंह समेत सभी स्वजन अंकित की सफलता से बहुत खुश हैं। बता दें कि पिता माध्यमिक उच्च विद्यालय साया में पदस्थापित हैं। शिक्षक नेता अशोक पांडेय ने अंकित की सफलता पर बधाई दी है। #Aurangabad# #News# #Ankit# #Neet#  #Passout#

डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया मे Damandeep Singh ने Traffic Tail को गति दे हासिल की कामयाबी

SPECIAL correspondent Pritee की कलम से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के Damandeep Singh ने बेहद कम उम्र में ये साबित कर दिया कि सफलता में उम्र कोई मायने नहीं रखता है। रोज़गार पाने के लिए एक ओर लाखों युवक जूझ रहे होते हैं, वहां Damandeep Singh ने अपनी खुद की कंपनी स्थापित की बल्कि उसे एक बड़े मुकाम पर भी पहुँचाया। उन्होंने ये साबित करके दिखा दिया है कि कैसे एक इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाला डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनर एक कामयाब कंपनी का फाउंडर भी हो सकता है। साल 2019 में उन्होंने खुद की कंपनी Traffic Tail बनाई और इससे हजारों युवा स्टार्टअप फाउंडर्स को एक दिशा देने का साधन बनाया। शुरुआत में उनकी Traffic Tail में मात्र 3 लोग थे लेकिन आज उनकी कंपनी के हर डिपार्टमेंट को हैंडल कर रहे लोगों में पचास से भी अधिक लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। कम उम्र में सफलता हासिल करने का राज  25 से 30 साल के युवा से पूछोगे कि करियर में क्या करना चाहते हैं तो जवाब मिलेगा सरकारी नौकरी या कोई कहेगा कि उसे इंजीनियर बनना है या डॉक्टर बनना है। उत्तर प्रदेश के Damandeep Singh ने लोगों कि मामूली सोच को गलत साबित करते हुए अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया और अनेकों युवाओं को इसमें रोज़गार भी दिया जो अपने करियर को लेकर परेशान थे और कुछ सीखना चाहते थे। मौजूदा हालात में कंपनी में 50 से अधिक लोग अलग अलग डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं ताकि उनके तमाम ग्राहकों को बेहतर सर्विस मिल सके। Damandeep Singh  दमनदीप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के हैं। उत्तर प्रदेश से ही इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के TechStack इंस्टिट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग कोच के रूप में की थी। जहाँ उन्होंने हजारों युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में अव्वल बनाया। उनके विद्यार्थी Hubspot ,TCS , Accenture , IBM जैसी कंपनियों में काम कर रहे हैं। उनके बहुत से विद्यार्थी उन्हीं की तरह खुद का बिज़नेस चला रहे हैं। Damandeep ने Traffic Tail की शुरुआत कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में की थी। देखा कि लोग अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में असमर्थ हैं और मीडिया भी तकनीक में इतना पीछे है कि आम जन की जरूरते सरकार तक नहीं पहुंचा पा रही। ऐसे में Damandeep को ख्याल आया की डिजिटल मार्केटिंग स्किल को कुछ बेहतर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और बिज़नेस शुरू करने के सपने को भी नई दिशा दे सकते हैं। फौरी तौर पर विद्यार्थियों के साथ मिलकर Traffic Tail की शुरुआत की। शुरूआत Damandeep ने वेबसाइट डेवलपमेंट सर्विस से की। लेकिन कुछ ही सालों में बिज़नेस को 360 डिग्री सॉल्यूशन तक पहुँचाया। सोशल मीडिया मार्केटिंग , SEO , ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग , कंटेंट मार्केटिंग इत्यादि सर्विस पर फोकस किया। Damandeep की कंपनी डिजिटल मार्केटिंग की हर सुविधा देती है। Business ग्रोथ में Damandeep की तकनीकी दमनदीप कहते हैं कि उन्हें हमेशा मदद मिलती रही है। हालाँकि Traffic Tail को इस मुकाम तक पहुँचने में टीम का बेहतर योगदान मानते हैं। कहते हैं कि कुछ ऐसे साथी मिले जिन्होंने उनके साथ बिज़नेस को आगे ले जाने में दिन-रात काम किया। दमनदीप के अनुसार प्रोजेक्ट लाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सिर्फ प्रोजेक्ट पर दाव खेलते हैं। Damandeep ने डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय फाउंडर और डिजिटल मार्केटिंग कोच के रूप में विख्यात है। उन्होंने कुछ समय पहले ही 7k Network एवं Traffic Tail Startups की भी स्थापना की है जो क्रमशः पत्रकारों और लघु उद्मियों के लिए ही काम करता है। उनका कहना है कि लगातार लोगों को बिज़नेस को ऑनलाइन लाने में मदद करते हुए गुजारना चाहते हैं।

उर्स पाक के मौके पर बिक्रमगंज में हुआ कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन

बिक्रमगंज बिस्कोमान परिसर में स्थित पड़ाव शहीद बाबा के मजार पर उर्स पाक के मौके पर कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम बिक्रमगंज उपेन्द्र कुमार पाल ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया। कुरानख्वानी से उर्स की शुरुआत हुई और कुल शरीफ से उर्स का समापन हुआ। उर्स में नगर व क्षेत्र के हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की। रात भर कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।   जिसमें उत्तर प्रदेश के बनारस के मशहूर कव्वाल महताब भारती व मुजफ्फरपुर के कव्वाला शव्वा ने अपने बेहतरीन कलाम सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात भर चले कव्वाली प्रोग्राम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नगमा प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके एसडीएम ने चैन-खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी। लोगों से सोहार्द और भाई-चारा बनाकर समाज मेंअमन -चैन कायम रखने की अपील लोगों से की।   मौके पर नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति रबनवाज खान उर्फ राजू, राजद के प्रदेश महासचिव डा श्रीनिवास सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नंदीजी सिंह, मनोरंजन सिंह, मेराजुद्दीन खान, असलम खां, आलिम कुरैशी, अनवर फारूकी, सिंनू खां, अयूब खां, मोइनुद्दीन सहित कई गणमान्य और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, शराब बेचने की सूचना पर कार्रवाई के लिए गई थी उत्पाद विभाग की पुलिस

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना में गुरुवार की रात शराब बेचने की सूचना पर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग की टीम अपने पुलिस बल के साथ चिन्हित स्थल यादव टोला एवं हरिजन टोला पर पहुंच शराब बरामदगी व कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों के पकड़ें जाने पर लगभग पचास की संख्या में लाठी डंडे से उत्पाद विभाग के टीम पर हमला कर दिया तथा गिरफ्तार धंधेबाजों को छुड़ा ले गए। बरामद शराब भी ले भागे।   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी करने के दौरान उक्त गांव के ही रहने वाले संजय कुमार यादव समेत एक अन्य कारोबारी अपने हाथों में शराब की बोतल को लेकर लहरा रहे थे, तो उक्त क्रम में ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान उपद्रवियों ने ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे से उत्पाद विभाग की टीम एवं पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया। जिस क्रम में उत्पाद विभाग की एक महिला सब इंस्पेक्टर जूही राज, एएसआई रंजीत कुमार सिंह, महिला सिपाही तूलिका कुमारी एवं होमगार्ड के सिपाही सुमीर कुमार जख्मी हो गए।   अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के दौरान सब इंस्पेक्टर जूही राज को सिर एवं एएसआई रंजीत कुमार सिंह को हाथ में चोटे आई हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि महिला सिपाही तूलिका कुमारी एवं होमगार्ड के सिपाही सुमीर कुमार को भी आंशिक चोटें आई है। जिनका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम में उपद्रवियों के द्वारा 3 गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।   छापेमारी के दौरान उक्त गांव के ही रहने वाले रामाशीष राम के पुत्र संतोष राम, गोवर्धन राम के पुत्र मनोज कुमार प्रजापति, स्वर्गीय लथेरी राम के पुत्र देव कुमार राम एवं संतोष राम के पुत्र बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रक्रिया चल रही थी।

प्रारंभिक शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बिक्रमगंज के शिक्षकों ने बिक्रमगंज में स्थित आवास पर पहुंच कर काराकाट विधायक अरूण कुमार को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें विद्यालय अध्यापक ( नियुक्ति, स्थानान्तरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवांश नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए, बिना किसी परीक्षा के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना, सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना। शिक्षक के मृत्युपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ देते हुए शिक्षक पद पर नियुक्ति करना सहित विभिन्न मांगों को सदन में उठाने की मांग की गई है।   मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजिव कुमार दुबे, सचिव रूपेश कुमार, विश्वजीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, संतोष ठाकुर, नरेन्द्र सिंह, विष्णुदयाल राम, रामचंद्र राम, सुनिल सिह, अशोक सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

बाइक की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत

गोरखपुर जिले में अलग-अलग जगहों पर चार बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में महिला समेत दो की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार छह लोग घायल हो गए। इसमें एक युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट लगने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया है। अन्य का उपचार सीएचसी व सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था। हरपुर बुदहट संवाददाता के अुनसार मदरिया के रहने वाले पिंटू किसी कार्य से बाइक से रानीडीह जा रहे थे। सोनबरसा-रानीडीह मार्ग पर सामने से आ रहे बाइक सवार रानीडीह निवासी सचिन से आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। हेलमेट नहीं लगाने के चलते उनके सिर में भी गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों के सहयोग से स्वजन जिला अस्पताल ले गए। वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डाक्टर ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। सचिन को स्वजन डॉक्टर की सलाह पर पीजीआइ लखनऊ लेकर चले गये। कैंपियरगंज संवाददाता के अुनसार क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी उर्मिला देवी उपचार कराकर दो बेटों अखिलेश व नितेश के साथ बाइक से घर जा रही थी। खड़खड़िया मार्ग पर सोनौरा गांव के समीप सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार संतकबीरनगर जिले के मेहदावल के साड़े गांव निवासी जितेन्द्र, अरविंद व चिकनी निवासी इजहार से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर तेज होने के कारण मौके पर ही उर्मीला की मृत्यु हो गई। दोनों बेटों समेत दूसरे बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें नितेश की हालत गंभीर है।

दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में दो की मौत, तीन जख्मी, जख्मी में एक की हालत गंभीर

बिक्रमगंज – डुमरांव मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बसगीतिया गांव पास दो बाइक के आमने सामने की जोर की टक्कर हुआ। इस भीषण हादसा में दो की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों की स्थिति भी गंभीर है और उनका इलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में हो रहा है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर में करीब 12 बजे दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना निवासी विजय शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने गांव के ही एक अन्य युवक ओम प्रकाश के साथ बाइक से बिक्रमगंज की ओर आ रहा था, जबकि दावथ थाना क्षेत्र के ही बिठवां निवासी मनहाज खां का 20 वर्षीय पुत्र आमीर खां अपने गांव के सुरजीत कुमार और दावथ के राजीव कुमार के साथ बिक्रमगंज से लौट रहे थे।   इसी बीच किसी बड़े वाहन के ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक के बीच जोर की टक्कर हो गयी। इस हादसे में गोलू और आमिर खां की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।   जहां चिकित्सक ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुछ ही देर बाद आमीर खां की मृत्यु हो गयी। घायलों की भी स्थिति गंभीर है। दावथ निवासी राजीव कुमार की स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने उसे बनारस रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेजा दिया गया है।