डिहरी सासाराम की तर्ज पर अब बिक्रमगंज में भी बनेगा कुशवाहा सभा भवन। जिसे ले प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में एक बैठक किया गया। बैठक में सेवानिवृत्त बीडीओ सह कुशवाहा सभा भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष हीरालाल सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज तेंदुनी के आरा रोड़ में कुशवाहा नगर में कुशवाहा भवन बनाने के लिए सर्वसम्मति से जमीन का चयन किया गया है। जिसकी कागजी कार्रवाई जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। 6 डिसमिल जमीन पर कुशवाहा भवन बनाया जाएगा।
जिसमें गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए आवासीय कमरे, शादी विवाह समेत अन्य कार्यक्रम हेतु मैरेज हाल, आदि की सुविधाएं रहेंगी। भवन बनाने का उद्देश्य गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा, रोजगार व गरीब लोगों के कन्याओं के शादी समेत अन्य जनसरोकार के रूप में किया जाएगा। निर्माण हेतु 25 सक्रिय सदस्य समेत लगभग एक हजार सदस्य बनाया गया है। जिसे और बढ़ाया जा रहा है।
वहीं बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। मौके पर कुशवाहा भवन निर्माण समिति के सक्रिय सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, डा रामसुरेश सिंह, रिश्ते सिंह कुशवाहा, नंदाजी सिंह, प्रो सुरेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार मौर्य सहित कई लोग मौजूद थे।