Bakwas News

भक्ति जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु

हसपुरा(औरंगाबाद) श्री गणपति पूजा उत्सव समिति (श्री भास्कर नगर ) द्वारा चल रहे दस दिवसीय पूजा पाठ आरती कार्यक्रम के बाद मंगलवार की रात ( अष्टमी के दिन) भव्य भक्तिमय जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले कमिटी द्वारा आयें सभी कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद एक से बढ़कर एक भोजपुरी भक्ति गाने गाकर कलाकारों ने शमां बांध दिया, जिसमें मशहूर सिंगर शशि सरगम, कुंदन भोजपुरिया,गायिका पम्मी शर्मा,ऋषिराज,वीनू दीवानी,माही यादव ने अपनी अपनी सुरीली आवाजों से महफ़िल में चार चांद लगा दियें।   घर में पधारो गजानंद जी, निमिया के डार मैया आदि गाने गाकर व शशि, कुंदन ने गाने के साथ कुछ लटके झटके डांस कर लोगों को लोटपोट कर दिया, दर्शकों ने भी तालियां बजा बजा कर कलाकारों का हौसला अफजाई किया। बता दें कि गणपति विसर्जन पूरे हसपुरा का भ्रमण कराकर 28 सितम्बर को किया जायेगा।

सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स, मोबाइल, घड़ी, पेजर इत्यादि की परीक्षा केंद्र में अनुमति नहीं – डीएम

अरवल।  समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, श्रीमती वर्षा सिंह के अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। यह परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को जिले के 9 परीक्षा केद्रों में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। तीनों दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।   प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक होगी।परीक्षा में अभ्यर्थियों का प्रवेश पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक होगा तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच होगा। समय समाप्त होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।   परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी द्वारा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा मोबाइल, घड़ी, पेजर इत्यादि की अनुमति नहीं है ।ऐसे गैजेट्स पूर्णतः परीक्षा में वर्जित हैं। परीक्षा केद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी एवं प्रत्येक परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी रहेगी।   जिला पदाधिकारी द्वारा सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को ससमय ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने हेतु निदेशित किया गया।   सभी केंद्र अधीक्षक को परीक्षा कदाचार मुक्त एवं पर्षद के मानक के अनुकूल कराने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के अलावा वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

विद्युत अभियंताओं के साथ जिला पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

अरवल।  जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा विद्युत अभियंताओं की उपस्थिति में विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा आम जनों के हित में किए गए एवं किया जा रहे कार्यकलापों की समीक्षा की गई।   विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया की 193 घरेलू ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु स्थल चिन्हित है जहां पर एल. टी लाइन की दूरी बहुत ज्यादा है एवं ट्रांसफार्मर अत्यधिक ओवरलोडेड है।   अरवल जिला अंतर्गत किसानों के हित में कृषि हेतु लगे ट्रांसफार्मर का फीडर अलग-अलग करने का निर्णय लिया गया है। कृषि कार्य हेतु 25 के॰वी॰ए का अतिरिक्त 370 ट्रांसफार्मर लगाया जाना है। इसके लिए अभियंताओं द्वारा जगह चिन्हित किया जा चुका है एवं कार्य प्रारंभ हो चुका है। अरवल में जगह-जगह पर 3000 पोल गिराये जा चुके हैं। पोल गाड़ने का कार्य भी शुरू है।   यह कार्य लगभग 2 वर्षों में पूर्ण कर ली जाएगी। अरवल जिले में 381 किलोमीटर नंगे तार हैं जिसका सर्वे विद्युत अभियंताओं द्वारा किया जा चुका है एवं उसके स्थान पर कभर तार लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस हेतु पर्याप्त संख्या में कभर तार भी मंगा लिया गया है। इन तारों को बदलने में लगभग 6 माह का समय लग जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्रों को प्रथम फेज में आच्छादित किया जाना है।   कुर्था बाजार में जगह की कमी के कारण विद्युत अभियंताओं द्वारा वैकल्पिक कार्य योजना बनाई जा रही है। अरवल जिला अंतर्गत 70 किलोमीटर बाँस -बल्ले द्वारा प्रयोग किया जा रहे विद्युत तारों को भी यथाशीघ्र बदलने के लिए तैयारी की जा चुकी है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अरवल ,को निदेश दिया गया कि अपनी देखरेख में सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं का किंजर सीमा पर भव्य स्वागत

अरवल। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय स्तर के नेताओं को जिले के शुरुआती सीमा पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अरवल जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव संजय कुमार, जिला सचिव ब्रजेश कुमार, करपी प्रखंड सचिव मनीष कुमार निराला ने फूलमाला गुलदस्ता देकर स्वागत किया   इस मौके पर बिहार प्रांत प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार नागेंद्र नाथ शर्मा प्रदेश सचिव प्रेमचंद राज्य प्रवक्ता सुनीता कुमारी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य प्रांतीय नेता उपस्थित थे। इन शिक्षक नेताओं की मुख्य मांग है पुरानी पेंशन लागू हो एवं सभी नियोजित शिक्षकों को राज्कर्मी का दर्जा दिया जाए इन प्रांतीय नेताओं के साथ एक रथ भी चल रहा है जो असम के गुवाहाटी से इन्हीं मांगों को लागू करने को लेकर चला है जो पश्चिम बंगाल उड़ीसा झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश होते पांच अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी ।   इस मौके पर पूर्व शिक्षक शशि भूषण प्रसाद सिंह गिरजेश शर्मा अशोक कुमार रमाकांत कुमार इंद्रजीत कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे

रेड क्रॉस पदाधिकारी को शपथ ग्रहण करवाया गया

अरवल। जिला पदाधिकारी-सह-प्रेसिडेन्ट, भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल की अध्यक्षता समाहरणालय सभा कक्ष में रेडक्रॉस के लिए राज्य प्रतिनिधि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव के चुनावी प्रक्रिया का अंतिम रूप प्रदान किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल में जिलास्तरीय 20 सदस्यीय प्रबंध समिति का चुनाव कराने हेतु श्री प्रभात कुमार झा, जिला स्थापना उप समाहर्ता, अरवल को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया था।   उनके द्वारा दिये गये रिपोर्ट के अनुसार 21 सितम्बर 2023 को 20 सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए 16 (सोलह ) आजीवन सदस्यों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें सभी अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र जाँचोपरात सही पाया गया।   अंतिम नामांकन की निर्धारित तिथि 22 सितम्बर 2023 को किसी भी अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। इसके उपरांत आज जिला पदाधिकारी-सह-प्रेसिडेंट भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया।   राज्य प्रतिनिधि डॉ० धनंजय कुमार, अध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष श्री राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष श्री निसार अख्तर असारी, सचिव श्री अरूण कुमार का निर्विरोध रूप से चयन किया गया। जिला पदाधिकारी-सह–प्रेसिडेन्ट, भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अरवल को भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल का वाइस प्रेसिडेन्ट मनोनित किया गया।

कैंप लगाकर ऋण वितरण किया गया

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के अधीन चल रहे विभागीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, अरवल में किया गया।   जिसमें उद्योग विभाग, बिहार, पटना से श्री मुकेश रंजन, सहायक उद्योग निदेशक, वरीय कोषागार पदाधिकारी-सह-प्रभारी बैंकिंग पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, अरवल एवं अन्य बैंक पदाधिकारी ऋण स्वीकृति एवं वितरण के सही मूल्यांकन के लिए उपस्थित रहे।   जिसमें PMEGP में 02 आवेदकों का रू0 14.50 लाख एवं PMFME में 04 (चार) आवेदको का 29.50 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा उक्त योजना में क्रमश: 128.55 लाख एवं 107.64 लाख का ऋण वितरण जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा किया गया।

भितिहरवा में कहा अपना अधिकार पाकर रहेंगे -प्रमंडलीय अध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा

अरवल। पश्चिम चंपारण के गौनाह प्रखंड के भितिहरवा गांव के पावन धरती पर जो स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपनी पत्नी कस्तूरबा गांधी के साथ यहां रुके और गांधी जी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया और स्वतंत्रता आंदोलन भारतीय इतिहास में ‘चंपारण सत्याग्रह’ के रूप में जाना जाता है जो यह महात्मा गांधी जी की कर्मभूमि भी रहा और महर्षि वाल्मीकि के तपोभूमि पर लोहार संवाद यात्रा का स्वागत कर सरकार को ताकत दिखाने हेतु बैठक का आयोजन किया।   इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन पारस लाल विश्वकर्मा ने किया और इस कार्यक्रम आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि भीम विश्वकर्मा, बिगन विश्वकर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, डॉ सत्यनारायण विश्वकर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सुजीत शर्मा उर्फ बुलेट शर्मा,मनोज शर्मा,विजय विश्वकर्मा,कौशलेंद्र विश्वकर्मा, पत्रकार पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,शंभू विश्वकर्मा,श्यामदेव विश्वकर्मा,रामाश्रय विश्वकर्मा,प्रदीप विश्वकर्मा,सुनील विश्वकर्मा,अरविंद विश्वकर्मा,विकास कुमार विश्वकर्मा,पन्नालाल विश्वकर्मा,शंभू विश्वकर्मा,पंकज विश्वकर्मा दीपक विश्वकर्मा,मंटू विश्वकर्मा,शत्रुघ्न विश्वकर्मा,मनोज विश्वकर्मा,संतोष विश्वकर्मा उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का सम्मान बढ़ाया।   वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश विश्वकर्मा ने बताया कि यह संवाद यात्रा पूरे बिहार में अपने हक को लेकर संवाद यात्रा पूरे बिहार की जा रही है और आगे की रणनीति तैयार कर पटना गाँधी मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे।   इस मौके पर रविंद्र शर्मा,रामचंद्र ठाकुर,गोविंद शर्मा,कपिल शर्मा,प्रेरणा शर्मा,संजीत शर्मा,उदय कुमार,राजेंद्र शर्मा के साथ हजारों लोहार समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला किंजर में गुरुवार से प्रारंभ

अरवल। किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट एवं सूर्य मंदिर परिसर के पास अनंत पूजा के दिन यानी गुरुवार को अपने पितरों के मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मोरिसस, सिंगापुर, अमेरिका आदि देशों में रहने वाले हिंदू भी काफी मात्रा में प्रथम पिंडदान करने किंजर पहुंचते हैं।   प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार पितृपक्ष यानी एक पखवारे तक सैलानियों का आना जाना रहेगा। इस संदर्भ में किंजर सूर्य मंदिर के पुजारी पण्डित शेष नाथ मिश्रा ने बताया कि शास्त्र में गया जी श्राद्ध का बड़ा ही महत्व माना गया है। अपने पितरों की मोक्ष कामना को लेकर हिंदू धर्मावलंबी प्रथम पिंड करके पुनपुन नदी में ही आते हैं।इसके बाद ही गया जी धाम में फल्गू नदी में पिंडदान करने की परंपरा है।   इस संदर्भ में किंजर ग्राम निवासी जिला भाजपा मंत्री मीरा सिंह ने बताया कि पहले तो जिला प्रशासन के द्वारा दस दिन पूर्व से ही अधिकारियों का दौरा निरीक्षण होते रहता था। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, पेयजल, स्वास्थकर्मी , सुरक्षा कर्मी नियुक्त होने शुरू हो जाते थे। जब की मात्र 36 घंटे के अंदर पितृपक्ष मेला प्रारंभ होने वाला है।   वहीं पुनपुन नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। कई वृद्ध महिलाए एवम पुरुष भी दूर दूर राज्यों से आते हैं। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा पुनपुन नदी के पास जरूरत होगी।   ताकि किसी तरह की अनहोनी पानी में डूबने से न हो।जिला प्रशासन अब तक अनजान हैं नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। देश विदेश से हजारों पिंडदनी पहुंचते हैं साफ सफाई भी नहीं है।

अभाकिम के आयोजित सम्मेलन की सफलता को ले त्रिभुवन शर्मा अध्यक्ष और राजेश्वरी यादव सचिव बनाए गए

अरवल। केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश की खेती को चौपट करने में लगी हुई है । सरकार एमएसपी को कानूनी दर्जा देने में आनाकानी कर रही है । जबकि मोदी सरकार से किसान आंदोलन के दौरान किसान नेताओं से हुई वार्ता में इसे लागू करने का आश्वासन दिया गया था । अभी तक इसे लागू नहीं किया जाना सरकार की असली मंशा पर सवाल उठता है ।   उन्होंने आगे कहा कि इस बार किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे । मोदी सरकार कारपोरेट घरानों के लिए किसानों की खेती चौपट करने पर आमदा है । सरकार कॉरपोरेट को हर हाल में किसानों की जमीन सौंपने की चाल चल रही है । सरकार के इस चाल को हमें नाकाम करना है । 2024 के चुनाव में जब भाजपा के लोग आए तो उनसे सवाल करना होगा किसानों के साथ हुई वार्ता में सरकार क्या कर रही है । जिन किसानों का आंदोलन खत्म हुआ जिसमें ज्यादा से ज्यादा किसानों की कुर्बानी को याद करके भाजपा के साथ सलूक करना है । सरकार किसानों से अनाज खरीदने की परिपाटी बंद करने जा रही है । चुनाव तक केवल इसे लागू कर रही है । चुनाव तक ही महज गरीबों को अनाज देने की योजना चलेगी ।   भाकपा माले राज्य स्थाई कमेटी के सदस्य एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि किसानों के समस्या को लेकर विधानसभा में हमेशा सवाल उठाते रहे हैं । एक बार फिर सरकार को इस मामले में आगाह किया जाएगा । नहर एवं किसानों के लिए बिजली का क्या हुआ ? अभी भी नहर दुरुस्त नहीं हुए हैं । जब तक नहर दुरुस्त नहीं होगा कदवन जलाशय का निर्माण नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा । सदन से लेकर सड़क तक इस आंदोलन को तेज किया जाएगा ।   उन्होंने किसानों के लिए उठाए गए कई महत्वपूर्ण सवालों का जिक्र करते हुए बताया कि अरवल के विकास के लिए लगातार सरकार एवं जिला प्रशासन पर दबाव बनाए हुए हैं । अखिल भारतीय किसान महासभा के सम्मेलन को संचालित करने के लिए तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल का चुनाव हुआ, जिसमें कामरेड रामकुमार सिन्हा, कामरेड राजेश्वरी यादव और कामरेड त्रिभुवन शर्मा प्रमुख थे । सम्मेलन के पर्यवेक्षक किसान महासभा के राज्य सचिव कॉमरेड उमेश सिंह के देखरेख में कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया । 21 सदस्यीय जिला परिषद ने कामरेड त्रिभुवन शर्मा को अध्यक्ष जबकि राजेश्वरी यादव को सचिव चुना । इसके अलावा जिला पार्षद महेश यादव, देव मंदिर सिंह एवं गणेश यादव को सहसचिव तथा उपाध्यक्ष चुना गया । सम्मेलन से जिला में किसानों के जमीन के सर्वे में धांधली, मोटेशन करने के मामले में सीओ द्वारा टालमटोल करने, सारे कागजात के बावजूद दखिलखरीज रद्द करने , किसानों के कृषि के लिए मुफ्त में बिजली देने, नहरे में नियमित नियमित पानी की गारंटी करने तथा अन्य तरह के किसानों के ज्वलंत सवाल को लेकर अक्टूबर माह में विशाल प्रदर्शन करने का प्रस्ताव लिया गया ।   सम्मेलन की शुरुआत बाबासाहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यर्पण के बाद किसान आंदोलन के दौरान कुर्बानी देने वाले शहीदों के सम्मान में मौन श्रद्धांजलि दी गई । उसके बाद शहीद बेटी पर सभी नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

राष्ट्रीय एकात्मवाद के पुरोधा थें पंडित दीनदयाल : डॉ० मनीष रंजन

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सोमवार को रोहतास जिला स्थित सभी भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।   इस अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती पर उन्हें नमन कर याद किया। साथ ही साथ उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए डॉ० मनीष ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के पुरोधा थे।   जिनके मार्गों पर चलते हुए हम सभी लोगों को उनके सपने को साकार करनी चाहिए। क्योंकि पंडित दीनदयाल सादा जीवन व उच्च विचार के धनी व्यक्ति थे। जिनके द्वारा एकात्मवाद व मानववाद नामक लिखी पुस्तक आज भी प्रासंगिक का प्रतीक है।   उन्होंने राष्ट्रहित में बताया था कि हमेशा हमें सही व्यक्ति को वोट देना चाहिए, न की उसके बटुए को, पार्टी को वोट दे किसी व्यक्ति को नहीं, किसी पार्टी को वोट न दे बल्कि उसके सिद्धांतों को वोट देनी चाहिए।   जबकि उन्होंने समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति दरिद्र नारायण की सेवा को भी उचित ठहराया है। जिसका सार्थक स्वरूप आज पूरे भारत वर्ष गरीबों की भूख उत्थान के लिए अन्त्योदय योजना चल रही है।