किंजर बाजार में वृंदावन के कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा
अरवल । किंजर छठ पूजा समिति की ओर से बुधवार को भगवान भास्कर की स्थापित भव्य प्रतिमा का विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के प्रारंभ में वृंदावन से आए दर्जनों कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की धार्मिक संगीतमय झांकी की, एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई। जिसमें भगवान शंकर माता पार्वती श्री राधे कृष्णा गणपति, बरसाने की होली, कृष्ण सुदामा संवाद आदि की प्रस्तुति की, पूरा किंजर बाजार में सड़क के दोनों ओर महिलाओं एवं पुरुषों बूढ़े बच्चे की उपस्थिति हजारों में देखी गई। कैलाश पर धुआं धुआं है, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है, हमसे भंगिया ना पिसाई ए गणेश के पापा आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कलाकार द्वारा की गई। इस अवसर पर नवयुवक संघ छठ पूजा समिति से जुड़े सभी सदस्य ट्रैफिक एवं सुरक्षा का कमान संभाले रहे। शोभायात्रा किंजर बाजार से शुरू होकर राष्ट्रीय मार्ग 33 अरवल जहानाबाद मुख्य पथ से पाली मोड थाना मुख्यालय तक गई, इसके बाद लौटकर किंजर प्राचीन देवी स्थान उज्जैन पट्टी तक जाकर शोभा यात्रा किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट जाकर, सभी प्रतिमाओं का पुनपुन नदी में विधिवत विसर्जन कर दिया। विसर्जन के दौरान किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार अपने पूरे दल बल के साथ, शोभायात्रा में निगरानी करते देखे गए। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद महाजन छोटू कुमार दीपक कुमार सहित दर्जन भर सदस्य काफी सक्रिय रहे पूरी व्यवस्था शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।