Bakwas News

जमीयत उलेमा ए हिंद की बैठक में लिया गया आवश्यक निर्णय

अरवल। जमीयत उलेमा ए हिंद जिला शाखा अरवल की एक बैठक मदरसा इस्लामिया अरवल में जमीयत के अध्यक्ष मौलाना मोतीउरमान की अध्यक्षता में हुई,जिसमें आनेवाले रमजान के महीने में शहरी और इफ्तार के वक्त को पुरे जिले मे एक ही रखने पर आमराय से फैसला लिया गया पहले जहां हर मस्जिद, मदरसा का अलग अलग टाईम रहता था, किसी मस्जिद से अजान अलग होता तो किसी से कुछ और टाईम होता था, मदरसों के इस्तेहार में अलग-अलग टाइम टेबल हुआ करता था।   जिससे आम लोगों में तरह-तरह की बातें फैलती है इसी वजह से जमीयत उलेमा ए हिंद जिला शाखा अरवल ने एक कोशिश करते हुए जिले के मदारिस एंव इंतजामात के लोगों की मीटिंग की और आम राय से टायमी कलेंडर के मुताबिक तय किया गया कि सभी जगह थोड़े उपर नीचे करते हुए पूरे जिले में शेहरी करने का आखिरी वक्त और इफ्तार शुरू करने का वक्त एक ही समय रखते हुए एक फाईनल टाईम टेबल बना कर सभी मदरसों को दिया गया, इसी टाईम टेबल के हिसाब से रमज़ान का इस्तेहार की छपाई करेंगे. इस मीटिंग में हाजी इसलाम अंसारी, जमीअत उलमा की जनरल सेक्रेट्री हाफिज तुफैल अशरफ, उपाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, हाफिज शहाबुद्दीन, मौलाना मिन्नतुल्लाह कासमी, हाफिज इरशाद, मौलाना मोतिउर रहमान, मास्टर फैयाज अहमद, आफताब आलम, हाफिज मो सद्दाम,सहीत दर्जनों लोग शिरकत किया.

भगत सिंह चौक पर धन्यवाद सभा किया गया आयोजन

अरवल। चयनमुक्त आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका का मुख्यमंत्री एवं महागठबंधन के समर्थन में धन्यवाद सभा की गई।सभा की अध्यक्षता ऐपवा नेत्री सह आंगनवाड़ी संघर्ष समिति के सचिव कॉम लीला वर्मा ने की।उन्होंने कहा की सरकार ने चयनमुक्त आंगनवाड़ी बहनों को लेकर हमारी संगठन एक्टू एवं पार्टी के विधायक के मुख्यमंत्री से वार्ता के परिणाम स्वरूप मुख्य मंत्री ने चयन मुक्त सेविका सहायिका को वापस बहाल किया एवं संतोष जनक मानदेय देने की सहमति दी।   सभा को संबोधित करते हुए अरवल के विधायक कॉम महानद के कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के 72 दिन आंदोलन में रहे। लेकिन भाजपा आंदोलन में घुसकर आंदोलन को विखंडित कर दिया जिसके चलते आंदोलन कमजोर हो गया जिसके चलते सरकार के द्वारा करीब18 हजार सेविका,सहायिका को चयनमुक्त कर दिया गया था। सरकार और वामपंथी नेताओं के बैठक के बाद सरकार चयन मुक्ति वापस लिया है।   इतने महंगाई में सेविका सहायिका काम करती है जिससे उन्हें पूरे परिवार का पालन पोषण भी नहीं होता है। राज्य सरकार को कम से कम पंद्रह हजार रुपया देना चाहिए। गैस की कीमत एक हजार गाड़ी भाड़ा दवा एवं जरूरत की समान भी महंगे हो गए लेकिन इस पर सरकार की कोई निगाहें नहीं है छह हजार में आंगनवाड़ी किस तरह से घर चला रही है यह चिंता की विषय है। बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी तभी से सरकारी नौकरियों की खजाना खोल दिए यह देश में पहला राज्य है जो एक लाख बीस हजार नियुक्ति पत्र दिए यह महागठबंधन की सरकार की उपलब्धियां है।   मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की वादा किए थे लेकिन जुमला बनकर रह गया और वह सरकार राम मंदिर और नफरत के बल पर सरकार चला रहे हैं। किसान को फसल का उचित मूल नहीं मिल रहा है मोदी सरकार बोले थे की 2022 तक किसानों की आय दुगुनी कर देंगे लेकिन नहीं कर पाए। मजदूरों का 44 कानून को चार कोड में बदलकर मजदूर को भी परेशान कर रहा है। राम के नाम पर अयोध्या का पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया गया सभा में आंगनवाड़ी बहने एवंभाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, नंदकिशोर कुमार , सुएब आलम, उपस्थित हुए।

जरूरतमंदों के बीच कुर्था प्रखंड के नदौरा पंचायत के मुखिया मंटू शर्मा ने कंबल का किया वितरण

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित नदौरा पंचायत के बड़हिया गांव में मुखिया ब्रजेन्द्र कुमार उर्फ मंटु शर्मा के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस सादे समारोह में मुखिया ने पंचायत के विभिन्न गांव के सैकड़ों गरीबों को कंबल मुहैया कराया।   इस संबंध में मुखिया मंटु शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि जिनके पास इस कपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही कपड़े नहीं है वैसे लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं। लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूम-घूम कर ऐसे लोगों की लिस्ट बनाते हैं। जो पूरी तरह लाचार व विवश हो। मुखिया ने कहा कि ऐसा करके हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है।

सात लोगों को अवैध बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। बिजली चोरी के विरुद्ध आए दिन विधुत विभाग लगातार कुर्था प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुर्था थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव एवं प्रतापपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया।   जिसमें कुर्था विधुत आपूर्ति प्रशाखा के जेई सूरज कुमार ने सात लोगों को एलटी लाइन में स्थित एसएम डीबी बॉक्स में अवैध रूप से अपना पीवीसी तार जोड़कर बिजली चोरी कर उसका घरेलू उपयोग करने के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा है तथा उसके यहाँ लगे बिजली के तार को भी जब्त किया है ।   छापेमारी के दौरान मदारपुर गांव निवासी हबुज अंसारी पर 7909 रुपये, रशीदा खातून पर 9474 रुपये ,रिजवाना खातून पर 9376 जुर्माना एवं पूर्व का बकाया 2870 रुपये जोड़ते हुए कुल 12246 रुपये,मो एकराम अंसारी पर 6551 रुपये, सागीर मलिक पर 27900 रुपये वहीं प्रतापपुर गांव निवासी चंद्रदीप यादव पर 9906 का जुर्माना एवं 6820 रुपया पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 16720 रुपये एवं कृष्णा यादव पर 10861 रुपए जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई है।   प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि अबैध ढंग से विद्युत ऊर्जा चोरी कर जलाने वाले को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा।

प्रशासन एकादश बनाम जनप्रतिनिधि एकादश सद्भावना टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय खेल मैदान कुर्था में  सदभावना टेनिस बाल क्रिकेट मैच प्रशासनिक एकादश व जनप्रतिनिधि एकादश के बीच खेला गया। जिसमें प्रसाशनिक एकादश ने 26 रनों से जीत हासिल की। प्रशासनिक एकादश के कप्तान बीडीओ डॉ जियाउल हक वहीं जनप्रतिनिधि एकादश के कप्तान पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी थे। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया । हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासनिक एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाए। वहीं जनप्रतिनिधि एकादश ने 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना पाए।   जिसमें प्रसाशनिक एकादश की ओर से पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए एवं जनप्रतिनिधि एकादश की टीम के महत्वपूर्ण 4 विकेट भी हासिल की । यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी अच्छी बल्लेबाजी की तथा 21 रन बनाए वहीं कप्तान डॉ जियाउल हक 29 रन बनाए व तीन विकेट लिया। जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनप्रतिनिधि एकादश की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना सके।   जिसमें जनप्रतिनिधि एकादश की ओर से इब्राहिमपुर मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 49 रन बनाए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं एसडीपीओ ने विजेता टीम को विनर कप और उपविजेता को रनर कप देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ राजीव रंजन को जनप्रतिनिधियों से माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।   इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी हर्ष का विषय है कि प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि व पब्लिक के मध्य परस्पर तालमेल और शारीरिक फिटनेस को देखते हुए यह मैच का आयोजन किया गया और खेल की भावना का परिचय दोनों ही टीमों के द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से मानसिक रूप से तनाव मुक्त तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ प्रेम,भाईचारा,अनुशासन और साथ मिलकर आगे बढ़ने की सीख देता है।   इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,उमाशंकर सिंह,थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,अनवर अली,विकास कुमार, जिला परिषद सदस्य महेश यादव,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामविनय सिंह यादव,मुखिया ब्रजेन्द्र कुमार उर्फ मंटु शर्मा, किशोरी साव पत्रकार कुंदन कुमार,सुजीत कुमार, संजय सोनार,निशांत मिश्रा, रंजन कुमार,मुखिया प्रतिनिधि मलक यादव,मुन्ना आलम सहित कई प्रसाशनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धमौल शक्ति केंद्र पर पूजित अक्षत का किया वितरण

कुर्था,अरवल। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुर्था प्रखंड क्षेत्र के धमौल शक्ति केंद्र के माध्यम से घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरण किया। पवित्र अक्षत के साथ राम मंदिर का चित्र और उससे संबंधित पत्रांक के साथ एक स्नेह निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सभी से आग्रह किया कि वह मकर संक्रति पर इन अक्षत में से कुछ हिस्सा लेकर अपने यहां खिचड़ी भोग बनाएं।   इस दौरान उन्होंने अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के चित्र लोगों को दिखाए और उन्हें राम मंदिर के दर्शन के लिए निमंत्रण पत्र दिया। अक्षत लेने के लिए लोगों ने काफी उत्साह दिखाई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि रामभक्त एक जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या से आए अक्षत का वितरण करेंगे। इसके साथ ही लोगों को राम मंदिर दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ताकि लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर मंदिर के दर्शन करें।   अयोध्या में 500 वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। ऐसे में यह देश की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अयोध्या में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को अपने अपने घरों और मंदिरों में दीये जलाने की अपील की।   इस दौरान जिला महामंत्री रामाशीष दास,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार किसान प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष संजीत कुशवाहा आशुतोष मिश्रा,महेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक बैदराबाद के निजी होटल में संपन्न

अरवल । राष्ट्रीय लोक जनता दल जिला अरवल कि एक दिवसीय बैठक दिनांक 08जनवरी024 बैदराबाद के सुप्रसिद्ध होटल तुलसी गार्डन में जिला अध्यक्ष रविंद्र राम के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी बसंत चौधरी पटेल शामिल हुए।   प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन के माध्यम से बताए कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भारत सरकार माननीय उपेन्द्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत बनाना है और पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाना है। हमारी पार्टी बिहार के सभी लोक सभा (40सीट) की तैयारी करेगी और अपने एवम् अपने गठबंधन को चुनाव जिताने कि अहम भूमिका में रहेगी और बिहार की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की काम करेगी। आज की बिहार 2005से 2010 वाली बिहार नहीं रह गई है बल्कि आज की बिहार जंगल राज 2की ओर अग्रसर है।   प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा निर्धारित पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 23जनवरी 2024 को 11बजे पूर्वाह्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी जो ऐतिहासिक होगा, साथ ही साथ जहानाबाद लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी को मध्यनजर रखते हुए दिनांक 18फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक रैली के माध्यम से अपनी दावेदारी मजबूती से पेस करेगी।   महासचीव डा परमानन्द सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाना कार्यकर्त्ता अपनी पहली प्राथमिकता दे। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद कुशवाहा,महासचिव पप्पू वर्मा, प्रदेश सचिव रमेश कुमार व रामप्रवेश यादव, युवा जिला अध्यक्ष सोनू गुप्ता, सुधीर कुशवाहा, मनीष कुमार, नरेन्द्र सिंह, सुदर्शन कुमार, विकास कुशवाहा, सदन कुशवाहा,प्रमोद कुमार सिंह, अनिल यादव, कुमार सतीश, विनय कुशवाहा, अम्बुज कुमार, बबन सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्तागण सामिल हुए।

उत्पाद विभाग द्वारा शराब से लदे ट्रक को किया गया बरामद, चालक गिरफ्तार

अरवल। उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा के  जिले के मेहंदिया थानांतर्गत एनएच 139 मुख्य सड़क से शराब से लदे एक ट्रक को बरामद किया है| बताया जा रहा है कि यह ट्रक औरंगाबाद से पटना जा रही थी। जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।   इस मामले में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि मेहंदिया थाना क्षेत्र के एन एच 139 राजकीय स्कूल की समीप उत्पाद विभाग के कर्मियों द्वारा वाहन जांच के किया जा रहा था इसी क्रम में इसी क्रम में एक ट्रक को औरंगाबाद के तरफ से आ रही है   संदेह के आधार पर रुकवाया गया एवं जब हैंड स्कैनर की मदद से जांच की गई तो ट्रक के अंदर से शराब होने की पुष्टि हुई । जब ट्रक को और विस्तृत रूप से जांच की गई तो ट्रक के अंदर से कुल 207 कार्टून में 4944 बोतल में 1850.76 लीटर इंपिरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब पाया गया। ततपश्चात ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसका नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम गुड्डू कुमार औरंगाबाद जिले का रहनेवाला बताया।   इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हमें यह ट्रक औरंगाबाद में मिला था जिसे पटना पहुंचाना था। फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब्त किया कट्टा

अरवल । परासी थाना क्षेत्र के नारायण बिगहा गांव में दीवार में गोबर ठोकने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। परासी थाना अध्यक्ष कृष्णनदन कुमार ने बताया कि शिव बालक रजवार और कमल देव यादव के बीच गोबर ठोकने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें कमलदेव यादव के परिवार ने कट्टा निकालकर उन पर हमला बोल दिया।   मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनाली कट्टा बरामद कर लिया है। मामले में शिव बालक रजवार के बयान पर कमलदेव यादव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने शिव बालक रजवार सहित अन्य लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

इंडोर स्टेडियम अरवल में स्कूल एसोसिएशन की बैठक

अरवल। जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाईल अहमद ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा और मार्गदर्शन दें कि वह जिले का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर सके।   उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। संगठन की मजबूती में सभी स्कूल संचालकों का सहयोग जरूरी है। मौके पर डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार, पायस मिशन स्कूल के निर्देशक राजकुमार समेत अन्य स्कूल संचालकों और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए नववर्ष की बधाई भी दी गई। मौके पर संगठन के अध्यक्ष कुशवाहा चंदन हिमांशु कुमार भारती अमरेश कश्यप आदि मौजूद थे।