Bakwas News

टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षित किए गए 106 आशा कार्यकर्ता

अरवल।  करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति से आए प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। राज स्वास्थ्य समिति टीकाकरण सेल के विभीषण झा के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को काफी विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की नियमित प्रक्रिया है। इसके लिए सर्वे का कार्य अक्सर करवाया जाता रहता है ।लेकिन सर्वे में कुछ त्रुटियां दिखाई पड़ती थी। इन त्रुटियों के निराकरण के संबंध में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।   उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे के क्रम में होने वाली परेशानियों के साथ-साथ सर्वे में हो रही लगातार त्रुटियों पर विशेष तौर पर ध्यान दिलवाया गया तथा उन्हें बताया गया कि अब जो भी सर्वेक्षण हुआ है। उसमें आगे से सुधार करने की आवश्यकता है। जिससे कि डाटा का दोहरीकरण नहीं हो। ऐसा होने से राज स्वास्थ्य समिति को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अरवल जिला का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है।   प्रत्येक प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है ।राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षण देने के उपरांत टीकाकरण में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे की जांच करेंगे। जिससे कि यह पता चल सके कि प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं ने दिए गए निर्देशों का पालन किया है कि नहीं।   उन्होंने बताया कि बुधवार से क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके उपरांत टीकाकरण की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जाएगा।   प्रशिक्षकों की टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी कामता पाठक, डॉ पंकज पटेल, कार्यक्रम प्रबंधक ह्यूमाम खान, अरवल के बीसीएम अभिषेक कुमार, यूनिसेफ के करुण मिश्रा, बीसीएम लवकुश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में दो सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 11 एएनएम तथा 106 आशा कार्यकर्ता एवं पांच आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।

तीन प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ने वाली सड़क जर्जर, आवागमन में लोगों की बढ़ी परेशानी

अरवल। तीन प्रखण्ड मुख्यालयों को जोड़ने वाली कुर्था धरनई पथ बदहाल है। उक्त पथ कुर्था करपी व वंशी सूर्यपुर सोनभद्र प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क की बदहाली के कारण गुजरने वाले वाहन चालको को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मेन्टेन्स के अभाव में उक्त पथ पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आये जिसमे जल जमाव हो जा रहा है। इससे सड़क का कालीकरण लगातार उखड़ता जा रहा है। कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से टूट गया है। हल्की बारिश में भी उक्त पथ कीचड़ उक्त हो जाता है । जिससे सड़को पर फिसलन हो जा रही है।   इस कारण पथ से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालको को काफी मुश्किलें होती है। वही कई फिसलन के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते है। सड़क के बदहाली पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना हैकि पुनपुन नदी में धरनई के पास पुल बन जाने के बाद उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है। वही उक्त पथ से ही श्रद्धालुओ पौराणिक पंचतीर्थ धाम भी जाते है। उक्त पथ कुर्था पानी टंकी के समीप से बेनीपुर गांव तक पूरी बदहाल है। सड़को पर गड्ढा है या गड्ढों में सड़क है यह आकलन करना मुश्किल है। कई जगहों पर तो सड़क का काली करण पूरी तरह से उखड़ गया है । उन जगह पर सिर्फ बोल्डर नजर आते है। उक्त पथ से आला अधिकारियों का आवागमन होते रहता है। फिर अभी तक कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में

अरवल। जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गई। चुनाव को लेकर विभिन्न पदों से जुड़े दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रवीश रंजन तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार रामाश्रय शर्मा, डॉ. गिरजानंदन प्रसाद, अनिल कुमार और जनक कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। सचिव पद के लिए अवधेश कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, एवं कमलेश प्रसाद मैदान में उतरे हैं। वहीं उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए सुरेंद्र केवट, कामेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, रामबिंदु प्रसाद सिन्हा, रामानंद साव, मो मंसूर आलम, राजेश कुमार, किरण कुमारी ने नामजदगी का पर्चा भरा।   तीन संयुक्त सचिव पद के लिए रजकिशोर कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, राम इकबाल राय, राधा कृष्ण राकेश, प्रमोद कुमार एवं कुमुद कांत, अंकेक्षक के लिए विमलेश कुमार एवं मुकेश कुमार और सात कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। पांच वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए चार उम्मीदवार विद्याभूषण भास्कर, प्रकाश कुमार, मनोज कुमार, बिंदुभूषण प्रसाद के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।

45 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

कलेर,अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में दिनांक 08 जनवरी को पु०अ०नि० फुलचंद कुमार यादव, कलेर थानाअध्यक्ष, पु०अ०नि० शमशेर आलम, अपर थानाअध्यक्ष कलेर थाना, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, कलेर थाना एवं कलेर थाना सशस्त्र बल के साथ सोमवार की संध्या 4:00 बजे के करीब गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बुधन बीघा गांव के पास मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा है एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की गई।   छापेमारी के क्रम में एक शराब कारोबार चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष, पे०-स्वर्गीय विजेंद्र साव,सा० मेहंदी बीगहा,थाना दाउदनगर , जिला -औरंगाबाद को 45 लीटर देसी महुआ शराब एवं एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कलेर थान बिहार मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।   किया गया गिरफ्तार   चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता-बिजेंद्र साव,सा०-मेहदी विगहा, थाना- दाउदनगर, जिला- औरंगाबाद साथ ही 45 लीटर देशी महुआ शराब और एक पैशन प्रो मोटरसाइ‌किल एक एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया है   *छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/बल- पु०अ०नि० फुलचंन कुमार यादव, कलेर थानाअध्यक्ष, पु0अनि0 शमसेर आलम, अपर थाना अध्यक्ष, कलेर थाना, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, एवं कलेर थाना सशस्त्र बल शामिल थे

तीन भवनहीन स्कूलों को मूल विद्यालय में किया गया विलय

अरवल। जिले के भवनहीन भूमिहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को प्राथमिक शिक्षा शिक्षा विभाग, पटना के निदेशक के निर्देशानुसार विलय किया गया है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर चौकी अरवल को मध्य विद्यालय बैदराबाद, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाला बिगहा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वासिलपुर तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लेखा बिगहा को प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर हुजरा में विलय किया गया है। उपरोक्त नवसृजित भूमिहीन भवनहीन विद्यालय जो अन्य विद्यालय में सम्बद्ध होकर संचालित हो रहे थे उनका विलय शिक्षक ईकाई सहित मूल विद्यालय में किया गया है।   उक्त नवसृजित विद्यालय के विलय के पश्चात विद्यालय मूल विद्यालय के नाम से जाना जायेगा। प्राथमिक विद्यालय का विलय होने के पश्चात वरीय शिक्षक मूल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक होंगे एवं मध्य विद्यालय का विलय होने के पश्चात मूल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक होगे। विलय होने वाले भूमिहीन भवनहीन उक्त सभी नवसृजित प्राथनिक विद्यालय में नामांकित बच्चों को जिस भवनयुक्त प्राथमिक अथवा मध्य विद्यालय मूल विद्यालय में विलय किया जा रहा है, उसमें अनिवार्य रूप से नामांकन कराया जायेगा।

चयनमुक्त के आदेश वापस लेने पर आंगनबाड़ी सहायिका सेविका ने दिया सरकार को बधाई

करपी,अरवल। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ करपी इकाई ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के चयन मुक्ति के आदेश को वापस लिए जाने पर सरकार को बधाई दी है। संघ के सचिव पूनम देवी ने सरकार से मांग किया है कि हड़ताल अवधि में रही सेविका एवं सहायिकाओं को वेतन भुगतान भी करना चाहिए। इसके लिए भी आंदोलन किया जाएगा।   इसके साथ ही साथ सम्मानजनक मानदेय में बढ़ोतरी की मांग भी संघ के द्वारा सरकार से किया गया है ।उल्लेखनीय है की हड़ताल अवधि में करपी परियोजना से नेतृत्व करने वाली सभी चार आंगनबाड़ी सेविकाओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा चयन मुक्त कर दिया गया था। अब सरकार के आदेश के बाद इन सभी सेविकाओं की चयन मुक्ति वापस हो गई है तथा सभी काम पर सोमवार से वापस लौट जाएंगे।

लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर ग्रामीणों की बैठक

करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता यज्ञ समिति के संयोजक युगल किशोर ने किया बैठक में श्री हनुमान मंदिर निर्माण शहर प्राण प्रतिष्ठा तथा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए विस्तार से विचार विमर्श किया गया महायज्ञ का आयोजन 7 मार्च से 12 मार्च तक होगा प्रसिद्ध संत परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जियरस्वामी जी महाराज के शानिध्य में आयोजन किया जाएगा।   प्रसिद्ध संत के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ के आयोजन के लिए तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है ।बैठक में भाजपा नेता अमोद तिवारी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य नागेंद्र तिवारी, विकास कुमार पंडित, पुरुषोत्तम मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, निरंजन मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़ासीन से बीस बोरे मध्यान भोजन चावल की चोरी

करपी,अरवल । शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खडासीन से चोरों ने 20 बोडा चावल की चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस वक्त मिली जब ग्रामीण शौच के लिए विद्यालय की ओर जा रहे थे। नजर पडते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के शिक्षक को दिया तथा शिक्षक ने इसकी जानकारी दूरभाष पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद शर्मा को दिया। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि भंडार कमरे का ताला को तोड़कर चोरों ने 20 बोड़ा चावल गायब कर दिया है।   इस भंडार में कुल 26 बोड़ा चावल था। लेकिन चावल का अन्य बोडा खुला हुआ था तथा क्षतिग्रस्त था। जिसे चोर नहीं ले जा सके थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय पहुंचने के बाद जब आसपास के क्षेत्र में खोजबीन किया गया तो पांच बोड़ा चावल पुवाल के नीचे छुपा कर रखा हुआ था।इसे विद्यालय में पुनः वापस लाया गया। इस प्रकार कुल 15 बोरा चावल को चोरों ने चुराने में सफलता प्राप्त की। चोरी गए चावल की कीमत 21000 रुपए है।   प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय के कमरे में जब पंखा इत्यादि सामग्री लगाई गई थी तो उस समय भी चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था ।एक बार फिर विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, तथा तीसरी बार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।   प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।  

प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया गोदभराई का कार्यक्रम 

बिक्रमगंज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा सोमवार को गोदभराई का रस्म विधि विधान के साथ पूरा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि प्रत्येक महीने में 7 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा किया जाता है। गोदभराई के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं केंद्र पर उपस्थित अन्य महिलाओं को स्वास्थ्य व जच्चा बच्चा के स्वस्थ रहने के संबंध में जानकारी दिया जाता है।   इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी के द्वारा नगर परिषद के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 16 एवं 110 पर निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के उपरांत अपनी उपस्थिति में सेविकाओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कराया गया। गर्भवती महिला एवं उनके परिजनों तथा केंद्र पर उपस्थित स्थानीय लोगों को हरी साग-सब्जी एवं पोषण युक्त आहार लेने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े व पोषक क्षेत्र के अन्य स्थानीय लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा लागू किए गए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आग्रह किया गया। मौके पर उक्त केंद्र की सेविका सहायिका व स्थानीय पोषक क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

पुलिस और पब्लिक के बीच प्रगाढ़ संबंध स्थापित करेगा क्विज प्रतियोगिता – एसपी

करपी,अरवल। शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के खड़ासीन उच्च विद्यालय के प्रांगण में पुलिस पब्लिक सद्भावना क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने किया।   इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच सद्भावना एवं आपसी सहयोग तथा मित्रवत माहौल कायम करने के लिए यह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शहर तेलपा पुलिस के द्वारा किया गया है। पुलिस का यह प्रयास काफी सराहनीय है ।इन्होंने कहा कि समाज में रहने वाले सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रखें। क्योंकि आज प्रतियोगिता का दौर है। प्रतियोगिता के इस दौर में जो छात्र मेहनत करेंगे वैसे छात्र ही सफलता प्राप्त करेंगे। ऐसे में अभिभावकों की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है ।अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। यह भी ध्यान रखें कि उनका बच्चा सही ढंग से पढ़ाई कर रहा है या नहीं।     बच्चों को पढ़ाई के प्रति हमेशा प्रेरित करें तथा निगरानी भी रखे कि कहीं बच्चे गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे हैं। बच्चे अगर सुधरेंगे तो एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा ।क्योंकि यदि बच्चा रास्ते से भटक जाता है तो वह मां-बाप के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी बोझ बन जाता है। इस मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करने का काफी प्रशंसनीय प्रयास किया गया है।   ईस प्रतियोगिता में पहले से लेकर पांचवी क्लास तक के वर्ग में अंशु कुमारी को प्रथम स्थान, अविनाश कुमार को द्वितीय स्थान, तीसरे स्थान पर तीन छात्र आए।इसी प्रकार वर्ग 6 से 8 में सौरभ कुमार को प्रथम स्थान, सनी कुमार को द्वितीय स्थान मिला। इस वर्ग में भी तीसरे स्थान पर दो छात्राएं आई। इन सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इसके अतिरिक्त विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर उन्हें विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गया।   इस मौके पर शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार, करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम, चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, अंचल अधिकारी संजय कुमार एवं अंचल अधिकारी बंसी विकेश कुमार सिंह के अतिरिक्त समाज सेवी कौशल शर्मा, राकेश मुस्कान, राकेश राही ,वार्ड सदस्य वीरेंद्र बलिदानी समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंचल कुमार के द्वारा किया गया।