Bakwas News

ब्रह्मेश्वर मुखिया की 12वी शहादत दिवस मनाया गया

अरवल । अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के बैनर तले सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चौरम गांव में स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर मुखिया की 12वीं शहादत दिवस मनाई गई। जिसमें राज्य के अन्य जिले के लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान शहादत दिवस में उपस्थित गण मान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उनकी बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प भी दोहराया। इस अवसर पर वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर मुखिया किसान और मजदूरों को एक साथ लेकर चलने के लिए हमेशा कार्य किया।   जिसके परिणाम स्वरूप मजदूर और किसान संगठित होने लगे और राजनीतिक पुरोधाओं को आपसी मिल्लत से राजनीतिक खतरा महसूस होने लगा और कुछ राजनीतिक दलों में बेचैनी बढ़ गई यही कारण है कि स्वर्गीय मुखिया जी की हत्या करवाई गई इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार धीरेंद्र कुमार राजकुमार शर्मा भोजपुर से भिखारी मिश्रा विजेंद्र कुमार अरुण शर्मा शांतनु शर्मा मिंटू शर्मा पुरुषोत्तम कुमार पीयूष कुमार मनीष कुमार गौतम कुमार सुमित कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण के अलावे अन्य स्थानों से आए लोग के अलावे सभी लोगों ने मुखिया जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प दोहराया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने अरवल जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने पर चुनाव आयोग, जिला पदाधिकारी, चुनाव में शामिल पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी एवं मतदाताओं को दिया बधाई

अरवल। भारतीय जनता पार्टी के अरवल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने पर चुनाव आयोग,जिला पदाधिकारी चुनाव में शामिल पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी एवं मतदाताओं को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग कर देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।   मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। अन्तिम चरण के चुनाव में अरवल जिला के मतदाताओं ने एक बार फिर एनडीए को भरपूर आशिर्वाद देकर एनडीए की झोली में डाल दिया है। इस दौरान चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं का पूरा ख्याल रखा गया था। आखिरी चरण के चुनाव में भी एनडीए की जीत सुनिश्चित है | आगे उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक दिखे और बढ़ चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लेकर कर्त्तव्य पूरा किया। अरवल जिला में चुनाव के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई इस तरह से शान्ति व्यवस्था को कायम रख कर चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए अरवल जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षा बलों सहित पूरे चुनाव तंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया।

मतदान सम्पन्न होते ही हार – जीत के चौपालों में लगने लगे कयास

कलेर,अरवल । लोकसभा चुनाव के सातवे और अंतिम चरण में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र का चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया।मतगणना मंगलवार को शुरू होगा। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के चौपालों पर प्रत्याशियों के जीत हार की समीक्षा जोर शोर से शुरु हो गई है। अपने अपने पक्ष के प्रत्याशियों के जीत की दावा लोग तर्क के साथ देना शुरु कर दिए हैं।जहानाबाद लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर बताई जा रही है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। एनडीए के तरफ से जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी है जिन्हें एनडीए के कोर वोटर के साथ साथ-साथ हिंदुओं के वोट बैंक से उम्मीद है।दूसरी तरफ आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव जैसे दिग्गज नेता हैं जो इंडिया गठबंधन के वोट बैंक के सारे मैदान में हैं। लेकिन इन दोनों को झटका दे रहे हैं।   बसपा के उम्मीदवार अरुण कुमार जो इंडिया गठबंधन के दलित महादलित वोटरों के साथ-साथ एनडीए के कोर वोटर माने जाने वाले सवर्ण वोटरों से काफी उम्मीदें हैं। जीत किसकी होगी इसका अंतिम फैसला तो मतगणना के बाद ही होगा कि किंतु चौपालों पर जीत हार का सिलसिला लगातार जारी है। इस संबंध में एक पक्ष के समर्थकों का कहना है कि इस बार लालटेन हाथी पर सवार हो गया है जिसके कारण तीर का निशाना चूक गया है जिसके कारण भारी बहुमत से आरजेडी के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव जीत रहे हैं। वही दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि हाथी के पैरों तले लालटेन चकनाचूर हो गया है।     वहीं तीर की निशाना देखकर हाथी पीछे मुड़कर भागने लगा है इस स्थिति में एनडीए गठबंधन जीत की ओर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। वही मैदान में ताल ठोक रहे बसपा उम्मीदवार के पक्ष में लोगों का कहना है की हाथी सबको रौंदते हुए काफी आगे निकल गया है।जीत हार का सिलसिला आज तक चलनेवाला है।वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है इस बार जहानाबाद चौकानेवाला रिजल्ट देने जा रहा है।

अरवल जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

अरवल । लोकसभा चुनाव के सातवें चरण मतदान को लेकर आज शनिवार को जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अरवल जिले के दो विधानसभा क्षेत्र पर मतदाता अपने मतदान के लिए कतार में लगकर अपने बारी का इंतजार कर रहे है | इस तरह से मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पर कतार में खड़ा होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं| अरवल जिले में कुल 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं | जिसमें 530743 मतदाता है|   हालांकि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अरवल जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्र सहित पूरे जिले में सुरक्षा की दृष्टि से काफी व्यापक इंतजाम दिए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है| जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है| इधर जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जिले के विभिन्न मतदान केंद्र पर जाकर जायजा लिया एवंं मतदान कर्मीयों और मतदाताओं से शांति पूर्वक माहौल में चुनाव को संपन्न्न करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ानेेेे के लिए कहा गया|

लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में चुनाव के दौरान समस्त गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखने हेतु माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति

अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में चुनाव के दौरान समस्त गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखने हेतु माइक्रो ऑब्जर्बर की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में आज जिले में माइक्रो ऑब्जर्बर के प्रशिक्षण को लेकर गोपालकृष्णन के, भा०प्र०से०, सामान्य प्रेक्षक 36- जहानाबाद संसदीय क्षेत्र आगमन जिले में हुआ।   इस दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्बर को चुनाव के दौरान, पूर्व एवं पश्चात के समय उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में जायजा लिया गया साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया।   इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्बर को कार्य विवरणिका की एक हस्त पुस्तिका भी प्रदान की गई, जिसका प्रयोग वे अपने कार्यों को ठीक ढंग से संपन्न करने में ला सकते है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा उन्हें चुनाव के दौरान घटित होने वाली हर छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया एवं जरूरत पड़ने पर तुरंत अपने सेक्टर पदाधिकारियों को सूचित करने को कहा गया।     उनके द्वारा माइक्रो ऑब्जर्बर को और भी कई तरह के अनुभवों को शेयर करके उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया गया जिससे कि वे चुनाव के दौरान अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन सफलता पूर्वक बिना किसी असुविधा के कर सकें।   मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ अन्य मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता को ले व्यवसायिक होटल संचालकों, ईंट भट्ठा संचालको एवं विभिन्न फुटकर विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

अरवल। समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जागरूकता अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में व्यवसायिक होटल संचालकों, ईंट भट्ठा संचालको एवं विभिन्न फुटकर विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक जून को अरवल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग की अपील की गई।   इस क्रम में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं ईंट भ‌ट्ठों में कार्यरत श्रमिकों को सपरिवार मतदान करने हेतु प्रेरित करने तथा मतदान हेतु श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का अनुरोध भी जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। सभी संघ प्रतिनिधियों द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई कि उनके द्वारा अरवल का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।   इस क्रम में अरवल जिला होटल संचालक संघ के अध्यक्ष एवं होटल अमृत के संचालक राजेश कुमार सिंह द्वारा यह भी घोषणा की गयी कि उनके प्रतिष्ठान में आने वाले सभी अगंतुक जो कि मतदान के पश्वात स्याही लगी उंगली दिखएँगे उनको न्यूनतम दस प्रतिशत का छूट प्रदान किया जायेगा। होटल तुलसी गार्डेन के संचालक शशि भूषण भट्ट द्वारा यह घोषणा की गयी कि उनके होटल पर मतदान करके आने वाले सभी मतदाताओ को स्याही लगी उंगली दिखाने पर 20 प्रतिशत का छुट प्रदान किया जायेगा। वहीं आनंद विहार के संचालक द्वारा वैसे मतदाताओं को 15 प्रतिशत छुट के साथ मसाला कोल्ड ड्रिंक मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मतदान के इस महापर्व पर अरोमा होटल के संचालक श्री राहुल कुमार द्वारा मतदान करने वाले मतदाताओं को 10 प्रतिशत छुट के साथ जलेबी मुफ्त दिये जाने की घोषणा की गई।   फुटकर विक्रेता संघ एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष भोलानाथ द्वारा अरवल जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प में संपूर्ण फुटकर विक्रेताओं के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा सुविधानुसार ग्राहकों को अपनी कमाई में से छुट देने की बात कही गई।   सभी व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा एक जून को मतदान में उतरदायी नागरिक एवं प्रबुद्ध नियोजक के रूप में स्वयं एवं अपने कर्मचारियों को मतदान में पूर्ण सहभागिता का संकल्प लिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खनन निरीक्षक के साथ व्यवसायिक होटल संचालक, फुटकर विक्रेता एवं अन्य उपस्थित रहे।

लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं को ले डीएम ने की बैठक

अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के नियमानुसार मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जानी है। इस क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता अंचल, आरा एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, अरवल के साथ बैठक आयोजित की गई।   इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए बताया गया कि मौसम को देखते हुए समस्त मतदान केन्द्रों पर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में खराब पड़े नल-जल योजना एवं बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदान के समय किसी मतदाता को पेयजल की असुविधा न हो। इस दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, अरवल द्वारा 06337-229306 नम्बर शेयर कर बताया गया कि इस नम्बर पर संपर्क स्थापित कर जिले में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती हेतु सूचना दर्ज कराया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है । 214-अरवल 06337-228061, 228059

छात्रा के अपहरण के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

कलेर,अरवल। कलेर थाना क्षेत्र के कलेर से नाबालिक छात्रा के अपहरण के मामले में एक युवक को मंगलवार को कलेर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार कलेर ग्राम से एक नाबालिक छात्रा की अपहरण का मामला कलेर थाने में 18 मई को परिजनों द्वारा कलेर थाना कांड संख्या 65/ 24 के तहत दर्ज करवाया गया था।   कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व कलेर ग्राम से एक नाबालिक छात्रा के अपहरण को लेकर परिजनों द्वारा कलेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें कलेर निवासी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।वहीं नाबालिक छात्रा को व्यवहार न्यायालय अरवल में 164 के बयान के बाद अल्पावास गृह अरवल भेज दिया गया।

लोकसभा आम निर्वाचन की जिले में तैयारियों का निरीक्षण

अरवल । लोकसभा आम निर्वाचन की जिले में तैयारियों के निरीक्षण को लेकर मंजीत सिंह, सेवानिवृत भा०प्र०से०, विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं धर्मेन्द्र शर्मा, भा०पु०से०, पुलिस प्रेक्षक 36-जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के द्वारा अरवल जिला का भ्रमण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को पौधा देकर अभिवादन किया गया।   इस दौरान विशेष सामान्य प्रेक्षक द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी से जिले में चुनाव से संबंधित समस्त प्रकार की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश दिये गये। इसके साथ ही पुलिस प्रेक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल से जिले में चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जायजा लिया गया एवं उनके द्वारा जिले में गठित चेक पोस्टों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। उन्होंने इस दौरान निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क एवं सावधान रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निदेश दिया।

मधुश्रंवा मेला मैदान में चिराग पासवान ने चुनावी सभा को किया संबोधित

कलेर ,अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान एवं भाजपा के पूर्व विधान परिषद डॉ संजय जयसवाल ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अरवल जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र  स्थित मधुश्रंवा मेला मैदान में पहुंच कर एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया| और एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में लोगों से वोट देने को अपील किया |  चिराग पासवान ने आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि मोदी सरकार बनी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। संविधान बदल दिया जाएगा, लोकतंत्र खतरे में आ जायेगा। यहीं कांग्रेस है 75 के दशक में आपातकाल की घोषणा करके लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था। इसके साथ ही बोले की जब तक चिराग पासवान जिंदा है न संविधान खतरे में है और ना आरक्षण खत्म होगा यह मेरा वादा है।आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है तो यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देन है। साथियों देश की जब अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो हर राज्य का राजस्व बढ़ता है। देश के साथ राज्य का विकास होता है। आज इसका परिणाम है कि 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। इसलिए देश को विकसित बनाना है तो देश के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना होगा। जब देश का विकास होगा तो राज्य भी विकसित होंगे। वही संजय जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आज 81 करोड़ लोगो को मुफ्त में अनाज देने का काम कर रहे है। वही मनसंचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया|   इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ,लोजपा के वरिष्ठ नेता सुनील यादव , जहानाबाद लोकसभा सह संयोजक इंजीनियर संजय शर्मा, कुंदन पाठक , लोजपा नेेेत्री विमला देवी के अलावे अनेकों कार्यकर्ता के साथ-साथ हजारोंं की तादाद में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण भी मौजूद थे।