Bakwas News

ईवीएम वीवीपैट से निर्वाचको एवं मतदाताओं को कराया जा रहा परिचित

अरवल। अगामी लोकसभा चुनाव में डिजीटल एवं भौतिक रूप से ईवीएम० से मतदाताओं को परिचित कराने हेतु एवं उनमें जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मोबाईल प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्थल को कवर करते हुए ईवीएम ,वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर 15 जनवरी से 02 फरवरी तक मोबाईल वैन ,कर्मी निर्धारित तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र के निर्धारित स्थल पर पहुँचकर निर्वाचको के समक्ष बारी-बारी से मतदान करायेंगे तथा निर्धारित पंजी में निर्वाचको का हस्ताक्षर अंगूठा का निशान सत्यापन कर विधिवत संधारित करेंगे।   इस संदर्भ में आज अरवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्यारेचक, बाजितपुर, सरवाँ, मखदुमपुर, मल्हीपट्टी, महुवरी, नुरूउल्ला उमैराबाद, कागजी मुहल्ला, बैदराबाद, मुरादपुर हुजरा एवं कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के करपी प्रखण्ड स्थित समनपुर बदो, बारा, झिकटिया, मुरारी, सेलारपुर, बेलखरी, नादी खुर्द, नरगा, कुसरे के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट से निर्वाचकों एवं मतदाताओं को परिचित एवं जागरूक कराया गया।

जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार में आए परिवादियों की समस्या का शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपने फरियाद सुनाई आयोजित जनता दरबार में लगभग 27 परिवादियों के फरियाद को सुना गया।परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, आवास योजना, राशन कार्ड, जमाबंदी रसीद, लोहिया स्वच्छ, आर्थिक सहायता, मुआवजा, अनियमितता, पंचायत सरकार भवन, जमीन बंदोवस्त, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम परमपुरा धोवी विगहा निवासी शिव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब हूँ। मैने राशन कार्ड के लिए ऑनलाईन किया था, पर अबतक राशन कार्ड नहीं बना है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।   मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम जयपुर निवासी प्रमिला देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे आवास योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 22-23 में मिला है। कर्मी के लापरवाही से दूसरे के खाता पर राशि भेज दिया गया है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना की राशि दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम मधुश्रवां मठिया निवासी भागमति देवी के साथ 43 अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमलोग करीब 50 वर्षों से पूर्वजों द्वारा बने मकान में रह रहे है।   साथ ही आवास योजना के तहत मकान का निर्माण भी हुआ है। कुछ मनचलों द्वारा मकान से बेदखल करवाना चाहते है। हमलोग गरीब व्यक्ति है। हम सभी महादलित परिवार के जमीन मकान बन्दोवस्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को निष्पादन एवं स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरवल । जिले के बारह विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय अंधराचक करपी में राजीव कुमार सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं मो० वकिल अहमद, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, करपी, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरी, करपी एवं उच्च विद्यालय किंजर, करपी में संजय कुमार, अंचल अधिकारी करपी एवं रामरंजन कुमार, डी०पी०एम० अरवल, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचहसा, करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहर, करपी में अंजली कुमारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी करपी एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी करपी, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय मिर्जापुर करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरारी करपी में मुकेश कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, करपी एवं अतुल कुमार सिंह, बी०पी०एम०, बी०आर०सी० कलेर, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय नादी करपी तथा उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनिया करपी में उदय कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, करपी एवं शुभम कुमार, बी०पी०एम०, बंशी, रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय आनन्दपुर करपी तथा रा०कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पुराण करपी में अपूर्वा, राजस्व अधिकारी करपी एवं प्रहलाद पंडित, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बंशी के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया।

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के पहले दिन सभी केंद्रों पर हुई शांतिपूर्ण संपन्न, परीक्षा केंद्र पर सख्ती देख मुन्ना भाई हुए फरार

शनिवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा संचालित स्नातक पार्ट वन परीक्षा पहले दिन वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, इंदू तपेश्वर महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज सहित सभी चारों परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त शांति पूर्वक संपन्न हुई।   शहर क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्रों पर नए सीबीसीएस पैटर्न के तहत जारी परीक्षा के दोनों पालियों में साइंस और कला संकाय विषय की परीक्षा में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परीक्षा केंद्र पर 2416 परीक्षार्थीयों की सूची शामिल थी। जिसमें कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहें। दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर सघन जांच को देखते कुछ मुन्ना भाई परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर से ही फरार हो गए।   हालांकि महाविद्यालय कर्मियों ने कुछ दूर तक दौड़ लगाते हुए उनको पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने में सफल रहें। केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि कदाचारमुक्त संचालित परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों मुन्ना भाई, मोबाईल, ब्लूटूथ, गेस पेपर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक व चिट पुर्जे के खिलाफ मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर तक सघन जांच अभियान चलाया गया।   परीक्षा केंद्रों पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में 2416, अंजबीत सिंह महाविद्यालय 1682, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय 1439 सहित पटेल महाविद्यालय में 1043 परीक्षार्थियों की सूची शामिल हैं। जो दो पालियों में साइंस व कला संकाय विषयों के साथ परीक्षा निर्धारित समय पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संचालित हो रही है।   इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डा. बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व हीं सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। पहले दिन काफी सख्ती से परीक्षा ली गई। यह सख्ती अंत तक जारी रहेगा।

कौतूहल का विषय बना ध्वज पर लगे प्रभु श्रीराम का तस्वीर निहारता बंदर

बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के धारुपुर में आयोजित महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान एक बंदर कौतूहल का विषय बन गया। हुआ यह कि यज्ञ स्थल पर लगाए गए प्रभु श्रीराम चन्द्र की फोटो युक्त ध्वज के समीप पहुंच कर बंदर निहारने लगा। हाथ से ध्वज पकड़ कर मानो वह प्रभु से संवाद कर रहा हो, ऐसा प्रतीत हो रहा था। अल्प समय के इस दृश्य को देख लोगों के चेहरे पर आश्चर्य का भाव उत्पन्न होने लगा।   यज्ञ में लगे प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर पृथ्वी लोक के हर एक प्राणियों में आस्था जागृत करने का काम किया है। बंदर हनुमान जी के स्वरूप होते हैं जो प्रभु श्री रामचंद्र जी के परम भक्तों में से एक है। अपने प्रभु का फोटो देख इस प्राणी के अंतरमन में भक्ति का तरंग संचारित हो जाने का अनुमान उन्होंने लगाया। विलुप्त जीवो का आगमन प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या जी में होने लगा है, यह सदियों पूर्व से स्थापित सनातन संस्कृति का झलक है। धारूपुर के यज्ञ स्थल के समीप इस तरह का दृश्य पुरानी यादों को पुनर्जीवित करने का काम किया है। वही डॉक्टर मनीष रंजन ने बताया का दृश्य बनते ही गांव में चर्चा का विषय बन गया। उसे देखने के लिए कई लोग यज्ञ स्थल की ओर दौड़ पड़े।

रेड लाइट एरिया में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

अरवल । सदर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। सदर थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के कोचस गांव निवासी गुड्डू सोनी लगभग छह वर्षों से अरवल स्थित रेड लाइट इलाके में पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार की देर रात्रि शराब के नशे में धुत अपने घर पहुंचा। पत्नी के साथ किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। सुबह जब नींद खुली तो पत्नी ने देखा कि पति मृत पड़ा है।   पड़ोसियों ने बताया कि मृतक की पत्नी नर्तकी है। अपने पति और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहकर परिवार का भरण पोषण करती है। हालांकि पति की मौत कैसे हुई यह अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने उनके पैतृक गांव कोचर से स्वजन को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के उपरांत सौंप दिया है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

युवती अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अरवल। किंजर थाना इलाके से विगत तीन दिन पूर्व तीन लड़कियों की गायब होने के मामले में तीनों आरोपित को अलग-अलग जगह से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने स्वजन के बयान पर शादी के नीयत से अपहरण किए जाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर तीनों को जहानाबाद और पटना इलाके से बरामद कर लिया है।   थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक कड़ौना ओपी क्षेत्र के बुलाकी विगहा गांव निवासी नीरज कुमार, काको थाना क्षेत्र के सुकना विगहा के प्रदुमन उर्फ करीमन कुमार और पालीगंज थाना क्षेत्र के अजदा गांव निवासी विकास भारती शामिल हैं। तीनों लड़कियों को भी बरामद कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। सभी मंदिर में शादी रचा लिए हैं।

घर नहीं खाली कराने को लेकर डीएम से मिले महादलित परिवार

अरवल। जिले के कलेर प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां इंजीनियरिंग कालेज के पास सरकारी जमीन पर 12 वर्ष पूर्व से बसे महादलित परिवार के लोगों ने घर नहीं हटाने को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई। बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम पर जमींदार के द्वारा सरकार के नाम कर दिया गया था। इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण की भनक लगी थी इसके बाद इंदिरा आवास से मिलने वाले राशि से महादलित ने उक्त भूमि पर अपना आवास बनाना शुरू कर दिया। कई बार सरकार के द्वारा उक्त भूमि को खाली करने का नोटिस जारी किया गया लेकिन महादलित ने उसे खाली नहीं किया।   तीसरी बार नोटिस मिलने के बाद महादलि परिवार के लोगों ने जिलाधिकार, वर्षा सिंह से मिलकर भूमि खाली नहीं कराने का गुहार लगाई। डीएम से गुहार लगाते हुए रामप्रवेश राजवंशी, बेसलाल राजवंशी, रामश्रृंगार, सुनील, शंकर पासवान समेत कई लोगों ने कहा कि महादलित को इस भूमि से ठंड के मौसम में नहीं हटाया जाए।

स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करें युवा

अरवल। सोनभद्र वशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र गांव में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सविता शर्मा ,मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, समाज सेवी रंजीत महाप्रभु, ऋतुराज पासवान, युवा सवामसेवक नीरज कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री सविता शर्मा ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद की बताई बातों को जीवन में अनुसरण करने का अनुरोध किया। इन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श थे।   इन्होंने नौजवानों की शक्ति को ललकारते हुए कहा कि आप अपनी शक्ति पहचाने तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ।राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब भारत के नौजवान अपनी जिम्मेवारी समझे एवं राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। युवा स्वंसेवक सचिन दिवाकर समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आज से शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा संचालित सत्र 2023-27 स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 20 जनवरी से शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी।   जो नए सीबीसीएस पैटर्न पर आधारित चार वर्षीय परीक्षा पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की निर्धारित तिथि 20 से 29 जनवरी तक जारी है।   वहीं शनिवार से आयोजित परीक्षा को लेकर शहर के चार परीक्षा केंद्रों तहत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में 2416, अंजबीत सिंह महाविद्यालय 1682, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय 1439 सहित पटेल महाविद्यालय में 1043 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जो दो पालियों में साइंस व कला संकाय विषयों के साथ संचालित परीक्षा की निर्धारित समय पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संपन्न होगी।   दूसरी तरफ संचालित परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह और इंन्दू तपेश्वर महिला महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डा बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए महाविद्यालय कर्मियों के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां संचालित परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षार्थियों की सघन जांच अभियान में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।   जबकि दो अन्य परीक्षा केंद्राधीक्षक विद्यासागर सिंह, डॉ० सुधांशु शेखर भास्करम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।