Bakwas News

रामपुर चौरम पुलिस ने 22 वर्षों से फरार चल रहे एक अजमनतीय वारंटी को किया गिरफ्तार

अरवल । 22 वर्षों से फरार चल रहे हैं एक अजमानतीय वारंटी को रामपुर चौरम थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया है |इस मामले में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार के द्वारा बताया गया कि 22 वर्षों से फरार चल रहे एक अजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार किया गया है |गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक धाराये रामपुर चौरम थाना में दर्ज हैं|   गिरफ्तार वारंटी सरवां गांव निवासी देवनन्दन यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है| गिरफ्तार वारंटी को माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है| वारंटी बहुत दिनों से फरार चल रहा था आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ गई |इस गिरफ्तारी से रामपुर चौरम पुलिस बड़ी सफलता मान रही है|

भिखनपुर धेवई में बीपीएल नाईट क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के भिखनपुर धेवई में बीपीएल नाईट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच में राजभर के 24 टीमों ने भाग लिया| रावडा गया और मोथा अरवल के बीच फाइनल मैच खेला गया |जिसमे गया के टीम ने 38 रन बनाए, जबकि मोथा के टीम ने 24 रन बनाकर आउट हो गई|   जिसके जवाब में गया के टीम ने 14 रन से मैच जीत दर्ज कर लिया |इस मैच का मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल,भाजपा युवा जिला मंत्री राहुल यादव ,समाजसेवी अनिल सिंह , प्रिंस कुमार,ब्रजेश कुमार, मुन्ना कुमार के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर सैकड़ों लोगों के बीच वितरण की गई निःशुल्क दवाएं

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सर गणेश दत्त उच्च विद्यालय जयपुर में रविवार को हिमालया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चिकसी, पालीगंज की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जांच कर रहे डॉक्टर पीके तिवारी ने बताया कि लगातार विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। हमारा सदैव प्रयास रहता है कि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता हो सके। इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खून जांच, बीपी जांच, शुगर जांच तथा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच मशीन द्वारा निशुल्क की गई।   शिविर में डॉक्टर सीमा तिवारी, डॉक्टर सदानंद गुप्ता, नर्स गजरा खातून तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उन्होंने बताया की जांच में जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें हिमालय मेडिकल कॉलेज में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल तक आने-जाने से लेकर, वहां ठहरने, खाना सारी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। ऑपरेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।शिविर संचालन में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, कमलेश तिवारी आदि का सहयोग काफी सराहनीय रहा।

भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया

अरवल । रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में भाजपा कार्यालय बैदराबाद में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य राधामोहन शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य राधामोहन शर्मा ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वह विभाजन के कट्टर विरोधी थे। मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान था। एक देश और एक विधान का मंत्र देने वाले डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए मिसाल पेश की। स्वतंत्र भारत की पहली सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चलना शुरू किया तो डॉ. मुखर्जी ने कैबिनेट से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की। आज केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में देश की बागडोर है । इसके पीछे डॉ मुखर्जी की ही नीति और सोच है। आज उनका बलिदान दिवस है। हम और आप उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं| इस कार्यक्रम की समापन के लिए धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन ने की। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आनन्द चंद्रवंशी, जिला महामंत्री रामशीष दास, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, जिला मंत्री राहुल वत्स, जिला मीडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय, जिला प्रवक्ता नितीश छोटी, शेषनाग ठाकुर, नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, प्रखंड महामंत्री भरत यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अरवल पुलिस एवं भोजपुर पुलिस के संयुक्त छापेमारी में अरवल जिला के टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार

अरवल पुलिस एवं भोजपुर जिले के सहार थाने की पुलिस टीम के सहयोग से जिले के टॉप10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल शातिर अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजू यादव को उसके घर नवादा से गिरफ्तार किया है |अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अरवल जिला का टॉप-10 अपराधी विश्वजीत कुमार उर्फ तेजु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर अपने गांव में आया हुआ है।   प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भिल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई, जिसमें रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटु कुमार , सदर थाना के पु०अ०नि० हरिकांत कुमार, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह अरवल थाना, स०अ०नि० राकेश कुमार एवं जिला आसूचना इकाई अरवल टीम एवं क्यू०आर०टी०-01 अरवल टीम को शामिल किया गया।   गठित टीम एवं सहार थाना के संयुक्त कार्रवाई में अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजू यादव को एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजु यादव पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रू० का ईनाम घोषित कर रखा था। विश्वजीत कुमार उर्फ तेजु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर का रहने वाला बताया जाता है| जिसके पास से एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल। एक स्मार्टफोन बरामदगी किया गया है|   बता दें कि अरवल एवं भोजपुर जिले में विभिन्न थानों विश्ववजीत उर्फ तेजु यादव के खिलाफ में 13 अपराधीक मामले दर्ज हैं |और वह कई वर्षों से फरार चल रहा था जो आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया |

सड़क के बीचोबीच पिकअप पलटने से घंटो मची अफरातफरी

कलेर,अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमिर बिगहा अंकित धर्म कांटा के समीप मंगलवार को एक पिकअप भान बीच सड़क पर पलट गई। जिससे लगभग 2 घंटों तक एन एच 139 जाम रहा। जाम के कारण दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद कलेर थाना पुलिस द्वारा पिक भान को सड़क से हटाया गया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की पिकअप भान धर्म कांटा पर वजन कराने के बाद वापस लौट रहा था तभी वहां बिखरे पड़े बालू के चपेट में आकर बीच सड़क पर पलट गई।   हालांकि इस घटना में जान माल की कोई क्षती नहीं हुई किंतु गाड़ी पलटते ही चालक वाहन छोड़कर वहां से भाग गया। जैसे ही गाड़ी बीच सड़क पर पलटी दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में यात्री वहां पर सवार यात्री जाम से कराहने लगे। लोग जहां-तहां गाड़ी से उतरकर प्यास बुझाने के लिए होटल एवं चापाकल की ओर दौड़ पड़े।   घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को सड़क पर हटाने का उपाय ढूंढने लगी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सड़क से हटाया गया जिससे सड़क पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका।वाहन पलटने का कारण लोग कांटा पर जमा बालू का ढेर बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। वही पिकअप वाहन के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।

जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), अरवल द्वारा खरीफ महाभियान-24 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में किया गया जिसका उ‌द्घाटन उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।   कार्यक्रम में माध्यम से जिले के सभी प्रसार कर्मियों को विभाग की योजनाओं का किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाने का निदेश दिया गया और अरवल जिला के किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने का आह्वान किया गया। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा खरीफ महाभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।     उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसी क्रम में उनके द्वारा खरीफ मौसम में राज्य मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य, धान, ज्वार, मक्का और मोटे अनाज (मिलेट्स) फसलों के प्रत्यक्षण आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा अपने संबोधन में किसानों को जैविक खेती एवं खेती की नई तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई।   जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रसार कर्मियों को खरीफ मौसम में बीज के पंचायतवार लक्ष्य, उर्वरक का लक्ष्य एवं कृषि यांत्रिकरण से संबंधित अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया तथा शत् प्रतिशत बीज का उठाव ससमय कराने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि कृषक बंधु बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर आवश्यकतानुसार बीज प्रतिष्ठान अथवा होम डिलीवरी के माध्यम से बीज प्राप्त कर सकते हैं।   इस दौरान उप निदेशक (रसायन), मगध प्रमण्डल, गया द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पोषण वाटिका के अंतर्गत मिट्टी जाँच के बारे में बताया गया तथा सभी कृषि समन्वयक को संबंधित मोटे अनाज के कलस्टर में मृदा संग्रहण कर मिट्टी जाँच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना, कस्टम हायरिंग सेंटर, योजना के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन के तहत मिलने वाली कृषि यंत्रों पर अनुदान आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।     उप परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा बताया गया कि आज जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला के उपरान्त दि 21 जून से 27 जून 2024 के बीच तिथिवार, प्रखण्डवार एवं जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों, ई-किसान भवनों में प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण एवं उपादान वितरण किया जाएगा तथा जिला के सभी ग्राम पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकरी, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार के साथ अन्य कृषि कर्मी उपस्थित रहे।

आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा विभाग से संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निदेश दिये गये। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि 3452 प्रवासी श्रमिकों के डाटा का सत्यापन का कार्य दो दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करें ताकि लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके। ई-केवाईसी के प्रगति की समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा निदेशित किया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड में भ्रमण एवं कैम्प कर त्वरित गति से कार्य करते हुए 30 जून तक कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।   ई-पॉस मशीन पर प्रदर्शित खाद्यान्न की मात्रा एवं वास्तविक रूप में मौजूद खाद्यान्न की मात्रा में जो विसंगति पाई जाती है उसका 15 दिन के अन्दर शतप्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे एवं विभाग को विसंगति से अवगत करायेंगे। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि जन वितरण प्रणाली के नियमित निरीक्षण कार्य में तेजी लायें एवं ससमय खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि ससमय खाद्यान्न का उठाव प्रत्येक माह पूर्णरूप से करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी उठाव शेष न रहे।   इसके साथ ही उनके द्वारा निदेशित किया गया कि नये गोदाम का निर्माण, पुराने गोदाम की मरम्मती एवं गोदाम तक पहुँच पथ के निर्माण मरम्मती के कार्यों के संबंध में प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

अवैध बालू खनन की जानकारी देने वाले व्यक्ति को किया जाएगा पुरस्कृत – डीएम

अरवल। जिले में अवैध बालू खनन पर रोक को लेकर अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि  जिला अन्तर्गत कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा बालू का अवैध खनन कर प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित दोहन एवं पर्यावरण को क्षति पहुँचाने के साथ-साथ सरकार का राजस्व नुकसान करने संबंधी शिकायतें प्राप्त होती है। बालू के अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है, जिनकी जाँच आवश्यक होती है।इस पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर खनन टास्क फोर्स का गठन करते हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में परिवहन के मामले, परिवहन चालान में अनुमान्य मात्रा से अधिक बालू परिवहन के मामले पाये जाते हैं। ऐसे सभी मामलों के सार्थक निवारण एवं ससमय कार्रवाई हेतु आसूचना संग्रहण आवश्यक है। साथ ही ऐसे आसूचना-दाताओं को पुरस्कृत करने से अवैध खनन, प्रेषण एवं भंडारण की रोकथाम एवं सरकारी राजस्व क्षति के हनन पर सटीक कार्रवाई की जा सकेगी।   जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक 2353 14 मई के आलोक में आम नागरिक अवैध बालू खनन अथवा अवैध बालू का परिवहन किये जाने से संबंधित आसूचना जिला खान एवं भूतत्व विभाग स्तर पर देते हैं एवं आसूचना सही पाये जाने पर ट्रैक्टर के लिए 5,000 (पाँच हजार) रूपये तक तथा ट्रक एवं अन्य बड़े वाहनों के लिए 10,000- (दस हजार) रूपये तक की राशि संबंधित आसूचनादाता को पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी।     साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि इन सभी कार्रवाई के दौरान आसूचनादाता की पहचान गुप्त रखी जायेगी। आसूचनादाता द्वारा अवैध परिवहन संबंधी विशिष्ट सूचना (स्थल जहाँ वाहन खड़ी हो अथवा विशिष्ट मार्ग, जिससे वाहन गुजर रही हो एवं वाहन निबंधन संख्या) देना अनिवार्य होगा।    

अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलटी कार

कलेर,अरवल। सोन नहर रोड पर बेलसार लॉक के पास मंगलवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गई जिसमें कार पर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचा दिया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया।   घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिरजा यादव अपने पुत्र रवि कुमार के साथ दाउदनगर से अपने पैतृक गांव सवजपुरा एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गए थे वापस लौटने के क्रम में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसमें दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।   नहर में कार पलटते ही आसपास के काफी संख्या में लोग नहर रोड पर इकट्ठा हो गए एवं डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर डायल 112 घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल वे घर बनाकर दाउदनगर में रह रहे थे जहां से एक श्राद्धक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए हुए थे।