अरवल । जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), अरवल द्वारा खरीफ महाभियान-24 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में किया गया जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में माध्यम से जिले के सभी प्रसार कर्मियों को विभाग की योजनाओं का किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाने का निदेश दिया गया और अरवल जिला के किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने का आह्वान किया गया। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा द्वारा खरीफ महाभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसी क्रम में उनके द्वारा खरीफ मौसम में राज्य मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य, धान, ज्वार, मक्का और मोटे अनाज (मिलेट्स) फसलों के प्रत्यक्षण आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा अपने संबोधन में किसानों को जैविक खेती एवं खेती की नई तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रसार कर्मियों को खरीफ मौसम में बीज के पंचायतवार लक्ष्य, उर्वरक का लक्ष्य एवं कृषि यांत्रिकरण से संबंधित अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया तथा शत् प्रतिशत बीज का उठाव ससमय कराने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि कृषक बंधु बीज प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन कर आवश्यकतानुसार बीज प्रतिष्ठान अथवा होम डिलीवरी के माध्यम से बीज प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उप निदेशक (रसायन), मगध प्रमण्डल, गया द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पोषण वाटिका के अंतर्गत मिट्टी जाँच के बारे में बताया गया तथा सभी कृषि समन्वयक को संबंधित मोटे अनाज के कलस्टर में मृदा संग्रहण कर मिट्टी जाँच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना, कस्टम हायरिंग सेंटर, योजना के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन के तहत मिलने वाली कृषि यंत्रों पर अनुदान आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उप परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा बताया गया कि आज जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला के उपरान्त दि 21 जून से 27 जून 2024 के बीच तिथिवार, प्रखण्डवार एवं जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों, ई-किसान भवनों में प्रखण्ड स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण एवं उपादान वितरण किया जाएगा तथा जिला के सभी ग्राम पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकरी, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार के साथ अन्य कृषि कर्मी उपस्थित रहे।