Bakwas News

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर सैकड़ों लोगों के बीच वितरण की गई निःशुल्क दवाएं

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सर गणेश दत्त उच्च विद्यालय जयपुर में रविवार को हिमालया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चिकसी, पालीगंज की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जांच कर रहे डॉक्टर पीके तिवारी ने बताया कि लगातार विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। हमारा सदैव प्रयास रहता है कि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता हो सके। इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खून जांच, बीपी जांच, शुगर जांच तथा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच मशीन द्वारा निशुल्क की गई।

 

शिविर में डॉक्टर सीमा तिवारी, डॉक्टर सदानंद गुप्ता, नर्स गजरा खातून तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उन्होंने बताया की जांच में जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें हिमालय मेडिकल कॉलेज में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल तक आने-जाने से लेकर, वहां ठहरने, खाना सारी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। ऑपरेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।शिविर संचालन में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, कमलेश तिवारी आदि का सहयोग काफी सराहनीय रहा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment