Bakwas News

भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया

अरवल । रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में भाजपा कार्यालय बैदराबाद में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य राधामोहन शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य राधामोहन शर्मा ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे। मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वह विभाजन के कट्टर विरोधी थे। मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान था। एक देश और एक विधान का मंत्र देने वाले डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए मिसाल पेश की।

स्वतंत्र भारत की पहली सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चलना शुरू किया तो डॉ. मुखर्जी ने कैबिनेट से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की। आज केंद्र में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों में देश की बागडोर है । इसके पीछे डॉ मुखर्जी की ही नीति और सोच है। आज उनका बलिदान दिवस है। हम और आप उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं|

इस कार्यक्रम की समापन के लिए धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन ने की। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आनन्द चंद्रवंशी, जिला महामंत्री रामशीष दास, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, जिला मंत्री राहुल वत्स, जिला मीडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय, जिला प्रवक्ता नितीश छोटी, शेषनाग ठाकुर, नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, प्रखंड महामंत्री भरत यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment