Bakwas News

“उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन सह वाद-विवाद/भाषण” प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में ‘‘उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन सह वाद-विवाद/भाषण’’ प्रतियोगिता का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त वाद-विवाद/ भाषण प्रतियोगिता में मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक (समकक्ष) के विद्यार्थियों ने भाग लिया।   इस कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा तालिम की अहमियत, इंटर स्तर के विद्यार्थियों द्वारा उर्दू जुबान की अहमियत एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा उर्दू गजल की लोकप्रियता से संबंधित भाषण एवं वाद-विवाद की प्रस्तुति प्रदान की गई।   इस क्रम में सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा के समूह गायन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई एवं मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा तालिम की अहमियत पर भाषण प्रस्तुत किये गये।   कार्यक्रम के मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत भाषाओं की विविधताओं से भरा देष है। जिसमें एक उर्दू बहुत ही प्यारी भाषा है। जिसको और सुनने से ही एक अलग माहौल छा जाता है।   इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएँ दी गई एवं बताया गया कि समय मिलते ही वे विद्यालय जाकर बालिकाओं से मुखातिब होंगी।   इस बीच एक बालिका आलिया द्वारा एक बेहद ही भाव विभोर कर देने वाला नगमा ‘‘रेषम की नर्म सी होता है बेटियाँ……..’’ सुनाया गया। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रषंसा व्यक्त की गई। प्रस्तुत कार्यक्रमों को सुनने के बाद प्रतिभागियों में से विजेताओं का पुरस्कार वितरण के लिए चयन किया गया।   मैट्रिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार एस मो जिकरूल्लाह, एल एल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरियापुर, इंटर स्तर पर प्रथम पुरस्कार नदीम साकिब, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा एवं स्नातक स्तर पर प्रथम पुरस्कार मो0 नेयाज शम्सी, फतेहपुर संडा महाविद्यालय फतेहपुर संडा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के उर्दू षिक्षक गण तथा अन्य मौजूद रहे।

वैश्य समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की कमी है: सुंदर साहु

अरवल। वैश्य चेतना समिती के द्वारा संगठन विस्तार को लेकर पुरानी अरवल के एक निजी भवन में बैठक का आयोजन किया गया।   संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुन्दर साहु ने संगठन को विस्तार को लेकर वैश्य चेतना समिति के कार्यकर्ताओं को कहा कि आज वैश्य समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की कमी है। वही वैश्य समाज के लोगों को सोचने समझने की जरूरत है।   वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी दल के नेता वैश्य समाज के वोट तो ले लेते हैं लेकिन समाज के कैसे उत्थान हो इसके लिए कोई भी नेता या पार्टी कार्य नहीं करती है जिस कारण आज वैश्य समाज दर-दर की ठोकर खा रही है।   इस बैठक में वैश्य चैतना समिति के प्रदेश सचिव शिव कुमार स्पंदन ,डा0 अनील कुमार समाजीक कार्यकर्ता सिद्धनाथ प्रसाद, विट्टु कुमार बवन कुमार ,चन्दन कुमार के उपस्थिति में संगठन के संयोजक की प्रतिनियुक्ति किया गया। जिसमे मुख्य संयोजक सिद्धनाथ प्रसाद को बनाया गया तो वही सहसंयोजक मोनुं जयसवाल को बनाया गया। इस बैठक में संगठन के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार रवि केशरी संतोष कुमार के साथ सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह ने बालिकाओं के साथ पौधा रोपण किया

अरवल। समाहरणालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अरवल के विद्यालयों के बालिकाओं के साथ पौधा रोपण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण में वृक्षों की भूमिका के महत्व के बारे में बताया।   उन्होंने बताया कि वृक्ष धरती के लिए फेफड़े का कार्य करते है, जो प्रदूषण ग्रहण कर स्वच्छ वातावरण प्रदान करते है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों की अहम् भूमिका है। अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है।   उन्होंने बालिकाओं को भी पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण से संबंधित बातें बताई। साथ ही बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया।   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा परिसर में पौधा रोपण किया गया।

राम मनोहर लोहिया ने गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे: रामकिशोर वर्मा

अरवल । जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी का 54 वां पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता मे मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ता ने कहा डॉ राम मनोहर लोहिया एक उमच्च कोटि का समाजवादी चिंतक थें।   उन्होंने अपने जीवन से मृत्यु तक गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे ।वह अपने जीवन में अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं किया । राममनोहर लोहिया जी ने अपने जीवन में जो आदर्श, अनुशासन , आम लोगो के प्रति सवेदनशीलता का पालन किया था , उनके आदर्शों पर चलकर ही बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य के श्रेणी में पहुंचने का काम निरंतर दिन रात करने में लगे हुए है।   सूबे के ग्रामीण इलाकों में जो विकाश की किरणे पहुची है, वह नीतीश कुमार की कर्मठता को दर्शाता है ।इनके नेतृत्व में सभी वर्गों का समान रूप से विकास हुआ है।   इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के अलावे पार्टी के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह भगवान वर्मा राम जन्म विद्या किशोर के अलावा कई समर्थक इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ,और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

तीन नशेड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। कुर्था थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सचई गांव निवासी संदीप कुमार रानानगर सन्नी कुमार चमंडी गांव निवासी भगवान मिस्त्री जो बाजार में शराब के नशे में धुत था उसे थाने की गश्ती दल ने पकड़कर कुर्था थाना लाया जहां तीनों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि दर्ज की गई।   इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ न्यायालय द्वारा जुर्माना लेकर सशर्त रिहा किया गया। बताते चलें कि अरवल पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार शराबियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी देखी जा रही है जिससे शराबियों में दशरथ का माहौल बना हुआ रहता है उसके बावजूद भी शराबी अपने हरकत पर बाज नहीं आ रहे हैं वैसे लोगों को पकड़ कर जेल एवं जुर्माना हो रही है ताकि शराब का सेवन न करें।  

भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रभावशाली नायकों में शुमार हैं अमिताभ बच्चन: राजीव रंजन

अरवल। नयी दिल्ली, मुंबई,पटना ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) कला-संस्कृति प्रकोष्ठ ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन 11 अक्टूबर के अवसर पर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कलाकारो ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रभावशाली नायकों में अमिताभ बच्चन का नाम शुमार किया जाता है। अमिताभ बच्चन केवल एक अभिनेता नहीं है, वह एक करिश्मा हैं। अमिताभ बच्चन की लार्जर दैन लाइफ इमेज है।अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय से न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है।पांच दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।   अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा जगत के सर्वाच्च सम्मान दादा साहब फाल्के, पद्श्री, पदभूषण, पद्मविभूषण राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्म फेयर पुरस्कार समेत कई सम्मान से सम्मानित किया गया है।अमिताभ बच्चन को फिल्मजगत का ‘महानायक’ यूं ही नहीं कहा जाता है,उनकी दमदार मौजूदगी बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हर जगह बरकरार है।   जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा,अमिताभ बच्चन सिनेमा के इतिहास में सबसे महान और सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं।अमिताभ बच्चन की शानदार अभिनय प्रतिभा का हर कोई मुरीद है। अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है।अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपने दमदार अभिनय के द्वारा दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में दमदार अभिनय, किरदार और आइकॉनिक डायलॉग लोगों के जरिये लोगों के दिलों दिमाग में बसे हैं।अमिताभ बच्‍चन ना केवल हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के कई देशों में दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।   जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर वर्चुअल संगीतमय कार्यक्रम को जीकेसी कला- संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पवन सक्सेना और राष्ट्रीय महासचिव सचिव श्रीमती शिवानी गौर ने होस्ट किया। इस अवसर बिहार,मध्य प्रदेश, राजस्थान,महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ,नयी दिल्ली, ईटली से नामचीन कलाकारों ने प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में प्रिया मल्लिक, डा. मृणालिनी अखौरी,शालिनी श्रीवास्तव,जुबिन सिन्हा,मनीष श्रीवास्तव,आनंद सिन्हा, सावेरी वर्मा,कुमार संभव,नवीन श्रीवास्तव, प्रेम कुमार,,डा. आनंदिता सिन्हा ,आशीष सक्सेना शांतनु गौर, नितीन वर्मा,विजेता सिन्हा,राकेश अम्बष्ठ, हिमांशु शेखर और इशान निगम शामिल हुये। कार्यक्रम के संचालन में डिजिटल-कम्युनिकेशन सेल के ग्लोबल महासचिव सौरभ श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन कला-संस्कृति प्रकोष्ट के राष्ट्रीय सह प्रभारी दीप श्रेष्ठ ने दिया।इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शुभ्रांशु श्रीवास्तव, दुबई के अध्यक्ष मितेश कर्ण, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक अविरल,सौमिका श्रीवास्तव, अनिल कुमार दास,डा. रंजन कुमार,सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी डा. नम्रता आनंद,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय सिन्हा,दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ,मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, बिहार के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महान, कर्नाटक के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नितेश रजन समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुये।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में दूर्गापूजा पर्व 2023 के आलोक में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई।   जिला पदाधिकारी द्वारा सभा में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं जरूरी निदेष दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेष दिया गया कि बगैर अनुमति के जुलूस नहीं निकाला जायेगा साथ ही जुलूस में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस की अनुमति के लिए जो भी आवेदन करेंगे वो समय एवं रूट चार्ट उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे।   साथ ही रूटचार्ट एवं समय का उल्लंघन कदाचार माना जाएगा एवं कार्रवाई की जाएगी। जो भी पंडाल आयोजक लाईसेंस के लिए आवेदन करेंगे, उनके साथ 15-20 स्वयं सेवी लोगों का फोटो एवं आधार कार्ड उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। बिजली विभाग को निदेष दिया गया कि जितने भी पंडाल के लिए बिजली का आवेदन प्राप्त हो, उसका अच्छे तरह से बिजली व्यवस्था का जायजा लेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।   इसके बाद सभी अधिकारियों को निदेषित किया गया कि मूर्ति विसर्जन को शाम ढ़लने के पहले ही विसर्जन कराना सुनिष्चित करेंगे ताकि नदी एवं तालाबों से संबंधित किसी भी प्रकार की संभावित घटना कि स्थिति ना हो सके। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को भी क्षेत्रिय स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निदेष दिया गया। पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग को शराब से संबंधित जाँच एवं रेड को सख्त एवं तेज करने के निदेष दिये गये। साथ ही बताया गया कि दूर्गापूजा के अवसर पर ब्रेथ एनालाईजर से जाँच एवं ट्रैफिक बैरिकेड की व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे। सभी पदाधिकारियों को निदेषित किया गया कि सोषल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों पर भी दृष्टि बनायें रखेंगे एवं उसकी सत्यता की जाँच करते हुए खंडन करना भी सुनिष्चित करेंगे। जिससे कि किसी भी तरह के अप्रत्याषित माहौल को बनने से रोका जा सके। उनके द्वारा आगे बताया गया कि जहाँ तक हो सके पर्यावरण अनुकूल मर्ति का निर्माण एवं प्रतिस्थापन हो एवं विसर्जन भी पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए किया जाय।   बैठक में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री रामबली सिंह, माननीय नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती साधना कुमारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विषेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी दल के राजनीतिक प्रतिनिधि के साथ शांति समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम किया गया

अरवल । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत एक एनजीओ यानी गैर सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ के प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। इस संगठन ने मैं एक लड़की हूं” नाम से एक अभियान की भी शुरुआत की थी।   इस अभियान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया गया। कनाडा सरकार ने 55 वें आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा और 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को पारित किया।   अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए 11 अक्टूबर की तारीख तय की गई और 2012 से हर साल यह मनाया जाने लगा। वहीं बुधवार को अरवल जिले के जिला अधिकारी बादशाह सिंह के द्वारा एक से बढ़कर एक अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता कार्यक्रम करवाया।   प्रखंड करपी, कुर्था, बंसी सोनभद्र,कलेर एवं अरवल सभी प्रखंडो मे बालिका को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बालिका क़ो जागृत किया गया l वही करपी के बीडीओ राजीव सिन्हा के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंच कर बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देनी चाहिए इसमें खेल भी जरूरी है l

सर्प काटने से 8 वर्षीय बालक की मौत

करपी (अरवल)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मस्जिद के पास 8 वर्षीय युवक के सर्प के दंस से हुई मौत वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोंटू मल्होत्रा ने कहा कि अखिलेश साहू के 8 वर्षोये लड़का आंस कुमार मंगलवार की रात्रि में खाना खाकर बरामदे सोया हुआ था की सांप काट दिया।   जिससे काफी झरवाने फूकने और दिखाने के बाद भी सदर अस्पताल अरवल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत के सूचना पाते ही घर के परिजन में मातम का माहौल छाया हुआ है l

राष्ट्र की मजबूती के लिए “गैर राजनैतिक संगठनों की भूमिका” विषयक परिचर्चा का आयोजन

अरवल। ‌‌जानी मानी समाजसेवी संस्था मृदुराज फॉउंडेशन के बैनर तले “मृदुराज प्रतिभा सम्मान-2023” एवं “राष्ट्र की मजबूती के लिए “गैर राजनैतिक संगठनों की भूमिका” विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व महामहिम राज्यपाल माननीय श्री गंगा प्रसाद जी ने, किया, जबकि अध्यक्षता संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज एवं संचालन अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति महान गणितज्ञ प्रो0 डा0 के0 सी0 सिन्हा, ए0 एन0 कालेज, पटना के प्राचार्य प्रो0 डा0 प्रवीण कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, बिहार विधानसभा के सदस्य डॉक्टर संजीव चौरसिया, अध्यात्मिक गुरु डा0 श्रीपति त्रिपाठी, चित्रगुप्त समाज बिहार के महासचिव अजय वर्मा, कलमजीवी सेना के अध्यक्ष मशहूर डेंटल सर्जन डा0 प्रभात चंद्रा, प्रख्यात चिकित्सक डा0 दिवाकर तेजस्वी,एम्स पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजीव कुमार, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञा डा0 किरण शरण, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, वरिष्ठ राजद नेता रबीश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।   ईस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और उन्हे कष्ट देने से बड़ा कोई अपराध नही। उन्होंने विभिन्न कार्यक्षेत्रों उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया एवं आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।   आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने संस्था के संस्थापक राजीव रंजन को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया, साथ ही आम-जनों से ऐसे सामाजिक कार्य में आगे आने की अपील की।कायर्क्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के संरक्षक जीतेन्द्र नीरज ने कहा कि दूषित हो रही राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए मृदुराज फाउंडेशन ने अनेकों सामाजिक संगठनों को एक साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।   मुख्य अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के0 सी0 सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को सामाजिक होने का आह्वान किया। ए0 एन0 कालेज के प्राचार्य प्रो0 प्रवीण कुमार ने कहा कि है व्यक्ति को अपने माता-पिता को हमेशा जीवंत रखना चाहिए चाहे वो जिवित् हों अथवा मृत। विशिष्ट अतिथि रेलवे भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए कहा कि, वो भी अपनी दिवंगत माता कि याद मे एक संस्था का निर्माण करेंगे और ऐसे हि उन्हे जीवंत रखेंगे।   अध्यत्मिक गुरू डा0 श्रीपति त्रिपाठी ने माता-पिता कि आवश्यकता श्लोक मे पढ़ कर समा बांध दिया। आयोजित् कार्यक्रम मे दीघा विधायक डा0 संजीव चौरसिया ने कहा कि जब भी ऐसे कार्यों मे उनकि जरूरत हो वो पूरी तन्मयता से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभा मे बैठे हर आदमी से कहा कि आप अपने आप मे एक संगठन हैं और सभी को आगे आकर राष्ट्र को मजबूत बनाना होगा उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे गैर राजनैतिक संगठनों कि महत्ता को नकारा नही जा सकता। समाजसेवी अजय वर्मा ने कहा कि स्व0 मृदुला सिन्हा एवं स्व0 राज़ किशोर प्रसाद के निधन के दिन से लेकर आज तक मै संस्था के साथ था और आगे भी रहूंगा। संस्था के संयोजक डा0 प्रभात चंद्रा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं आगे भी स्नेह बनाये रखने की अपील की।   कार्यक्रम को वरिष्ठ चिकित्स्क डा0 किरण शरण, डा0 संजीव कुमार, डा0 दिवाकर तेजस्वी, राजद नेता रबीश श्रीवास्तव, राष्ट्र सेवा मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह भाजपा नेता शन्नी पटेल, शशिशेखर पिन्टू, समजसेविका नम्रता आनंद सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।   कार्यक्रम मे कई नामचीन जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान दिया है उन्हे “मृदुराज प्रतिभा सम्मान-2023” से सम्मानित किया गया, जिनमे शिक्षाविद् डा0 के0 सी0 सिन्हा, डा0 श्रीपति त्रिपाठी, डा0 किरण शरण, राखी वर्मा, मशहूर बॉलीवुड गायिका प्रिया मल्लिक, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा, प्रेम कुमार, समाजसेवी विवेक सम्राट, अतुल आनंद “सन्नू”, रंजीत वर्मा, हरेन्द्र चतुर्वेदी,निखिल के0 डी0 वर्मा, पियूष पाण्डेय, कुमार गौरव, रवि शंकर , प्रेम ओझा, सौम्या श्रीवास्तव, राष्ट्रीय तैराक प्रतिभागी अम्बालिका प्रसाद के नाम शामिल हैं।   संस्था की ओर से सभी अवार्डी को अंगवस्त्र, माला, बुके, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन् सिन्हा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे गजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम‌ मिश्रा, बिट्टू तिवारी, ज्ञान सिन्हा, रितेश सोनू, मनोज श्रीवास्तव, दीपक कुमार, मनोज महाशय, प्रमोद, कृष्णा वर्मा, निता सिन्हा, रुचि श्रीवास्तव, आभा, बबिता, सृष्टि, सुरेखा, प्रियंका गौरव मनीष गुप्ता,विजय सिन्हा, पुष्कर श्रीवास्तव, कोयल घोष, अनुष्का, आराध्या सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।