Bakwas News

मधुश्रवा मेला परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भरा हुंकार, वंचित-शोषित जागरण महारैली में जुटे हजारों लोग

अरवल जिले के मधुश्रवां मेला परिसर में गुरुवार को सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के बैनर तले वंचित जागरण महा रैली का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित इस रैली में दूर दराज से काफी संख्या में रजवार- राजवंशी समाज के लोगों ने भाग लिया।     सुबह से ही हाथों में बैनर झंडा लिए सुहेलदेव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए महिला पुरुष काफी संख्या में सभा स्थल तक पहुंचे। सभा की शुरुआत मंचासीन पदाधिकारी के स्वागत सम्मान से किया गया। सभा के मुख्य वक्ता,यू पी के पूर्व मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र देते हुए बड़ा माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।   सभा को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा की लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और ओमप्रकाश राजभर रजवार -राजवंशी को एमएलए एमपी बनाने की लड़ाई लड़ रहा है। देश में एक देश एक राशन कार्ड का कानून पारित हो गया है एक देश एक चुनाव का कानून बनाने की तैयारी है। हम एक देश एक समान शिक्षा का कानून बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।   जो पढ़ाई अमिर के बेटा पढ़ रहा है वहीं पढ़ाई गरीबों के बच्चों को भी पढ़ाने के लिए हर जगह घूम रहे हैं।आज हम आप सबों को जगाने आया हूं अभी तक हम सबों के वोट से नेता विधायक मंत्री बन रहे थे किंतु आज तक किसी ने भी हमारे समाज को आगे बढ़ने का काम नहीं किया है। जरूरत है एकजुट होकर हम सभी अपने आवाज को बुलंद करें। अभी तक लोग भ्रम में थे कि हमारी संख्या काफी कम है वैसे लोग आज आंख फाड़ कर देख लो अरवल जिला में हमारी संख्या कितनी है।   पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर अपने समाज को जगाने का काम कर रहा हूं। कुछ लोग हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं इस मंच से ललकार कर कह रहा हूं कि अब हम कमजोर नहीं है जो हम सबों को डराएगा उसे चकनाचूर कर दफना दिया जाएगा।राजभर के जोशीले भाषण ने सभा स्थल पर उपस्थित लोगों के अंदर पूरा जोश एवं उत्साह भर दिया। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि चुनाव के समय अपने-अपने घरों के सामने महा लकीर खींच दो जो लोग भी वोट मांगने आए उनसे पूछो कि आपने हमारे समाज के लिए क्या किया। यदि नहीं किए हो तो लकीर मत पार करो नहीं तो भस्म हो जाओगे।   सभा को पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजलि राजभर, औरंगाबाद के मालती राजवंशी, लव कुश राजवंशी,प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

बैठक में विकास रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए किया गया निर्देशित

अरवल। समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वह अपने विभाग से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आम जनता के बीच प्रदर्शित करें एवं आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करें।   ज्ञात हो कि कल से अरवल जिले में विकास रथ यात्रा के लिए रथ निकाली जाएगी। समाहरणालय से सुबह 10:00 बजे रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह रथ कल सोनबरसा एवं सकरी पंचायत में जाएगी तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों के बीच प्रदर्शित करेगी एवं उन्हें जन जागरूक करेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विकास रथ यात्रा को सफल बनाने हेतु निदेशित किया गया।

डीपीएस प्रांगण में जिला स्तरीय सेस्टो बॉल ट्रायल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

अरवल । जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल के कैंपस में सेस्टोबॉल जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के लगभग दो सौ खिलाड़ी भाग लिए।    अरवल जिला सेस्टोबॉलएसोसिएशन के सचिव, अविनाश कुमार ने बताया कि दो दिसंबर से तीन दिसंबर तक समस्तीपुर में प्रथम सब जूनियर राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमे बालिका वर्ग से प्राची कुमारी लक्ष्मी प्रिया आस्था सृष्टि कुमारी ब्यूटी कुमारी काजल कुमारी दिव्या कुमारी मधु कुमारी खुशी कुमारी रुखसार वर्षा कुमारी सोनाली कुमारी अमृता कुमारी   बालक वर्ग में, पवन कुमार ऋतुराज कुंदन कुमार आदित्य कुमार अमित कुमार निखिल कुमार हर्ष राज इंद्रजीत कुमार अंकित कुमार अभिषेक कुमार इत्यादि बच्चों का चयनित किया गया है इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल के लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे स्कूल मे सेस्टोबॉल का ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के बालक, बालिका खिलाड़ी भाग लिए सभी खिलाड़ियों को खेल के आधार पर चयनित किया गया।   वहीं संघ के अध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताएं कि बहुत खुशी की बात है कि मेरे यहां के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं मैं आशा करता हूं कि समस्तीपुर में जो होने वाले प्रतियोगिता है उसमें जिले का खिलाड़ी स्वर्ण पदक लेकर आए।

अतिथि शिक्षको ने विधायक महानंद सिंह को सौंपा ज्ञापन

अरवल । अतिथि शिक्षकों का सिस्टमंडल विधायक महानंद सिंह को ज्ञापन सौंपा ।विधायक महानंद सिंह ने अतिथि शिक्षकों को कहा आपकी सेवा बरकरार रखने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाऊंगा अतिथि शिक्षकों के सिस्टमंडल विधायक से गुहार लगाया की नियोजित की तरह हमारी भी सेवा नियमित किया जाए ।   प्लस टू विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक का सिस्टमंडल पंकज कुमार सुमन के नेतृत्व में अरवल विधायक महानंद सिंह को ज्ञापन सौपा अतिथि शिक्षकों ने विधायक से गुहार लगाया की जब लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक हमारे विद्यालय आ रहे हैं और उस विषय के पहले से अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं तो हमारी सेवा समाप्त हो रही है महोदय हमारे नियुक्ति जुलाई 2018 में हुई थी उस समय से आज तक निरंतर कार्य करते आ रहे हैं तो हमारी सेवा आज क्यों समाप्त की जा रही है अतिथि का मतलब होता है 6 महीने लेकिन हमारी सेवा का तो 6 साल हो गया है अब हम अतिथि शिक्षक नहीं रहे।   हमारी सेवा सामंजन किया जाए उस पर विधायक ने आस्वस्थ किया आपकी आवाज सड़क से सदन तक उठाऊंगा अतिथि शिक्षकों ने आभार प्रकट किया कि आपकी विशेषता हमेशा रही है अतिथि शिक्षक के मुद्दा हमेशा सदन में उठते रहते हैं ।   अतिथि शिक्षकों ने कहा की आने वाला दिन में विधायक जी मिल का पत्थर साबित होंगे महिला अतिथि शिक्षकों ने कहा अब हमारी किसी सेवा में जाने की उम्र भी नहीं बची तो हमारा घर परिवार कैसे चलेगा इस मौके पर पंकज कुमार सुमन, ईश्वर दयाल, विपिन कुमार, कविता कुमारी, सुप्रभाकुमारी, अनुराधा कुमारी मौजूद थे।

बिहटा – औरंगाबाद रेलवे लाइन जब तक पूरा नहीं होगा संघर्ष जारी रहेगा – मुख्य संयोजक

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित यादव चौक पर बीहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष परियोजना के मुख्य संयोजक राजेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन जब तक पूरा नहीं होगा संघर्ष चलता रहेगा। इन्होंने इस संबंध में महा पदयात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर से महा पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी। यह पदयात्रा औरंगाबाद समाहरणालय से प्रारंभ होगी।   इस दिन रात्रि विश्राम ओबरा में होगी। पुनः सुबह में यह पदयात्रा प्रारंभ होगी। 2 दिसंबर को रात्रि विश्राम दाउदनगर में। 3 दिसंबर को सुबह में पदयात्रा प्रारंभ होगी जिसका रात्रि विश्राम 4 दिसंबर को अरवल में। 5 दिसंबर से अरवल जिला मुख्यालय से पदयात्रा की शुरुआत होकर विक्रम में रात्रि विश्राम एवं 6 दिसंबर को बिहटा में रेल चक्का जाम किया जाएगा तथा सोए हुए रेलवे पदाधिकारी को जगाने का काम किया जाएगा।   संयोजक ने बताया कि लगातार सरकार के द्वारा रेल लाइन बिछाने को लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है। जब तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं हो जाता है संघर्ष चलता रहेगा।   प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघर्ष समिति के जिला संयोजक रविंद्र गोप, रेल आंदोलन के कार्यकारी सदस्य विकास कुमार यादव, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, शंकर कुमार, पंचायत समिति परशुराम यादव, रविंद्र यादव, उदय कुमार, रवि रंजन, गायक नीतीश लाल यादव, बैजु ,संतोष कुमार समेत कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।

निर्धारित समय सीमा के अंदर किसी भी परिस्थिति में कांडों का करें निष्पादन—पुलिस अधीक्षक

करपी/अरवल । एसपी मोहम्मद कासिम ने देऱ रात अचानक दस बजे थाना पहुंच थाने का औचक निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधान में लगे सभी पुलिस पदाधिकारी को बारी-बारी से बुलाकर उनके द्वारा किए जा रहे हैं अनुसंधान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा अनुसंधान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।   निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कांडों का त्वरित निष्पादन किया जाए। इसके अतिरिक्त फरार अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जो भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं उन्हें अति शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस गस्त को तेज करने का निर्देश उन्होंने दिया। शराब के कारोबार में लगे लोगों को सलाखों के अंदर डालने का निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।     जो भी लोग इस धंधे में लिप्त हैं उनकी पहचान कर उन्हें अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। आम जनों से भी उन्होंने शराब से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी धंधे में लिप्त हैं वह अपने धंधे को त्याग कर मुख्य धारा में शामिल हो।   जिला प्रशासन एवं सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को सहायता के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। निरीक्षण के क्रम में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह, थाना अध्यक्ष उमेश राम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्रद्धालु लोगों ने गंगा स्नान के अवसर पर लगाई आस्था की डुबकी

अरवल । कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले क्षेत्र में काफी उत्साह कायम रहा इस दौरान लोगों ने गंगा स्नान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जिले के बाहर भी प्रस्थान किया जबकि स्थानीय स्तर पर सोन नदी पुनपुन नदी के अलावे नदी तालाबों में आस्था की डुबकी लगाई वेद पुराणों में कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का बङा महत्व बताया गया है।   क्षेत्रिय लोग पुनपुन सोन व आसपास के तालाबों आहर पोखर आदि में मां गंगा का आवाहन कर विधि विधान पूर्वक स्नान किया इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन आज होने का भी विशेष महत्व बताया गया।   जिले क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल महर्षि च्यवन ऋषि की जन्मस्थली मधुश्रवा औरंगाबाद अरवल सीमा पर स्थित देवकुंड अवस्थित तालाब में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान भोलेनाथ की जलाभिषेक कर पूजा आराधना किया आदि काल से ही मधुश्रवा देवकुंड का विशेष महत्व ग्रंथो में भी वर्णित है।   मान्यता के तहत मधुश्रवा देवकुंड में सहस्त्र धाराओं से युक्त तालाब में लोग सुबह से ही हजारों की संख्या में स्नान के उपरांत भगवान शंकर का दर्शन करते हुए देखे गए।   पुरुषों महिलाओं के द्वारा लगाये जा रहे हर हर महादेव के नारों से वातावरण गूंजायमान हो रहा था। तालाब में स्नान की उपरांत फूल अक्षत बेलपत्र रोङी इत्यादि पूजा सामग्री लेकर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते दिखे। कार्तिक महीने में स्नान के लिए पटना गंगा नदी में भी जिले क्षेत्र से काफी लोग प्रस्थान किए हैं।

कुर्था में मनाई गई देव दीपावली, हजारों दीपों से रोशन हुए कुर्था प्राचीन सूर्यमंदिर घाट

कुर्था,अरवल। दीपावली के 15वें दिन कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को देर रात कुर्था में धूमधाम से देव दीपावली मनाई गई। कुर्था प्राचीन सूर्यमंदिर परिसर एवं घाट को कमिटी के सदस्यों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया था। इसे दीयों से सजाकर घाट पर देव दीपावली की भव्यता देखते ही बन रही थी। शाम सात बजे घाट पर मंत्रोच्चार शुरू हुआ। देव दीपावली पर शंखनाद के बाद महाआरती शुरू हुई।     आरती के बाद हजारों दीये जलाए गए। वीआईपी मेहमानों के लिए बैठने के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे। प्राचीन सूर्यमंदिर कमिटी के अध्यक्ष अशोक चौरसिया,व्यवस्थापक आदित्य कुमार उर्फ टिंकू के द्वारा नगर पंचायत कुर्था के सभी लोगों से घर से पांच दिए लाने का आग्रह किया था सोमवार सुबह से ही प्राचीन सूर्यमंदिर प्रांगण में रंगोली बनाई जा रही थी जिससे प्रांगण का दृश्य आकर्षक लग रहा था। प्राचीन सूर्य मंदिर के पुजारी सतीश पांडेय ने बताया महादेव को मां गंगा बहुत प्रिय हैं।   कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन हमारे पूर्वजों के लिए भी दीप जलाए जाते हैं। मंदिरों, देवालयों को भी सजाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि से पहले कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु नींद से जागते हैं।   ये भी माना जाता है कि दीपावली पर महालक्ष्मी अपने स्वामी भगवान विष्णु से पहले जाग जाती हैं, इसलिए दीपावली के 15वें दिन देवताओं की दीपावली मनाई जाती हैं।

गंगा दशहरा के मौके पर पंचतीर्थ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कुर्था,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित पंचतीर्थ पुनपुन घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पहुंचकर लोगों ने पुनपुन नदी में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की।   स्नान पर्व को देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है। लोगों की आस्था और विश्वास से यहां पवित्र माहौल देखने को मिला लोगों का हूजुम दूर-दूर तक उमड़ पड़ा। पुनपुन नदी पर लोगों के डुबकी लगाने की होड़ मची रही जहां बच्चों,महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने पुनपुन नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की।   दरअसल, पंचतीर्थ घाट पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिवला रविवार से लेकर देर रात तक जारी था। ऐसे में अगले दिन सोमवार को सूरज उगते ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने पूरे मन से पूजा-अर्चना की। साथ ही अर्घ्य देकर सुख शांति की कामना की। हालांकि पंचतीर्थ में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेला लगता रहा है   लेकिन इस बार पंचतीर्थ में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ उमड़ पड़ी जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बतातें चलें कि कार्तिक पूर्णिमा साल का आखिरी स्नान पर्व है। इस दिन नदी में डुबकी लगाने का काफी महत्व माना जाता है।

जिला पदाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत

कुर्था,अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दिनांक-27.11.2023 से 02.12.2023 तक चलने वाली मिशन इन्द्रधनुष अभियान का उद्घाटन कुर्था प्रखण्ड के खैरा बाजार में किया गया। जिला पदाधिकरी अरवल द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासीयों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि इससे क्या-क्या फायदे है।   उन्होंने इन्द्र धनुष अभियान से संबंधित टीके यथा टीबी० पिलिया, खसरा कुकुर खॉसी, टेटनस इत्यादि के बारे में जानकारी दी एवं सभी हर ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे खुद एवं अपने आस-पास के लोंगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें ताकि खुद स्वस्थ्य रहें तथा समाज को भी स्वस्थ्य रखें। उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पल्स पोलियो अभियान, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण जैसे विभिन्न मुद्दे पर विस्तृत जानकारी दी गई।   उन्होंने बताया कि बच्चों को वैक्सीन जरूरी दिलवायें। हम सभी लोगों की यह जिम्मेवारी है कि बच्चों एवं जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को ससमय टीके की डोज दिया जाय ताकि जच्चा एवं बच्चा स्वस्थ्य हो। साथ ही जन्म के बाद बच्चा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य एवं विकसित हो। जिन बच्चों को टीका नहीं लगाया गया है उन्हें ससमय टीका लगवायें। गर्भवती महिलाओं के लिए भी कुछ आवश्यक टीके होते है जो वे अवश्य लगवायें, खासकर टेटनस का टीका बहुत जरूरी है।   जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि इस विशेष अभियान के तहत वैसे लभार्थी जो किसी कारण से टीका लेने से वंचित रह गये है। उन्हें घर-घर सर्वे कर टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। मौके पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एंव अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि यथा डब्ल्यू एच ओ/यूनिसेफ, यू एन डी पी अरवल उपस्थित रहे।