Bakwas News

नगर परिषद अरवल में नवनिर्मित सभा कक्ष में मासिक बोर्ड का बैठक सम्पन्न

अरवल । नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के अध्यक्षता में मासिक बोर्ड की बैठक किया गया। मासिक बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।मुख्य पार्षद के द्वारा कहा गया कि नगर परिषद में नाली नाला की सफाई पर चर्चा की गई मुख्य पार्षद साधना कुमारी सफाई जमादार से कहा की नाला नाली को हफ्ते में एक बार उसकी सफाई जरूर कराई जाए उसे जल्द से जल्द साफ कराया जाए।   नगर परिषद क्षेत्रों में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को ई एसएस एल के द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण उनसे करार तोड़कर नगर परिषद कार्यालय के द्वारा टेंडर निकाल कर मरम्मत जल्द से जल्द कराया जायेगा   कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा संचालित एजेंसी ईई एस एल से लापरवाही के कारण उनसे करार तोड़कर नए लाइट मरम्मती का टेंडर निकालकर खराब पड़े लाइटों को ठीक कराएंगे और तीन हजार नए लाइटों की भी खरीदारी की जाएगी। अरवल नगर क्षेत्र को सौंदर्यकरण करने हेतु सहर के चौक चौराहों पर डिजिटल होर्डिंग लगाया जाएगा नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर पार्क निर्माण कराया जायेगा। वार्ड 01 बड़की अहियापुर, वार्ड 07 जनकपुर धाम, वार्ड 14 कर्बला मैदान के पास, जिला पदाधिकारी के आवास के सामने एवं वार्ड 15 मल्ही पट्टी में पार्क निर्माण किया जाएगा।   मुख्य पार्षद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में पास लोगों का कार्यादेश जल्द से जल्द दिया जाए और जिन लाभुकों का नाम फेज 4 में आया हुआ है और दस्तावेज अभी तक जमा नही किए है वो 1 से 2 दिनों के अंदर जल्द से जल्द जमा कराने को कहा गया। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी उपाध्यक्ष जमीला खातून कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी एवं सभी वार्ड के वार्ड पार्षद गण एवं कार्यालय कर्मीगन उपस्थित रहे।

आप लोगों की परेशानियों से अवगत होने आई हूं ताकि समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सके -जिलापदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड के पंचायत खड़ासीन एवं शेरपुर सेरबाली में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा खडासीन पंचायत की जनता को कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया गया।   उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को पूर्णरूप से अवगत कराना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों का अनुभव प्राप्त करना है।   उन्होंने आगे बताया कि सरकार के द्वारा बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है जिससे की जिले की जनता लाभांवित हो रही है एवं अपने जीवन को सही दिशा में सकारात्मक प्रभाव के साथ आगे बढ़ा रही है। इन्हीं सब कल्याणकारी योजनाओं का और मी बहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए एवं योजनाओं का पूर्ण लाभ जनता तक पहुँच सके, इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का एक उद्देश्य यह भी है कि जितनी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है, क्या उसके अलावा और भी कोई योजना चलाई जानी चाहिए, जिससे कि जन कल्याण हो सके यह भी सुझाव प्राप्त करना है। अगामी लोक सभा चुनाव को लेकर आम जनता के बीच जिला पदाधिकारी के द्वारा संवाद स्थापित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नये मत्तदाता को जोड़ने के लिए प्रपत्र 06 में आवेदन किये जाना है।   वैसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष 2024 के 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 01 अक्टूबर को पूर्ण होगा वह भी मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रपत्र 06 में आवेदन दे सकते है। किसी प्रकार के संसोधन हेत प्रपत्र 08 का भरा जाना अनिवार्य है। अगर किसी व्यक्ति का इपिक कार्ड खराब हो गया है। या मूम हो गया है तो उस दशा में प्रपत्र 08 भरा जायेगा। अगर किन्हीं को अपने वोटर कार्ड में किसी प्रकार का संसोधन करवाना है तो भी प्रपत्र 08 ही भरा जाएगा। दिव्यांग जन को मार्क करने हेतु भी प्रपत्र 08 का भरा जाना अनिवार्य है। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई की सभी लोग जल्द से जल्द मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें जिससे अगामी आने वाले चुनाव में वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने इसके बाद प्रत्येक विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक-एक कर अपने विभाग से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता के बीच जानकारी उपलब्ध करायें।   इस क्रम में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी आम लोगों को दी गई एवं उनसे निवेदन किया गया कि इन योजनाओं का लाभ समुचित प्रकार से उठाएं तथा अपना सुझाव भी जिला प्रशासन के सामने रखें। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा राशन कार्ड, जमीन से जुड़े मामलें, आवास योजना, नल जल योजना इत्यादि से संबंधित मामलों के लिए पदाधिकारियों से संवाद स्थापित किया गया। इस क्रम में सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं समस्याओं के निष्पादन के लिए लोगों से लिखित आवेदन प्राप्त किया गया। सभी आवेदनों को विभागानुसार अलग-अलग कर संबंधित विभागों को निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 लाभार्थियों को चश्मा वितरित किया गया।

सेविका – सहायिका कई मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन धरना

कुर्था, अरवल। बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओ ने अनिश्चितकालीन धरना दिया आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर 29 सितंबर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। वही गुरुवार को परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार पर सेविका सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।   आंगनबाड़ी सरकार सहायिका की कुर्था प्रखंड अध्यक्ष फरजाना बानों एवं अन्य ने मिलकर इसकी लिखित जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया था इसके बावजूद भी सरकार के दवाब में पदाधिकारी के द्वारा सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चयन मुक्त कर दिया गया इससे हमलोग डरने वाले नही है सरकार डराना बंद करे और हमारी मांगो पर विचार करें चयन मुक्त का फैसला वापस ले, नहीं तो आनेवाले दिनो में चक्का जाम करेंगे।   इस मौक़े पर प्रखंड सचिव रिंकू कुमारी ने बताया की विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायकों का मानदेय दुगना करने की बात कही थी लेकिन हमलोग पहले भी चरण बद्ध आंदोलन कर रहे हैं हड़ताल के 62 दिन हो गए लेकिन माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आश्वासन देना भी मुनासिब नहीं समझा।   यहां तक कि कोई मिलने तक नहीं आया है उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को सरकार मान नहीं लेती हैं तबतक हम सभी सेविका सहायिका विभाग के किसी भी कार्य को नहीं करेंगे।   इस मौके पर कोषाध्यक्ष शोभा कुमारी अर्चना कुमारी बिभा कुमारी अंजू कुमारी प्रियंका कुमारी सुहानी वर्मा आरती कुमारी सहित अन्य सेविका सहायिका मौजूद थी।

अपने संवर्ग के सेवा समायोजन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने दो दिवसीय धरना का किया आयोजन

अरवल । बुधवार को बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर (बेल्ट्रान) संघ, बिहार पंजीयन संख्या 4229 / 2022 तथा राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच बिहार के आहवाहन चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में मो० सफदर इमाम जिला अध्यक्ष एवं सचिव राजेश कुमार आनंद के संयुक्त अध्यक्षता में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन अरवल जिला के प्रखण्ड परिसर अरवल में आयोजित किया गया।   जिसके आलोक में अरवल जिला इकाई पूरे जोर शोर से इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर आई०टी० बॉय / गर्ल उपस्थित होकर अपने संवर्ग की सेवा समायोजन हेतु चरणबद्ध आंदोलन का शुरूआत किया गया। जिसमें सरकार की सेवा समायोजन की माँग को लेकर एकजुट हुए। बेल्ट्रॉन के द्वारा सभी विभागों एवं मुख्यालय स्तर से जिला पंचायत स्तर पर हम सभी लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं एवं सरकार के द्वारा हमलोगों के प्रति दोहरी नीति अपनायी जा रही है।   हमलोगों के सरकार से वेतन के नाम पर जी एस टी के रूप मे 18 प्रतिशत की कटौती बिचोलियो के द्वारा की जा रही है, जिसमें सरकार के प्रत्येक माह करोड़ों से ज्यादा बेल्ट्रॉन एवं बेल्ट्रॉन द्वारा प्राइवेट कम्पनी उर्मिला इन्फोटेक को फायदा दिया जाता है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बेल्ट्रान कर्मी द्वारा दिनांक 06.11.2023 से दिनांक 11.11.2023 तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया।   तत्पश्चात् सरकार फिर भी हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल / निर्णय नहीं ली तो मजबूर होकर हमारे प्रदेश के सभी संघ / संगठनों के आहवाहन पर दिनांक – 28.11.2023 एवं दिनांक 29.11.2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने पर जिला संघ विवश हो गई और माँग पूरी नहीं होने पर हड़ताल क्रमबद्ध लगातार जारी रहेगी। इस क्रम में रंजीत कुमार, उत्तम कुमार पाल, जरीना खातून, प्रतिभा कुमारी, नन्दनी कुमारी, सौरभ कुमार, राजकिशोर, नन्द किशोर, रविकान्त कमार, बबलु कुमार, किशोर कुमार के साथ अन्य सदस्य कर्मी मौजूद थे।

महात्मा ज्योतिबा फूले का पुण्यतिथि अरवल बुद्ध विहार में मनाया गया

अरवल । माली मालाकार कल्याण समिति जिला इकाई अरवल के द्वारा भारतीय समाज सुधारक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक, एवं क्रांतिकारी, शोषित वंचितों के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि बुद्ध बिहार अरवल मे मनाया गया । जिसमे जिला अध्यक्ष अरवल विकाश कुमार ने बताया की राष्ट्र आज समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे रहा है।   एक महान समाज सुधारक और दूरदर्शी विचारक ज्योतिराव फुले देश में छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महिला शिक्षा और धर्मयुद्ध के अग्रणी थे। 1890 में इस दिन उनका निधन हो गया। इस मौके पर रमाकांत मालाकार ,चंदन मालाकार ,सनी कलाकार, राकेश मालाकार, सरोज मालाकार, रंजीत मालाकार, उपस्थित रहें।

ओबरा प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखरा की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है —- सत्येन्द्र रंजन ।

औरंगाबाद । ज़िला के ओबरा प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखरा की चतुर्थ वर्ग की छात्रा पिंकी कुमारी मध्यान भोजन के समय खाना मांगने पर रसोइया के द्वारा छात्रा पिंकी कुमारी के मुंह पर गर्म पानी फेंक दी, इस कारण छात्रा पिंकी कुमारी की चेहरा पूरी तरह से जल जाने की घटना पर अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा ।   जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने औरंगाबाद के ज़िलापदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित छात्रा पिंकी कुमारी को सरकारी स्तर पर निःशुल्क ईलाज कराया जाय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखरा के प्रभारी एवं रसोइया पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई किया जाय ताकि भविष्य में इस तरह की घटना करनी पुनरावृत्ति नहीं हो ।

बीडीओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की ली जानकारी

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का बीडीओ डॉ जियाउल हक ने निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। तथा अबतक बीएलओ द्वारा जमा की रिपोर्ट की अघतन जानकारी ली।   इस संबंध में बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार मिले लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है अब नए मतदाता जो किसी कारण से अपना मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा पाए हैं उन्हें घर घर जाकर खोज की जा रही है तथा लोगों को नाम जुड़वाने एवं मतदाता सूची में सुधार के लिए बीएलओ के पास प्रपत्र 6 एवं प्रपत्र 8 जमा करने को कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांच हजार लोगों का नाम 9 दिसंबर तक जोड़ दिया जाएगा अभी तक तीन हजार लोगों का नाम जोड़ दिया गया है वहीं 1500 से अधिक मृत लोगों को नाम मतदाता सूची से काटा गया है।

शादी समारोह में मैरिज हॉल के अंदर शराब पीने वाले व्यक्ति को पकड़े जाने पर हाल को किया जाएगा सील – उत्पाद अधीक्षक

अरवल। उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा आदेशित है कि शादी समारोह एवं अन्य किसी तरह के पार्टी या समारोह में शराब पीने वाले किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी होने पर होटल ढाबा, बैंक्वेट हॉल, लाईन होटल को सील कर दिया जायेगा तथा उसके संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा गठित टीम को विवाह भवन बैंक्वेट हॉल जहाँ शादी या अन्य समारोह का आयोजन किया जाता है, उसके निरंतर जाँच करने की कार्य योजना बनायी गयी है। ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि इन समारोह में चोरी छुपे शराब सेवन एवं बिक्री की जा रही है, ऐसे स्थलों की निरंतर जाँच होगी।   सभी विवाह भवन एवं बैंक्वेट हॉल में एक सूचना का पोस्टर भी विभाग के द्वारा चिपकाया जायेगा कि यदि उनके परिसर में शराब का भंडारण सेवन किया जाता है अथवा करने की अनुमति दी जाती है तो हॉल ,विवाह भवन के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं परिसर को सील कर दिया जाएगा। विवाह भवन समेत आसपास के इलाकों में लगातार मद्यनिषेध से संबंधित छापेमारी होती रहेगी, जाँच और भंडारण पर कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ ने की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बैंक के पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें एलडीएम जयनाथ झा उपस्थित रहें।   बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से अनुरोध किया कि केसीसी,पशुधन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करें। उन्होंने आपसी तालमेल और समन्वयक से जरूरतमंद लोगों को ऋण देने की आवश्यकता पर बल दिया। बैंकों में लंबित आवेदनों का निपटारा कर जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा आयोजित योजना केसीसी, पीएमईजीपी, एवं अन्य योजना संबंधित चर्चा की एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने पर बल दिया। वहीं भारत विकास संकल्प यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया।   इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक जयनाथ झा ने उपस्थित सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा लक्षित योजनाओं को पूरा करने का विशेष बल दे, जिससे कि सरकार के द्वारा मानक लक्ष्य पूरा किया जा सके।   इस संबंध में बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाएं जैसे पीएमईजीपी पीएम एफएमई, मुद्रा स्वनिधि जैसे ऋण योजना इत्यादि योजनाओं पर चर्चा की गयी। इस मौके पर पीएनबी कुर्था शाखा प्रबंधक संतोष कुमार,यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

कलेर पुलिस ने जब्त किया अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप

अरवल । शराब बरामदगी को लेकर हर हमेशा सजग रहने वाली कलेर थाना पुलिस ने एक बार फिर  एन एच 139 पर कलेर बाजार के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कलेर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एस पी मो0 कासिम ने बताया कि कलेर थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव, पुअनि शमशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदिनी होटल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।   तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही एक दस चक्का अशोक लीलैंड ट्रक जिसका निबंधन संख्या RJ 19 GB 3240 को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा जिसे पीछा कर कलेर बाजार तीन मुहानी के पास पकड़ लिया गया। प्रथम दृष्टया गाड़ी पर प्लाई वुड लोड किया गया था।संदेह के आधार पर जब वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो पाया गया कि प्लाई वुड के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाया गया है।   गाड़ी को जप्त कर थाना ले जाया गया जहां गिनती के दौरान 559 कार्टून के 14752 बोतल में कुल 4944 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्काल वाहन चालक कालू राम जो राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत, पचपहरा थाना, गांव राजाबेरी का रहने वाला है को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पूछताछ में चालक ने बताया कि लोडेड ट्रक गुजरात के गांधीधाम में दिया गया था जिसे बिहार के रास्ते सिलीगुड़ी पहुंचाना था।   चालक के पास जप्त मोबाइल के आधार पर अन्य तस्कर की पहचान की जा रही है। सूबे में कलेर थाना द्वारा जब्त भारी मात्रा में शराब बरामदगी बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इसके पूर्व निवर्तमान थानाध्यक्ष संजीत सिंह के 8 माह के कार्यकाल में 35000 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया है।जो शराबबंदी के दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। प्रेस वार्ता में डीएसपी राजीव रंजन,पुलिस निरीक्षक संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।