Bakwas News

चार्ज में लगे मोबाईल फटने से 8 माह के मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। फरीदपुर के पचौमी गांव में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैट्री फटने से लगी आग में 8 माह की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन आननफानन में बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। फरीदपुर के पचौमी गांव में रहने वाले सुनील कुमार के घर सौर ऊर्जा प्लांट लगा है। चार्जिग के दौरान उन्होंने बेड पर मोबाइल रख दिया था। उसी बेड पर उनकी आठ माह की बेटी रोली सो रही थी। परिजनों के मुताबिक, अचानक मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट हो गई। इससे पहले कि परिजनों को पता चलता, आग बेड पर फैल गई और सो रही रोली उसकी चपेट में आ गई। घरवाले दौड़े आए और किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक रोली गंभीर रूप से झुलस गई थी। घरवाले तत्काल उसे लेकर पास के अस्पताल गए और वहां से जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया। डॉक्टर ने बताया बच्ची करीब 30 फीसदी झुलस गई थी। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

ज्ञानवापी पर फैसला आने से पहले वाराणसी में चप्पे – चप्पे पर लगाये गए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद सुनवाई के योग्‍य है या नहीं इस पर आज वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय का फैसला आएगा। इसके मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्‍नर ने कल ही जिले में धारा-144 लागू कर दी थी। आज सुबह से ही वाराणसी के चप्‍पे-चप्‍पे पर फोर्स तैनात है। बता दें कि जिला न्‍यायाधीश अजय कृष्‍ण ने 24 अगस्‍त को इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था। आज यानी 12 सितम्‍बर को फैसला सुनाने का ऐलान किया था। फैसले को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पूरे शहर को सेक्‍टर्स में बांटा गया है।

जौनपुर में सीएम योगी के सुरक्षा में हुई चूक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में शुक्रवार को उस समय भारी भारी चूक सामने आई जब सीएम जिले में दौरे पर पहुंचे। शुक्रवार की सुबह एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ की गाड़ी के सामने मेडिकल कालेज के लिए निरीक्षण करने के लिए पहुंचने के दौरान काला कपड़ा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। काला कपड़ा देखते ही वहीं मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। जौनपुर में बोले सीएम योगी आदित्‍यनाथ – ‘पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर प्रदेश को खोखला कर दिया’ आनन फानन दौड़ाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता को पुलिस कर्मियों ने पिटाई करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। युवक ने नीली काली जींस और सफेद शर्ट के साथ गले में गमछा डाल रखा था। पुलिस के अनुसार उसका नाम आशीष है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वापस अपने काफिले के साथ निकल ही रहे थे कि इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच एक सपा कार्यकर्ता तेजी से बाहर की ओर निकला और हाथ में काला झंडा लहराने लगा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाड़ी के ठीक पास पहुंचकर मेडिकल कालेज के गेट के सामने ही उनको काला कपड़ा निकालकर दिखाया। इस दौरान कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाता रहा।

मदरसे को लेकर मायावती ने योगी को घेरा

यूपी की योगी सरकार ने जल्द ही प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का खास सर्वे कराने जा रहा है। इस सर्वे की खबर से राजनीतिक भूचाल आ गया है। यूपी सरकार मदरसों से उनके कागज मांग रही है और विपक्ष कागज नहीं दिखाएंगे, का राग अलाप रहा है। मदरसों के सर्वे को कुछ नेता इसे मिनी NRC कह रहे हैं तो कुछ इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बता रहे हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के ज़माने में आम रही है। फिर भी बीजेपी द्वारा ’तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इनके दमन व अतंकित करने (Muslim teasing) का खेल अनवरत जारी है, जो अति-दुःखद व निन्दनीय. उन्होंने आगे कहा कि इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

पत्रकारों के लिए कोतवाल ने जारी किया फरमान, थाने में किसी प्रकार की वीडियो बनाने के लिए लेनी होगी अनुमति

उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर कोतवाली महोली का है जहां पर कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने पत्रकारों के लिए नया फरमान जारी किया। दरअसल बीते दिनों महोली कोतवाली से दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे उन वायरल वीडियो में आगंतुक कक्ष के अंदर कुत्ते विश्राम कर रहे थे तो वहीं महिला फरियादी कक्ष के बाहर बैठी साहब का इंतजार कर रही थी जबकि साहब मौके से नदारद थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद महोली कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने पत्रकारों के लिए कोतवाली के गेट या किसी भी बिल्डिंग का वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाते हुए नया फरमान भी जारी कर दिया। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है अब देखना होगा कि आखिर यह वीडियो क्या रंग लाता है महोली कोतवाल के लिए कितना कारगर साबित होता है या नहीं।

नशीली दवा बेचने का नया तरीका, ऐसे जुटाते थे कस्टमर का डाटा, यूपी एसटीएफ ने दबोचा

यूपी एसटीएफ ने ऑनलाइन नशीली व प्रतिबंधित दवाएं उपलब्ध कराने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं। यह गैंग भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नशीली व प्रतिबंधित दवाएं ऑनलाइन ऑर्डर पर उपलब्ध कराता था। यूपी एसटीएफ ने भारत व अंतर्राष्ट्रीय ग्राहको को नशीली/ प्रतिबंधित दवाएं उपलब्ध कराने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। यह गैंग ग्राहकों का डाटा ‘डार्कवेब’ (Dark web) से लेकर वर्चुअल मनी बिटकॉइन (Bitcoin) के माध्यम से अपना गैरकानूनी धंधा चलाते थे। एसटीएफ (STF) ने गैंग के सरगना शहबाज को उसके पांच साथियों के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित दवाएं और लैपटॉप सहित कई वस्तुएं बरामद हुई हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो को दी बड़ी राहत, किसानों में दौडी खुशी की लहर

यूपी के कई ज‍िले जिले में बार‍िश न होने के चलते कई जिले सूखे से प्रभाव‍ित हैं। सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सूखे से प्रभाव‍ित किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में सूखे के स्थिति के सर्वेक्षण के लिए आदेश द‍िए हैं। मुख्‍यमंत्री ने 75 जिलों के ल‍िए 75 टीमें गठ‍ित कर सूखे से प्रभाव‍ित इलाकों में सर्वेक्षण कर र‍िपोर्ट बनाने के आदेश द‍िए हैं। मुख्‍यमंत्री ने सभी ज‍िलों के ज‍िलाध‍िकार‍ियों को र‍िपोर्ट शासन को उपलब्‍ध कराने के ल‍िए सात द‍िनों का समय द‍िया है। सभी ज‍िलाधि‍कार‍ियों को एक सप्‍ताह के अंदर सूखे से प्रभाव‍ित क्षेत्रों का मौका मुआयना कर र‍िपोर्ट तैयार करनी है। सीएम योगी ने न‍िर्देश देते हुए कहा क‍ि इस मामले में लापरवाही बरतने पर और देरी होने पर जिलाधिकारी ही जवाबदेह होंगे। उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। सीएम ने सभी ज‍िलाध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश देते हुए कहा है क‍ि सूखे से प्रभाव‍ित ज‍िलों में लगान स्थगित रहेंगे। सूखे से प्रभाव‍ित ज‍िलों में क‍िसानों को राहत देते हुए मुख्‍यमंत्री ने यह भी न‍िर्देश द‍िए हैं क‍ि इन क्षेत्रों में ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी। इसी के साथ अगर क‍िसी क‍िसान ने ब‍िल का भुगतान नहीं क‍िया है तो ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे। सूखे से प्रभाव‍ित ज‍िलों में क‍िसानों को सरकार की ओर से दलहन, तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश द‍िए गए हैं। वहीं सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है ताकि प्रभावित किसानों को फायदा मिल सके।

नशे में धूत सिपाही ने होमगार्ड को लात घूसों से की पिटाई, वीडियो वायरल

जनपद जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तैनात सिपाही व होमगार्ड मे किसी बात को लेकर जमकर चले जूता व घूसा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

इस मामले को संज्ञान मे लेकर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और होम गार्ड जवान के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड को लेटर जारी व जांच कर कार्यवाही के लिए आदेश दे दिया गया है। यह घटना जनपद जालौन के  रामपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

 

 

 

प्रिंसिपल को दो शादी करना पड़ा महंगा, डीएम के आदेश पर हुआ सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो शादी करने वाले प्रिंसिपल को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। खबर है कि प्रिंसिपल को बर्खास्त भी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दुबौलिया थाना इलाके के पिपरा निवासी रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से प्रिंसिपल की शिकायत में कहा था कि प्रिंसिपल की दो-दो पत्नियां हैं। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल से दो शादी करने और नौकरी में इस बात को छुपाने संबंधी जवाब मांगा। लेकिन प्रिंसिपल जांच और जवाब देने से भागते रहे। शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों से पुष्टि होने के बाद प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नगर अरूण कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रनाथ त्रिपाठी को नियुक्त किया है। दरअसल सर्विस मैनुअल कहता है कि आप सिर्फ एक शादी कर सकते हैं। राज्य सरकार की सेवा नियमावली में साफ तौर पर लिखा है कि सरकारी कर्मचारी दो शादी नहीं कर सकते हैं।आरोप है कि प्रिंसिपल राजेश कुमार ने पहली पत्नी के जीवीत रहते हुए दूसरी शादी की। यही नहीं, कागजों में एक पत्नी बताकर उन्होंने नौकरी भी ले ली। जांच में पता चला है कि निलंबित प्रिंसिपल राजेश कुमार की एक पत्नी अनीता देवी और दूसरी शीला देवी हैं। ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में भी दोनों महिलाओं के नाम के साथ पति राजेश कुमार का नाम दर्ज है जिससे साफ होता है कि प्रिंसिपल ने दो-दो शादियां कर रखी है।

खाकी फिर हुई शर्मसार! लड़की को इंस्पेक्टर ने नशे की दवा खिलाकर किया रेप

मुरादाबाद में खाकी को शर्मसार करने वाली खबर आई है। एक पुलिस इंस्पेक्टर ने लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसका रेप किया और फिर पिस्टल के दम पर लड़की को धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है और उसपर कार्रवाई की जाएगी। बदायूं में तैनात यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ डिलारी क्षेत्र निवासी महिला ने रेप और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 25 अगस्त की रात पीड़िता सिविल लाइंस क्षेत्र में अपनी सहेली के घर रुकी थी। वहीं आकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह के खिलाफ रेप और धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार 25 अगस्त को वह अपनी सहेली के कमरे पर रुकी थी। उसी दौरान बदायूं में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आरोपी प्रकाश सिंह वहां अपने साथ खाने-पीने का सामान लेकर लेकर आया। आरोप है कि इसमें पहले से ही नशीला पदार्थ मिला था। इसके बाद प्रकाश सिंह ने उसके साथ रेप किया। सुबह जब वह होश में आई तो आरोपी ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पिस्टल तानकर धमकाते हुए वहां से चला गया। सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़िता की सहेली और अन्य लोगों से भी मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश की है। साथ ही कहा जा रहा है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।