उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर कोतवाली महोली का है जहां पर कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने पत्रकारों के लिए नया फरमान जारी किया। दरअसल बीते दिनों महोली कोतवाली से दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे उन वायरल वीडियो में आगंतुक कक्ष के अंदर कुत्ते विश्राम कर रहे थे तो वहीं महिला फरियादी कक्ष के बाहर बैठी साहब का इंतजार कर रही थी जबकि साहब मौके से नदारद थे।
यह वीडियो वायरल होने के बाद महोली कोतवाल अनूप कुमार शुक्ला ने पत्रकारों के लिए कोतवाली के गेट या किसी भी बिल्डिंग का वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाते हुए नया फरमान भी जारी कर दिया। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है अब देखना होगा कि आखिर यह वीडियो क्या रंग लाता है महोली कोतवाल के लिए कितना कारगर साबित होता है या नहीं।