तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर बाजार स्थित नेताजी न्यू मार्केट में प्रीति ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने 6 लाख की ज्वेलर्स ले भागे । दूसरी तरफ श्री महावीर ट्रेडर्स दुकान में रखें तीन लाख नगद राशि भी ले भागे। प्रीति ज्वेलर्स के दुकानदार कुरमुरी गांव निवासी स्व. शिवजी प्रसाद के पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि वह जब सुबह अपने दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान की ताला तोड़ दुकान में रखे सारे गाहने सहित कुछ नगद रुपए चोर चोरी कर ले जा चुके है।

वही श्री महावीर ट्रेडर्स दुकान के मालिक चकिया पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार ने बताया जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देरवा की दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखे लगभग 3 लाख नगद दुकान में नही है। दुकान में चोरी को ले फतेहपुर के दुकानदारों और ग्रामीणों द्वारा लगभग करीब 09 बजे सें करीब 12 बजे तक करीब 03 घंटों तक सड़क जाम रखा। सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार के जल्द ही चोरो के गिरफ्तारी के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। भुक्तभोगी दुकानदारो द्वारा सिकरहटा थाना में अलग – अलग आवेदन दें प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
सिकरहटा थाना में चकिया पंचायत के मुखिया सह श्री महावीर ट्रेडर्स दुकान के मालिक और कुरमुरी गांव निवासी प्रीति ज्वेलर्स दुकानदार रितेश कुमार के द्वारा सिकरहटा थाने में चोरी का आवेदन दिया गया। सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मार्केट में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कि सीसीटीवी के कैमरे से अपराधियों की पहचान की जा रही है।