तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा पुलिस ने अलग – अलग मामले में चालक सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 3 अवैध बालू लोडिंग ट्रैक्टर को जब्त किया गया। सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान पूर्व के मामले में फरार वारंटी चकिया गांव निवासी प्रेमचंद्र सिंह, सुनील सिंह, गुलाब चंद्र तथा पूर्व के शराब के मामले में फरार आरोपी सिकरहटा भरोसी टोला गांव निवासी उदय यादव गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरी तरफ वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 3 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। सिकरहटा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठकुरी गांव निवासी लव जी कुमार, मुकेश कुमार तथा बदरिया गांव निवासी अंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया। सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।