बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर बरसे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होनें बताया कि प्रशांत किशोर के लिए वो क्या सोचते हैं।
नीतीश कुमार व प्रशांत किशोरफाइल फोटो बिहार में सियासी उलटफेर के बाद पूरे देश की राजनीति अब गरमायी हुई है। नीतीश कुमार ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार तीन दिनों की दिल्ली यात्रा पर रहे जहां विपक्ष के कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। वहीं मीडिया को बयान देते हुए नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है।
यात्रा पर प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू ने खुद को एनडीए से अलग किया तो सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी। वहीं चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने लगातार नयी सरकार पर निशाना साधा। पीके ने बिहार की हालत को लेकर मुख्यमंत्री पर कइ बार हमले किये। महागठबंधन की मजबूती को लेकर भी सवाल उठाये। वहीं बिहार का मिजाज भांपने के लिए पीके जनसुराज यात्रा पर भी निकले हैं। ऐसे कयास लगाये जाने लगे हैं कि प्रशांत किशोर बिहार में नयी राजनीतिक दल बनाकर कुछ अलग तरीके से एंट्री करेंगे।