यूपी एसटीएफ ने ऑनलाइन नशीली व प्रतिबंधित दवाएं उपलब्ध कराने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं। यह गैंग भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नशीली व प्रतिबंधित दवाएं ऑनलाइन ऑर्डर पर उपलब्ध कराता था।
यूपी एसटीएफ ने भारत व अंतर्राष्ट्रीय ग्राहको को नशीली/ प्रतिबंधित दवाएं उपलब्ध कराने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। यह गैंग ग्राहकों का डाटा ‘डार्कवेब’ (Dark web) से लेकर वर्चुअल मनी बिटकॉइन (Bitcoin) के माध्यम से अपना गैरकानूनी धंधा चलाते थे। एसटीएफ (STF) ने गैंग के सरगना शहबाज को उसके पांच साथियों के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित दवाएं और लैपटॉप सहित कई वस्तुएं बरामद हुई हैं।