Bakwas News

मदरसे को लेकर मायावती ने योगी को घेरा

यूपी की योगी सरकार ने जल्द ही प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का खास सर्वे कराने जा रहा है। इस सर्वे की खबर से राजनीतिक भूचाल आ गया है। यूपी सरकार मदरसों से उनके कागज मांग रही है और विपक्ष कागज नहीं दिखाएंगे, का राग अलाप रहा है। मदरसों के सर्वे को कुछ नेता इसे मिनी NRC कह रहे हैं तो कुछ इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बता रहे हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है।

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के ज़माने में आम रही है। फिर भी बीजेपी द्वारा ’तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद अब इनके दमन व अतंकित करने (Muslim teasing) का खेल अनवरत जारी है, जो अति-दुःखद व निन्दनीय. उन्होंने आगे कहा कि इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment