उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो शादी करने वाले प्रिंसिपल को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। खबर है कि प्रिंसिपल को बर्खास्त भी किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक दुबौलिया थाना इलाके के पिपरा निवासी रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से प्रिंसिपल की शिकायत में कहा था कि प्रिंसिपल की दो-दो पत्नियां हैं। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल से दो शादी करने और नौकरी में इस बात को छुपाने संबंधी जवाब मांगा। लेकिन प्रिंसिपल जांच और जवाब देने से भागते रहे। शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों से पुष्टि होने के बाद प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नगर अरूण कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रनाथ त्रिपाठी को नियुक्त किया है। दरअसल सर्विस मैनुअल कहता है कि आप सिर्फ एक शादी कर सकते हैं। राज्य सरकार की सेवा नियमावली में साफ तौर पर लिखा है कि सरकारी कर्मचारी दो शादी नहीं कर सकते हैं।आरोप है कि प्रिंसिपल राजेश कुमार ने पहली पत्नी के जीवीत रहते हुए दूसरी शादी की। यही नहीं, कागजों में एक पत्नी बताकर उन्होंने नौकरी भी ले ली।
जांच में पता चला है कि निलंबित प्रिंसिपल राजेश कुमार की एक पत्नी अनीता देवी और दूसरी शीला देवी हैं। ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में भी दोनों महिलाओं के नाम के साथ पति राजेश कुमार का नाम दर्ज है जिससे साफ होता है कि प्रिंसिपल ने दो-दो शादियां कर रखी है।