Bakwas News

बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 53 समूह की महिलाएं बनाएंगी 3.80 लाख तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी तेज खादी ग्रामोद्योग व दो एनजीओ को भी जिम्मेदारी बीडीओ व एडीओ को निगरानी का दिया निर्देश बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर झंडा’ कार्यक्रम के तहत शासन की ओर से जिले को चार लाख 40 हजार झंडा निर्माण कराने का लक्ष्य मिला है। इनमें से तीन लाख 80 हजार तिरंगा के निर्माण की जिम्मेदारी जिले की 53 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दिया गया है। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग व दो एनजीओ को भी निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है। ब्लॉक के बीडीओ व एडीओ पंचायत झंडा निर्माण की स्थिति का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। जिला मिशन प्रबंधक (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) राजीव रंजन सिंह की मानें तो 53 समूहों से तीन लाख 80 हजार तिरंगा झंडा का निर्माण कराया जायेगा। समूहों को इसके लिए आर्डर दिया जा चुका है। बताया कि झंडा का आकार 20 इंच गुणे 20 इंच का होगा। इसके लिए 25 से 30 रुपये प्रति तिरंगा के हिसाब से स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को भुगतान किया जाएगा। इनके अलावा खादी ग्रोमोद्योग विभाग व एनजीओ भी तेजी से तिरंगा बनाने का कार्य कर रही है। तिरंगा झंडा सूती व पॉलीस्टर के कपड़े का बनाया जाना है। निर्माण गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना है। समूहों को मिलेंगे 1.14 करोड़, होगी अच्छी कमाई आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार के हर घर झंडा कार्यक्रम से जिले के 53 समूहों को लगभग एक करोड़ 14 लाख की कमाई होगी। इस कार्य में लगे समूहों को बैंकों से ऋण लेकर अन्य कारोबार करने का रास्ता साफ होने के साथ ही प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे नित्य नए-नए प्रयोग को बल मिलेगा। सरकार के हर घर झंडा कार्यक्रम से जिले के 53 समूहों से जुड़ी लगभग 530 महिलाओं को रोजगार मिला है। तिरंगा निर्माण की कमाई से महिलाओं की आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी। तिरंगा निर्माण के लिए जिन समूहों, एनजीओ व विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है। वहां कार्य की गुणवत्ता के लिए सभी ब्लॉक के बीडीओ को निर्देश दिया गया है। जुलाई के अंत तक तिरंगा बनाकर जिम्मेदारों को सौंपने का निर्देश दिया गया है।- प्रवीण वर्मा, सीडीओ  

बलिया : रसड़ा में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

रसड़ा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर रेखहां पुलिया के पास गुरुवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी 30 वर्षीय अनिल यादव ने कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर आरपीएफ व परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उसे घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि अनिल व उसके पिता के बीच रात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे वह तनाव में था। ग्रामीणों में चर्चा है कि शायद इसी के चलते वह उक्त घटना को अंजाम दे दिया है।

बलिया : नगरा में नहर में मिला घर से लापता युवक का शव

नगरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदासो निवासी 18 वर्षीय सूरज चौहान का शव  नहर में पड़ा मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात वह लापता हो गया था। खोजबीन करने के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो घरवालों ने देर शाम पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसी बीच कुछ लोगों की नजर वीरपुरा-गढ़मलपुर नहर में उतराये युवक का शव नजर आया। इसके बाद पहुंची पुलिस के प्रयास से उसका शिनाख्त सूरज के रुप में हुआ। चर्चा है कि उसका परिवार में किसी से विवाद हुआ था जिसके बाद वह घर से चला गया था। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया।

बलिया : राज्य मंत्री ने ली एमएलसी की शपथ

बलिया। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री जिले के निवासी दानिश आजाद अंसारी ने  नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य के रूप में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन हाल में शपथ ग्रहण किया। नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कराया। दानिश आज़ाद के शपथ ग्रहण पर गृह जनपद और उनके गांव के लोगों में खुशी है। स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।

मौसम का कहर : आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत

बैरिया। रेवती थाना क्षेत्र गोपाल नगर (मल्लाह टोली) निवासी 40 वर्षीय उमेश साहनी की  आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जाता है कि युवक सुरेमनपुर दियराचंल में परवल के खेत में मौजूद था। इसी बीच अचानक बूंदाबादी के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी तथा उसकी जद में आकर उमेश की जान चली गयी। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया।

अवधेश राय हत्याकांड : मूल केस डायरी गायब कराने के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। 31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी गायब कराने मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कैंट इंस्पेक्टर प्रभु कांत के अनुसार कचहरी के कर्मचारियों से मिलीभगत कर साजिशन मूल केस डायरी गायब कराने के आरोप में मुख्तार अंसारी सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई वाराणसी के विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए सियाराम चौरसिया की अदालत में हो रही है। मामले में मूल केस डायरी की जगह छाया प्रति पर ही केस की सुनवाई हो रही है। दो दिन पहले इस केस में नया मोड़ आया और हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी ने साक्ष्यों के मूलपत्रों की बजाय छायाप्रति के आधार पर ट्रायल चलाने पर आपत्ति उठाई है। वाराणसी सत्र न्यायालय के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देकर ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है। अवधेश राय हत्याकांड के मुकदमे में सुनवाई के लिए बीते सोमवार को चश्मदीद साक्षी विजय कुमार पांडेय को बिना जिरह वापस लौटना पड़ा। बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने अदालत में जिरह से पहले प्रयागराज की अदालत में विचाराधीन मुकदमे की मूल पत्रावली के मुआयने और एसएसपीजी अस्पताल से अवधेश राय के मेडिकल लीगो से जुड़े कागजात मंगवाने की मांग की थी। मामले में 22 जुलाई को सुनवाई होनी है। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत में विचाराधीन मुकदमे में गवाह विजय कुमार पांडेय से बचाव पक्ष की ओर से जिरह की जानी थी। इसके पूर्व ही बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर चश्मदीद साक्षी से शेष जिरह करने से पूर्व प्रयागराज की अदालत में विचाराधीन सरकार बनाम राकेश न्यायिक व अन्य के मुकदमे में मूल पत्रावली के मुआयने व एसएसपीजी अस्पताल से अवधेश राय के मेडिकल लीगो संबंधित प्रपत्र मंगवाने के बाबत समय देने की मांग की। इस पर वादी के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ अभियोजन की ओर से एडीजीसी ज्योति शंकर उपाध्याय ने आपत्ति की। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 22 जुलाई नियत कर दी। बता दें कि तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अवधेश राय के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वैशाली में भगवान बुद्ध के आकृति का 100 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ जलकर राख

भगवान बुद्ध के आकृति जैसा पीपल का पेड़ में आग लग गई। ऐसा पेड़ बिहार के वैशाली जिले में स्थित है। ग्रामीणों ने पराम्परिक तरीके से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं होने पर पूरी तरह राख हो गया। इस वृक्ष पर भगवान बुद्ध जैसी आकृति बनी हुई थी। माना जाता है कि बुद्ध का अंतिम वर्षावास स्थल यही पेड़ था। जानकारी के मुताबिक वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड की सोरहत्था पंचायत के बेलवर (वेलुवग्राम) में इस ऐतिहासिक पीपल के पेड़ में आग लगी। गांव के लोग मौके पर जुटे और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ पाई। भगवान बुद्ध से जुड़ा ऐतिहासिक वृक्ष पूरी तरह जल कर खाक हो गया। यह वृक्ष सैकड़ों साल पुराना था। यहां पर सती स्थान भी है। 11 साल पहले पेड़ पर अपने आप उभर आई थी मानव आकृति  2011 में इस वृक्ष का बड़ा हिस्सा टूट गया था, जिससे पेड़ पर मानव आकृति उभर आई थी। लोगों का मानना है कि यह आकृति भगवान बुद्ध के आयु संस्कार जैसी थी। इसके बाद बुद्ध से संबंधित कई इतिहासकार और शोधार्थी भी यहां आए। कई रिसर्चर दावा कर चुके हैं कि बुद्ध का आयु संस्कार स्थल बेलवर गांव ही है, जिसे प्राचीनकाल में वेलुवग्राम के नाम से जाना जाता था।ग्रामीणों के मुताबिक ऐतिहासिक पीपल के पेड़ के पास लोग पूजा अर्चना करते हैं। आग लगने से कुछ घंटे पहले भी लोग पूजा करके गए थे। फिर रात में अचानक आग लग गई। इस हादसे के बाद से स्थानीय लोग मायूस हैं। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वृक्ष की सटीक आयु की जानकारी नहीं माना जाता है कि आग में जलकर राख हुआ यह वृक्ष सैकड़ों साल पुराना है। हालांकि इसकी सही आयु के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक  कार्यालय के पदाधिकारी आरके राम ने 2011 में तिरहुत के आयुक्त को यहां का दौरा करने के बाद पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने पीपल के पेड़ में अपने आप बनी मानव आकृति बनने की जांच करने की मांग की थी। साथ ही बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों से इसकी सटीक आयु की जांच करने की भी मांग की थी। हालांकि, अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए।

बीएसए का शिक्षामित्र संघ ने किया स्वागत,समय से मानदेय दिलाने की उठायी मांग

बलिया।। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में जिले के दर्जनों शिक्षामित्रों ने  कार्यालय परिसर में जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह से मुलाकात कर संगठन की ओर से स्वागत किया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर बीएसए ने सार्थक पहल का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने नवागत बीएसए से कहा कि शिक्षामित्र अल्प मानदेय पर भी पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बावजूद इसके मानदेय से जुड़ी उनकी समस्या पर विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता। 100 से अधिक शिक्षामित्रों का कई-कई माह का मानदेय बेवजह रुका हुआ है। इतना ही नहीं शासन की ओर से बजट उपलब्ध होने के बावजूद समय से मानदेय का भुगतान नहीं होता। बीएसए ने शिक्षा मित्रों से कुछ समय मांगा और कहा कि बहुत जल्द ऐसी व्यवस्था बनाने जा रहा हूं कि बजट आते ही आप सब का मानदेय खाते में पहुंच जाय। पुराने बकाया के संबंध में उन्होंने आश्वासन दिया कि आज ही संबंधित जिला समन्वयक से वार्ता कर बहुत जल्द भुगतान कराने का प्रयास करूंगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप लोग मनोयोग से अपना कार्य कीजिए बहुत जल्द आपके सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बीएसए का स्वागत करने वालो में परवेज अहमद, राकेश पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, शशिभान सिंह, विकेश कुमार सिंह, अमित चेला मिश्र, धर्मनाथ सिंह, अमृत सिंह, जगनारायण पाठक, डिंपल सिंह, पिंकी उपाध्याय आदि रहे।

बलिया के मिड्ढा में भाभी के हैवानियत सगे देवर पर फेंका तेजाब, मौत

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिड्ढा गांव स्थित कारखाना पर  भाभी ने देवर पर तेजाब फेंक दिया। तेजाबी हमले में घायल युवक को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय युवक की गाजीपुर जनपद के नंदगंज के पास मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, आरोपी भाभी अजरा खातून पत्नी कारोरेज आलम को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के कारखाना निवासी परवेज (40) पुत्र स्व. तैयब अंसारी एवं भाभी के बीच जमीन विवाद था। इसको लेकर बुधवार की सुबह दोनों में कहासुनी हुई। फिर क्या था, नाराज भाभी अजरा खातून ने देवर परवेज पर तेजाब फेंक दिया। गंभीरावस्था में वाराणसी जाते समय युवक की मौत हो गई। आरोपी महिला का पति परवेज आलम विदेश में रहता है। जबकि मृतक परवेज घर पर आरो प्लांट बैठाकर पानी बेचने का काम करता था।

सिकंदरपुर में बस और बाइक की आमने – सामने टक्कर में 3 जख्मी, दो की मौत

सिकन्दरपुर। स्थानीय बिल्थल्थरा मार्ग पररुद्रवार चट्टी के के समीप बुधवार की सुबह स्कूल बस और बाइक की आमने सामनें की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दो की मौत हो गई।