Bakwas News

उफनते नाले में अनियंत्रित होकर पलटी टेम्पु, 3 डूबे

अरवल । जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित जयमंगला विगहा गांव के समीप एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ऑटो उफनते नाले में गिर गया। जिससे उसपर सवार तीन बच्चे और उनके मां-बाप गहरे पानी में चले गए। पति-पत्नी की जान तो बच गई लेकिन उनके तीनों बच्चे पानी में बह गए हैं। तीनों बच्चों को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना तेरा-करपी मार्ग पर स्थित जयमंगल बीघा गांव के पास की है।तीनों लापता बच्चो की पहचान तेरा गांव निवासी पंकज कुमार की 11 साल की बेटी पल्लवी, 8 साल की पम्मी और 6 साल का बेटा हर्ष राज शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर पूरा परिवार परगांव आया हुआ था। सभी वापस जहानाबाद लौट रहे थे।   इसी दौरान ऑटो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सभी ई-रिक्शा समेत उफनते नाले में जा गिरे।पंकज कुमार और उनकी पत्नी ने नाले में लटक रहे बांस को पकड़ कर अपनी जान बचा ली और ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया जबकि तीनों बच्चे पानी में बह गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं और बच्चों को बरामद करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। उधर, बच्चों के माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

महिला की हत्या कर चलती गाड़ी से शव फेंक फरार हुए अपराधी

अरवल । जिले में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ खत्म हो गया है। इस वक्त की बड़ी खबर अरवल से निकल कर सामने आया है। जहां एक महिला की हत्या कर दी गई है। इसके बाद अपराधियों के द्वारा महिला के शव को चलती गाड़ी से फेंक मौके से फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप खगोल-बारुण सोन कैनाल पथ पर एक अज्ञात महिला की शव बरामद हुई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की किसी दूसरे जगह पर हत्या कर अपराधियों ने शव यहां लाकर को फेंक दिया। वहीं, ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।   सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश देखकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।बताया जा रहा है कि, एफएसएल की टीम के द्वारा जांच का नमूना एकत्रित किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला को हत्या कर चलती गाड़ी से फेंका गया है। महिला के नाक से निकल रही है इससे प्रतीत हो रहा है कि हत्या के तुरंत बाद ही महिला की लाश को सोन कैनल रोड पर अपराधियों ने फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। महिला ब्लैक शर्ट और काला जींस पहनी हुई है।

जनता दरबार में 13 परिवादियों के फरियाद को डीएम ने की सुनवाई

अरवल।  जिला समाहरणालय के प्रांगण में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कार्यलय कक्ष जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी फरियाद लिखित आवेदन देकर सुनायी। आयोजित जनता दरबार में 13 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, दाखिल खारिज, रोजगार, आवास योजना, स्वच्छता, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम भुवापुर निवासी सूर्यकान्ती कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब हूँ तथा मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाए।इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को अविलम्ब जाँच कर निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।   करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम किंजर निवासी चन्द्रमोहन सिंह द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी जमीन की मापी सरकारी अमीन द्वारा दो बार कराकर पिलर का निर्माण किया, उसके बाद भी विपक्षी द्वारा जमीन पर धारा 144 लगवा दिया गया एवं तंग किया जा रहा है।धारा 144 हटवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं अंचलाधिकारी करपी को संयुक्त जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबधित कुल चार मामलों की सुनवाई हुई जिसमें दो का निष्पादन किया गया एवं दो मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।

डीएम ने भवन निर्माण से संबंधित की समीक्षात्मक बैठक

अरवल l समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में भवन निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियंत्रणाधीन योजनाओं के संबंध में दी गई प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में कार्यान्वित योजनाओं के निर्माण से संबंधित भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिये गये।   इसी क्रम में राज्य योजना के अंतर्गत समाहरणालय परिसर अरवल में टॉयलेट कॉम्पलेक्स के निर्माण को ससमय पूर्ण करने हेतु भी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया। मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद रहे।

हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय में धरना – प्रदर्शन

अरवल । जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय पर हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत धरना,प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करपी प्रखंड सचिव मधेश्वर प्रसाद ने की। धरना में अरवल के विधायक कॉमरेड महानंद सिंह उपस्थित थे। धरना को संबोधित करते अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सरकार ने जातीय जनगणना कराया था जिसका स्थिति स्पष्ट हुआ की 94 लाख से ज्यादा लोग 6 हजार से कम आय के है। विधान सभा में मुख्य मंत्री ने घोषणा किए थे 94 लाख से कम आय वाले को जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए दो लाख रूपया अनुदान दिया जाएगा। लेकिन अभी तक किसी गरीब को नही मिला है। सरकार की दोहरी चरित्र को समझना होगा ,एक तरफ घोषणा करती तो दूसरी तरफ 70 हजार से नीचे किसी का आय नही बन रहा है।सभी प्रखंडों में वैसे परिवारों को सूची है जिसका सर्वे हुआ है, सरकार गरीबों को हक दे और अनुदान राशि देकर अपना वादा निभाए।   उन्होंने कहा कि जिले के रामापुर,खजुरी, नगला मुसहरी, केयाल समेत दर्जनों गांवों है जहां गरीब-भूमिहीन आहार, पोखर, गैरमाजरुआ जमीन पर दशकों से घर बना कर रह रहे है लेकिन 5 डिसमिल जमीन तो क्या अभी तक बासगीत पर्चा नही मिला है, जबकि न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार ने घोषणा की थी। सरकार इन सभी भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन , बासगीत पर्चा एवं पक्का मकान देकर वादा निभाए। धरना ,प्रदर्शन में करपी प्रखंड के पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता के साथ सभी पंचायत से सैकड़ो की संख्या में गरीब – भूमिहीन परिवार के सदस्य उपस्थित हुए।

टेम्पू पलटने से पानी में डूबने के कारण तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

अरवल । शुक्रवार को जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जय मंगल विगहा पुल के पास टेंपो पलटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पानी में डूबने से हो गई। लापता बच्चों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम के अलावे स्थानीय लोग भी प्रयास कर रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार तेरा गांव निवासी पंकज कुमार अपने पूरे परिवार के साथ जहानाबाद टेंपो से जा रहे थे तभी तेरा से करपी जाने के क्रम में जय मंगल विगहा पुल के पास टेंपो नाला में गिर गया। जिसके कारण पल्लवी पम्मी और हर्ष राज पानी के धार में लापता हो गए और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पानी में डूबने से हो गई। किसी तरह से दंपति एवं ड्राइवर की जान बची है।हालांकि घटना की सूचना पाकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया इधर करपी में आयोजित भाकपा माले के प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन में भाग लेने गए अरवल विधायक महानंद सिंह, सीओ एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। विधायक महानंद सिंह ने घटना में मारे गए तीनों बच्चों पर गहरा दुख व्यक्त किया है मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग की है।घटना का कारण पुल में बना रेलिंग अधूरा है। पूल के आधे भाग में ही रेलिंग बनाया गया है और आधा छोड़ दिया गया। दोनों तरफ खाली रहने के कारण ऐसी घटना घटी। विभाग के पदाधिकारी और इंजीनियर कामों को ढंग से देख नहीं पाते हैं। किसी तरह से काम निपटाना होता है।   यही सब कारण है कि पुल ध्वस्त हो रहे हैं। सड़क साल भर के अंदर ही खराब हो जा रहा है। विकास में लूट बदस्तूर जारी है। जिला प्रशासन अपने में मस्त रह रहे हैं। जनता के समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिला में दलालों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला बढ़ गया है। हर जगह लूट का धंधा जारी है। अरवल की जनता को इस को लेकर सचेत रहना होगा और जोरदार आवाज बुलंद करके यहां के लुटेरे पर अंकुश कसना होगा। साथ में माले नेता सुएब आलम भी शामिल थे।

पायलट बाबा के निधन पर बिक्रमगंज में शोक सभा आयोजित

बिक्रमगंज शहर में स्थित इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को पूर्व एमएलसी डा० अजय कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि महा‌योगी पायलट बाबा विश्व के एक जाने माने संत थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में सभी धर्म और पंथों को महत्व दिये। इसका ज्वलंत उदाहरण उनके द्वारा स्थापित धर्मस्थलों पर देखा जा सकता है।   सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा को इंदू-तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर बिनोद कुमार सिंह, उपप्राचाय डाक्टर उमेश्वर प्रसाद सिंह, डा० रबिन्द्र कुमार, डाक्टर मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया। मौके पर डाक्टर शांति प्रकाश, डाक्टर बिपीन बिहारी, डाक्टर अरबिंद पांडेय, डाक्टर पुष्पा राणा, रामाकांत सहित कई लोग उपस्थित थे।

आरक्षण और संविधान बचाने को लेकर महादलित परिवार के सदस्यों ने किया सड़क जाम

अरवल। दलित आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद पर भाकपा माले कार्यलय से भगत सिंह चौक होते हुए ब्लॉक प्रांगण से मार्च करते हुए भगत सिंह चौक पर सभा में तब्दील हो गई। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के स्थानीय विधायक कॉ महानंद सिंह जिला सचिव जितेंद्र यादव महेंद्र प्रसाद ने किया जिसकी अध्यक्षता कॉ सुयेब आलम ने की सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह अरवल विधायक कॉ महानंद सिंह ने कहा कि संविधान के अनुसार दलित आरक्षण के बारे में कोई भी संशोधन सांसद और राष्ट्रपति के अनुमोदन से ही संभव है लेकिन क्रीमि लेयर और दलितों के भीतर वंचितों का पता लगाने की जिम्मेवारी सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को दी हैं इसलिए हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस असंवैधानिक फैसले का विरोध करती है।   क्रीमी लेयर को चिन्हित करने का सुझाव भी दलित आरक्षण को खत्म करने की भाजपाई साजिश का ही हिस्सा है। दलित आरक्षण का आधार आर्थिक नहीं, सामाजिक वंचना है, जो ऊंचे पदों पर जाने के बाद भी देखने को मिलता है। देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति के साथ भी छुआछूत देखने को मिला है। कोर्ट के भीतर कोटा दलितों में फूट डालने आपस में लड़वाने और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा की खातिर भाजपा के खिलाफ चल रहे उनके एकताबद्ध संघर्ष को कमजोर करने की साजिश है। एनडीए दलों के भीतर और देश में व्यापक विरोध के कारण ,भाजपा की मोदी सरकार क्रीमी लेयर लागू करने से पीछे हट गया है। लेकिन वह कोर्ट के भीतर कोटा पर मौन है।आगे उन्होंने कहा कि आज देश की संविधान एवं आरक्षण बचाने की लड़ाई चल रही है।   भाजपा ने संविधान में लगातार छेड़ छाड़ कर रही है।अभी तक 10 पन्ना संविधान का बदल दिया है।अगर इस बार 400 सीट भाजपा का आ जाती तो पूर्ण रूप से संविधान को खत्म कर मनुस्मृति लागू कर देता लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसीलिए धीरे धीरे बदल रहा है।दक्षिण भारत में कोर्ट के भीतर कोटा की चिरलंबित लोकप्रिय मांग है। यह एक सच्चाई है की दलित आरक्षण का लाभ समान रूप से सभी दलित जातियों को नहीं मिला है दलितों का एक हिस्सा आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है। हमारी पार्टी भी चाहती है की इस विसंगीत को दूर किया जाए। और दलितों के वंचित हिस्से के उत्थान के लिए व्यापक कदम उठाए जाएं। लेकिन इसे दलितो के एक हिस्से को आरक्षण से वंचित करने का बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए दलितों के अतिवंचित हिस्से की पहचान ईनके समाजिक आर्थिक सर्वे के बाद ही संभव है सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी जातियों की सामाजिक आर्थिक गणना की जरूरत सामने आती है यह देश में एक लोकप्रिय मांग भी है ।   सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे देश कोलकाता बलात्कार व हत्याकांड के खिलाफ आंदोलित है। हर जगह से आवाज उठ रही है। लोग सड़क पर है लेकिन कोलकाता कांड पर खूब बढ़ चढ़कर बोलने वाली भाजपा व जदयू बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना पर चुप है। यह कैसा दोहरेपन है?मोदी शासन में पूरे देश में महिलाओं पर हमले बढा हैं। भाजपा का पुरा चरित्र ही महीला विरोधी है।   मार्च में उपस्थित भाकपा माले के नगर सचिव कॉ नंदकिशोर कुमार जिला कमेटी सदस्य सह पूर्व मुखिया गणेश यादव जिला कमिटी सदस्य सह पूर्व मुखिया कॉ रामकुमार वर्मा जिला कमिटी सदस्य कॉ लीला वर्मा जिला कमिटी सदस्य कॉ सुयेव आलम उर्फ़ नेताजी इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव सह पूर्व नगर परिषद सदस्य कॉ टुन्ना शर्मा उर्फ रामकांत कुमार बिहार राज्य परिषद सदस्य कॉ नीतीश कुमार सहित सैंकड़ों लोगों सामिल थे।

काराकाट विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

काराकाट विधानसभा के विक्रमगंज प्रखंड के ग्राम धावां में राज्य परिषद सदस्य एवं मुख्यमंत्री राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अरुणा देवी के आवास पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज, संझौली और काराकाट प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव, सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र को जदयू की परंपरागत सीट बताते हुए स्थानीय नेत्री अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि काराकाट विधानसभा एवं लोकसभा में जदयू का नेतृत्व न होने से स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लगातार परेशानी हो रही है।   गठबंधन के अन्य दलों के हिस्से में सीट जाने से तथा अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों के निर्वाचित होने पर स्थानीय कार्यकर्ता उन तक प्रमुखता से जन समस्याओं को नहीं रख पाते हैं। जिनसे उनका निराकरण भी नहीं हो पाता है। जनता के विक्षोभ का सामना जद यू कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है। जो गठबन्धन के परंपरागत वोट मानते हैं उनके लिए ये जरूरी है कि विधानसभा स्तर पर जदयू का पुनः नेतृत्व हो। जदयू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जदयू नेत्री सह राज्य परिषद सदस्य काराकाट विधानसभा सह पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर शीर्ष नेतृत्व एवं नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं भावना से अवगत कराया जाएगा।

पीएनबी बैंक मेहंदिया के पास से एक बाईक की चोरी

कलेर,अरवल। मेहंदीया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक मेहंदीया के पास से मंगलवार को एक बाइक चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के चौहर चक गांव निवासी सरोज कुमार पिता शंकर पासवान बैंक में खाता खुलवाने के लिए आया था। वह अपना हीरो स्पलेंडर बाइक बाहर खड़ा कर लॉक कर दिया फिर बैंक के अंदर चला गया। बैंक के अंदर कामकाज निपटाने के बाद जब बाहर आया तो वहां से बाइक गायब मिला। अपने स्तर से उसने बाइक की पूरी खोज की किंतु कहीं भी बाइक का अता-पता नहीं चला। अंत में उसने बाइक चोरी की घटना की सूचना थाना को दिया।सूचना मिलते हैं पुलिस आसपास के सी सी टीवी को खंगालने में जुट गई। वहीं बाईक चोर को पकड़ने के दिशा में करवाई शुरू कर दी है।   इस संबंध में बैंक ग्राहकों ने बताया कि अक्सर यहां बैंक के बाहर से बाईक चोरी हो रही है। बैंक के बाहर बाइक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग जहां तहां बाईक खड़ा कर बैंक का काम करने बैंक के अंदर जाते हैं तभी बाईकचोर गिरोह के लोग डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल कर बाईक लेकर फरार हो जाते हैं।स्थानिय लोगों ने बैंक पदाधिकारी एवं पुलिस से बाईक पार्किंग एवं बाईक सुरक्षा की मांग किया है।