कलेर,अरवल। मेहंदीया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक मेहंदीया के पास से मंगलवार को एक बाइक चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के चौहर चक गांव निवासी सरोज कुमार पिता शंकर पासवान बैंक में खाता खुलवाने के लिए आया था। वह अपना हीरो स्पलेंडर बाइक बाहर खड़ा कर लॉक कर दिया फिर बैंक के अंदर चला गया। बैंक के अंदर कामकाज निपटाने के बाद जब बाहर आया तो वहां से बाइक गायब मिला। अपने स्तर से उसने बाइक की पूरी खोज की किंतु कहीं भी बाइक का अता-पता नहीं चला। अंत में उसने बाइक चोरी की घटना की सूचना थाना को दिया।सूचना मिलते हैं पुलिस आसपास के सी सी टीवी को खंगालने में जुट गई। वहीं बाईक चोर को पकड़ने के दिशा में करवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में बैंक ग्राहकों ने बताया कि अक्सर यहां बैंक के बाहर से बाईक चोरी हो रही है। बैंक के बाहर बाइक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग जहां तहां बाईक खड़ा कर बैंक का काम करने बैंक के अंदर जाते हैं तभी बाईकचोर गिरोह के लोग डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल कर बाईक लेकर फरार हो जाते हैं।स्थानिय लोगों ने बैंक पदाधिकारी एवं पुलिस से बाईक पार्किंग एवं बाईक सुरक्षा की मांग किया है।