सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम-2023 संपन्न किया गया
अरवल। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अरवल द्वारा आयोजित सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यक्रम – 2023 का आयोजन दिनांक 15.09. 2023 से 17.11.2023 तक कुल 15 मास्टर ट्रेनर द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। जिले में तीन प्रखंड अरवल, करपी एवं कुर्था क्षेत्र अन्तर्गत कुल 900 बच्चों को तैरने के तरीके, डुबने से बचाव के तरीके, डुबते हुये व्यक्ति को बचाने के तरीके, सी०पी०आर० एवं प्राथमिक उपचार आदि बिन्दुओं पर प्रशिक्षित किया गया। प्रखंड अन्तर्गत चयनित स्थलों पर प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 120 मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में रंधीर कुमार प्रथम स्थान, मनीष कुमार द्वितीय स्थान एवं सोनु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। करपी के पाठक विगहा में समापन समारोह के अवसर पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा, अंचल अधिकारी करपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी करपी डीएम प्रोफेशनल BSDMA के साथ-साथ मुखिया प्रतिनिधि एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस दौरान बच्चों के बीच ट्रॉफी, शील्ड, मेडल, प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, टी-शर्ट, पेन्ट आदि का वितरण किया गया।