अरवल। जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति नगर में आस्था का महापर्व छठ को लेकर चार दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन होम्योपैथिक चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न प्रसाद ने किया वही शिविर का उद्घाटन करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
छठ व्रत धारीयों को दवा वितरण करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों की कष्ट दुखों का दूर करने की सोचता है या प्रयास करता है वह असीम सुखों का प्राप्त करता है यह सच है कि दूसरों को हित में ही अपना हित निहित होता है।
इस मौके पर समाजसेवी डॉ ज्योति ने कहा कि दया ही धर्म का मूल भाव है दयहीन मनुष्य में धर्म नहीं हो सकता दूसरों के प्रति संवेदना सहानुभूति मनुष्य की पहचान है।
मौके पर उपस्थित प्रजापति समन्वय समिति जिला सचिव डॉ सत्येंद्र पंडित छठवर्ती शकुंतला देवी, प्रमिला देवी,मालती देवी, विजय प्रजापति उर्फ़ साधू जी, चंद्रकला देवी आदि ने कहा कि ऐसी सेवा अपनी समर्थ के अनुसार हर मनुष्य को करना चाहिए।