Bakwas News

मेनू Close
Close

जिला परिषद ने छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ व्रतियों को सुप नारियल किया वितरण

कुर्था अरवल। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर जिला परिषद कुर्था भाग 1 के रंजन यादव ने अपने पांचो पंचायत मैं घूम घूम कर छठ ब्रतियो के बीच सुप नारियल का वितरण किया।

 

इस मौके पर जिला परिषद कुर्था भाग 1 के रंजन यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व बहुत ही साफ- सफाई का पर्व इस पर्व मैं मुख्य रूप से प्राकृतिक सूर्यदेवता का पूजा लोग करते हैं हर पर्व से इस पर्व को अधिक महानता लोग देते हैं शुद्ध आम का लकड़ी का जलावन से प्रसाद बनता है यह पर हर जगह मनाई जाती है मैं अपने क्षेत्र की जनता को महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ ब्रतियो को हार्दिक शुभकामना के साथ सुख शांति की कामना करता हूं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment