कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था वंशी फीडर में कुर्था से बारा गांव तक सप्लाई की गई 11 हजार वोल्ट की तार की जर्जर स्थिति से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी हुई रहती है। कई जगहों पर पोल पर तानी गई तार ढीला होने के कारण धान कटनी कर बोझा लाने वाले लोगों को हमेशा डर सताता है कि कहीं उनका बोझा तार में न सट जाए। वहीं कई जगहों पर तार छतिग्रस्त है जिसे मानवबल द्वारा किसी तरह जोड़ा गया है जो किसी दुर्घटना का निमंत्रण दे रहा है।
