Bakwas News

पतले से बांस को बना लिया नाव, लकड़ी पर खड़े होकर महिला ने पार की नहर! संतुलन देख हो जाएंगे दंग

नाव जितनी पतली और छोटी होती जाती है, उतना उसे पानी में चलाने का रिस्क भी बढ़ जाता है. उसके बावजूद जो ट्रेंड नाविक होते हैं वो बड़ी ही चतुराई से नाव को पानी में चलाकर रास्ता पार कर लेते हैं. मगर क्या आपने कभी किसी को सिर्फ एक लकड़ी को नाव की तरह इस्तेमाल करते देखा है? आप कहेंगे कि ये असंभव है कि सिर्फ एक लकड़ी को नाव (Woman made bamboo boat viral video) जैसा बना दिया जाए. मगर इन दिनों एक वीडियो चर्चा में है जिसमें एक महिला सिर्फ एक बांस को नाव की तरह इस्तेमाल कर नहर पार करती दिख रही है. अपने इनोवेटिव (innovative videos) और अजब-गजब वीडियोज के लिए फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट टेक एक्सप्रेस (techzexpress) पर अक्सर हैरान करने वाले पोस्ट डाले जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो इस अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें एक महिला ऐसा कारनामा कर दिखा रही है जो हर किसी को दंग कर रहा है. वीडियो में महिला पानी में सिर्फ एक बांस (woman balance herself on bamboo in water) पर खड़ी होकर उसे नाव की तरह चला रही है. पानी में बांस पर कड़ी हो गई महिलामहिला ने एक बांस को पानी में डाल रखा है और दूसरे को हाथ में पकड़ा है. वो सीढ़ियों पर खड़ी होती है और फिर संतुलन बनाते हुए पानी में पड़े बांस पर खड़ी हो जाती है. इसके बाद वो दूसरे बांस को चप्पू की तरह धीरे-धीरे पानी में चलाती है और संतुलन बनाकर नाव की तरह बांस को आगे बढ़ाने लगती है. उसका संतुलन इतना कमाल का है कि लोग देखकर दंग हुए जा रहे हैं. वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रियावीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर प्रतिक्रिया भी दी है. एक शख्स महिला के संतुलन से इतना इंप्रेस हुआ कि उसने कहा कि उसे भी अपनी जिंदगी में इतना ही बैलेंस चाहिए. एक ने कहा कि महिला का सुपर बैलेंस है. एक शख्स ने कहा कि फ्लैट फुट वाले लोग ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. एक ने कहा कि वो तो बांस पर पैर रखते ही पानी में गिर जाता. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 17:23 IST Source link

कुत्ते के बर्थडे पर मालिक ने कटवाया 100 किलो का केक, बुलाए गए 4000 मेहमान !

Man Throws Grand Birthday Party for Dog : इंसानों का अपने पेट्स से खासा लगाव रहता है और अगर बात डॉग्स की करें तो उनकी वफादारी के कायल इंसान उन्हें सारी सुख-सुविधाएं देने के लिए तैनात रहते हैं. हाल ही में कर्नाटक (Karnatak News) के रहने वाले एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते (Dog Cuts 100 kg Cake on Birthday) कृश के बर्थडे पर भी कुछ ऐसा ही प्यार लुटाया और एक शानदार बर्थडे पार्टी दे डाली, जिसमें 4000 मेहमानों ने शिरकत की. कर्नाटक के रहने वाले शिवप्पा येलप्पा मेरादी (Shivappa Yellappa Maradi ) ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर किसी शादी-ब्याह जितनी तैयारी की और करीब 100 किलोग्राम का केक कटवाया. इस शानदार बर्थडे पार्टी का वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जो कोई ये जश्न देख रहा है, उसे कुत्ते की किस्मत पर रश्क हो रहा है. 100 किलो का केककर्नाटक के बेलागवी में रहने वाले शिवप्पा येलप्पा मेरादी (Shivappa Yellappa Maradi ) ने अपने डॉग के जन्मदिन के लिए इतनी शानदार पार्टी दी, जैसे शादी-ब्याह में दी जाती है. कुत्ते के लिए खास 100 किलोग्राम का केक मंगवाया गया था, जिसे काटे जाने के बाद कुल 4000 मेहमानों में बांटा जाना था. कृश को बर्थडे लुक देने के लिए शिवप्पा ने एक बैंगनी रंग की प्यारी सी कैप उसके सिर पर लगाई थी. उसके कुछ दोस्तों को भी इस मौके पर बुलाया गया था, जिनके सिर पर भी बर्थडे कैप लगी थी. लोगों को खूब पसंद आया अंदाज़न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कृश ने केक काटा और जश्न के साथ उसका जन्मदिन मनाया गया. कुत्ते के बर्थडे का वीडियो देखने के बाद लोग प्यारे-प्यारे रिएक्शन दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉग को काफी सौभाग्यशाली बताया तो कुछ लोगों ने उसे सुपरक्यूट भी कहा. ज्यादातर लोगों ने डॉग के साथ शिवप्पा के बॉन्ड की तारीफ की है. इससे पहले भी एक शख्स ने विदेश में अपने डॉग का बर्थडे मनाने के लिए याट ही किराये पर ले लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Dogs, Viral news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 18:05 IST Source link

बच्चे को बांहों में भरकर प्यार करती दिखी कोआला, 20 लाख लोगों ने देखा क्यूट वीडियो

Wildlife Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media ) होने वाले वीडियो या तो हमारी-आपकी ज़िंदगी से जुड़े होते हैं या फिर कुछ खास होते हैं. एक ऐसा ही प्यारा और खास वीडियो इंटरनेट (Viral On Internet) पर देखा जा रहा है, जिसमें एक कुआला बियर अपने बच्चे को प्यार से गले लगा रही है. Wildlife Viral Series के तहत दिखाए जाने वाले वीडियो (Cute Video Of Koala) के इस पल को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. मदर कोआला अपने छोटे से बच्चे को बांहों में लेकर कुछ यूं प्यार कर रही है कि उसे देखकर आपको मां की याद आ जाएगी. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कुआला बियर यूं भी काफी शांत और प्यारा जानवर माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अच्छी-खासी संख्या में मिलने वाले कुआला बियर्स स्लेटी रंग के होते हैं और इन्हें काफी संवेदनशील जानवर के तौर पर जाना जाता है. बच्चे को यूं किया दुलारवायरल हो रहा वीडियो किसी जंगल या चिड़ियाघर का है. इसमें एक पेड़ पर बैठी हुई कोआला बियर ने अपने बच्चे को सीने से लगा रखा है. वो इतने प्यार से अपने बच्चे को गले लगाती है कि देखकर आपको फटाफट मां की याद आने लगेगी. छोटी सी वीडियो क्लिप में बच्चे को गले लगाने के बाद कोआला मदर के चेहरे पर सुकून और दुलार साफ-साफ देखा जा सकता है. वीडियो बेहद प्यारा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों ने लुटाया प्यारइस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर nature नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. 11 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को 2.5 मिलियन यानि 25 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. अब तक इसे 1 लाख 49 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी किए हैं. किसी यूज़र ने लिखा ये कितना प्यारा जानवर है तो एक अन्य यूज़र ने लिखा मां का प्यार हर कहीं एक जैसा ही होता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab, Amazing wildlife video, Wildlife Viral Video FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 18:51 IST Source link

पानी पीने के लिए बंदर ने लगाया गजब दिमाग, यूं ही नहीं कहे जाते हमारे पूर्वज !

Monkey Viral Video : आपने ये बात तो विज्ञान से लेकर इतिहास तक में पढ़ी और सुनी होगी कि इंसानों के पूर्वज बंदर हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बंदर के एक वीडियो को देखकर आपको पक्का यकीन हो जाएगा कि वाकई बंदरों में इंसानों जितना ही दिमाग (Monkey Bend Pipe To Drink Video) है. अन्य जीवों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समझदार बंदर वीडियो में जुगाड़ू करके पानी पी रहा है. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video On Social Media) में बंदर पानी पीने के लिए एक पानी के पाइप को जिस तरह झुकाता है, वो देखकर आपको इंसानों का जुगाड़ू दिमाग याद आ जाएगा. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और माना है कि उन्हें अपना काम निकालने के लिए दिमाग चलाना बखूबी आता है. अन्य जीव भले ही ऐसी परिस्थिति में कुछ अलग सोचता लेकिन बंदर का दिमाग मानो तर्कशक्ति पर चल रहा था. आप भी ये वीडियो ज़रूर देखिए पाइप झुकाकर पिया पानीबंदरों को अपनी शैतानियों के लिए खूब जाना जाता है, लेकिन कहा जाता है न कि शैतानी के लिए भी दिमाग होना ज़रूरी है. वायरल हो रहे वीडियो में गर्मी से परेशान बंदर को प्यास लगती है और वो इधर-उधर भटकना शुरू कर देता है. आखिरकार उसे एक घर की छत पर पाइप दिखाई देता है. इसके बाद बंदर झट से समझ लेता है कि ये पाइप उसकी प्यास बुझा सकता है. वो अपने वजन से पहले पाइप पर चढ़कर उसे झुकाता है और पानी निकलते ही उसे पीकर वहां से फटाफट निकल लेता है. लोगों ने दी मज़ेदार प्रतिक्रियाइंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक दिन पहले ही शेयर हुए वीडियो को अब तक कुल 2.2 मिलियन यानि 22 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो को 1 लाख 64 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने बंदर को स्मार्ट लिखा है तो एक अन्य यूज़र ने लिखा- बड़े काम का बंदर. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Viral on Internet, Viral video news, Viral Video on Social Media FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 19:19 IST Source link

समुद्र में नहा रहे लोगों के बीच आ गया जहरीली मछली का झुंड, मशहूर पर्यावरणविद की ले चुकी है जान!

आम लोगों को शायद लगता है कि जमीन पर रहने वाले जीव ही रहस्यमयी और खतरनाक होते हैं. मगर उन्हें ये नहीं पता होता कि पानी के अंदर जीवों की जो दुनिया है, वो सबसे अनोखी और विचित्र है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये जीव कई बार आम लोगों की नजरों में नहीं आते, इस कारण से उनके बारे में बहुत कुछ नहीं पता लग पाता. मगर वैज्ञानिक जानते हैं कि पानी के अंदर रहने वाले कई प्राणी कितने खतरनाक हो सकते हैं. हाल ही में अमेरिका के एक बीच (stingray fishes seen on American beach) पर लोगों का सामना कुछ मछलियों से हुआ जिनके बारे में शायद उन्हें ठीक से नहीं पता रहा होगा, तभी वो उनके पास मौजूद रहने की हिम्मत कर गए. अपने अजब-गजब वीडियोज (weird videos) के लिए फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट वायरल हॉग (Viral Hog) पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, America) का बीच नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि इस बीच के बिल्कुल किनारे यानी छिछले पानी में मछलियों का एक बड़ा सा झुंड (Stingray fishes spotted near beach) तैरता दिख रहा है और उनके ठीक पास कई लोग नहा रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं. स्टिंग रे मछली का झुंड आया नजरकाफी दूर से बनाए इस वीडियो में यूं तो मछलियां साफ नहीं नजर आ रही है मगर कैप्शन के अनुसार ये स्टिंग रे मछलियों का झुंड है जो फ्लोरिडा के बीच के किनारे देखने को मिला. वीडियो में नजर आ रहा है कि मछली के रास्ते में कई लोग पानी में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग बीच से हट जा रहे हैं मगर कुछ को तो कोई सुध ही नहीं है. जबकि मछलियां इन लोगों के रास्तों से खुद हटकर आगे बढ़ती जा रही है. अब आप ये कह सकते हैं कि इसमें हैरानी किस बात की है, आखिर वो मछलियां ही हैं. मगर चिंता की बात ये है कि स्टिंग रे मछलियां काफी जहरीली होती हैं. ऑस्ट्रेलियाई पर्यावरणविद की ले चुकी है जानजब स्टिंग रे इंसान पर हमला करती हैं तब वो अपनी टेल को शरीर पर मारती हैं जिससे घाव बन जाता है और उन घाव के जरिए वो अपने जहर को शरीर में डाल देती हैं. आमतौर पर ये मछलियां लोगों को पैर पर ही काटती हैं. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरणविद स्टीव इरविन (Steve Irwin) की भी मौत स्टिंग रे मछली के काटने से ही हुई थी. जिस वायरल वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसे 73 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं कई लोगों ने कमेंट कर हैरानी जताई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 07:05 IST Source link

शादी के बाद मौत के सफर पर निकला कपल, खतरनाक मालगाड़ी पर चढ़कर खिंचाई फोटो !

जहां इस कपल ने फोटोशूट कराया है, उसे सबसे खतरनाक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसके टॉप पर सैर करना आसान नहीं होता. पैसेंजर्स फ्री में सफर करने के लिए ट्रेन के ऊपर बैठकर सफर करते हैं. ट्रेन Nouadhibou से Atlantic Sea, Nouadhibou तक जाती है. (All Photos Credit- Instagram/@kristijanilicic and andrea_trgovcevic) Source link

कॉफी पीकर कभी नहीं जाएं शॉपिंग करने, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप !

Coffee Effect on Shopping : कुछ लोगों को चाय पसंद होती है तो कुछ लोगों ने लिए कॉफी का प्याला अमृत के समान लगता है. कहा जाता है कि कॉफी पीने के अपने फायदे हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जो हमारा बजट बिगाड़ सकते हैं. सुनकर आपको अजीब ज़रूर लगेगा लेकिन एक रिसर्च में कहा गया है कि जो लोग कॉफी पीकर शॉपिंग के लिए निकलते हैं, वे ज़रूरत से ज्यादा पैसे खर्च करके आते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा (University Of South Florida) में हुई एक रिसर्च कहती है कि अगर घर से कॉफी पीकर शॉपिंग करने जाएंगे, तो इसका दिमाग पर उल्टा असर पड़ता है. आप खरीदने कुछ जाएंगे और खरीदकर न जाने क्या-क्या ले आएंगे. शॉपिंग के लिए जाने पर ऐसे लोग 50 फीसदी ज्यादा रुपये खर्च कर सकते हैं. सुनने में ये अजीब है लेकिन रिसर्च में कुछ दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं. कैफीन का होता है अजीब असरकॉफी के असर को समझने के लिए ही यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा में रिसर्च की गई थी. रिसर्च में सामने आया कि कॉफी में मौजूद कैफीन की वजह से इंसान अपनी ज़रूरत से 50 फीसदी तक ज्यादा पैसे बाज़ार में खर्च कर सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि शॉपिंग पर जाने से पहले अगर एक कप कॉफी पी जाती है, तो शॉपिंग में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती है. कैफीन एक उत्तेजक है, जो डोपामाइन नाम कैमिकल को रिलीज़ करता है. ऐसे में एनर्जी से भरा हुआ आदमी अपनी ज़रूरत से ज्यादा सामान खरीदता है और पैसे भी खर्च करता है. रिसर्च ये भी कहती है कि कॉफी इंसान का सेल्फ कंट्रोल खत्म कर देती है. खत्म होता है नियंत्रणरिसर्च ये भी कहती है कि कॉफी इंसान का सेल्फ कंट्रोल खत्म कर देती है. फ्रांस के एक रिटेल स्टोर और स्पेन के डिपार्टमेंटल स्टोर में आने वाले ग्राहकों पर रिसर्च की गई. 300 लोगों को इसमें शामिल किया गया, जिन्हें कैफी वाली कॉफी और बिना कैफीन वाली कॉफी और पानी दिया गया. जब इनके बिल पर नज़र डाली गई तो पता चला कि कॉफी पीने वालों ने दूसरे ग्रुप्स के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च कर डाले. उनके सामान की लिस्ट में भी गैरज़रूरी चीज़ों का इज़ाफा हुआ. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Science facts, Viral news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 07:40 IST Source link

सामने आया उड़ने वाले होटल का डिजाइन, बिना लैंड किए महीनों तक भरेगा उड़ान! जिम-मॉल की भी व्यवस्था

जैसे-जैसे विज्ञान तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे इंसान ऐसी चीजों का आविष्कार करता जा रहा है जो आगे चलकर भविष्य का चेहरा बदलने में कामयाब हो जाएंगे. कभी इंसान ने सिर्फ ख्वाहिश की होगी कि वो ऐसी मशीन बनाए जिससे हवा में उड़ा जा सके. प्लेन का आविष्कार कर उसने अपनी इस ख्वाहिश को पूरा कर लिया होगा. मगर अब इंसान उड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रहा है. जल्द ही हमारे सामने एक ऐसा होटल (Nuclear-Powered Sky Hotel) होगा जो हवा में उड़ेगा. ये उड़ने वाला होटल (Flying hotel) एक तरह का प्लेन होगा मगर वो कभी जमीन पर नहीं उतरेगा. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार हाशेम अल-घैली (Hashem Al-Ghaili) नाम के यूट्यूब चैनल ने उड़ने वाले होटल का कॉन्सेप्ट वीडियो (Flying hotel plane concept video) जारी कर सभी को हैरान कर दिया है. कॉन्सेप्ट वीडियो सिर्फ एक आइडिया होता है जिसमें ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर किसी चीज को पेश किया जाता है जिससे अंदाजा लग सके कि अगर उस वस्तु को बनाया जाएगा तो वो कैसी लगेगी. न्यूक्लियल रिएक्टर से चलेगा प्लेनवीडियो के अनुसार ये होटल असल में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला स्काय क्रूज (AI powered Sky Cruise) होगा जिसमें 20 इंजन होंगे और वो सभी न्यूक्लियल फ्यूजन (Flying hotel with nuclear fusion) की मदद से चलेंगे. ये प्लेन इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये कभी जमीन पर लैंड नहीं करेगा. यानी महीनों तक ये प्लेन हवा में ही उड़ता रहेगा. इस प्लेन में 5000 यात्री या मेहमानों के रहने की सुविधा होगी. आम एयरलाइन कंपनी के विमान यात्रियों को इस प्लेन तक लाएंगे और उड़ते हुए ही वो इसमें प्रवेश करेंगे. इसके अलावा प्लेन का रिपेयरिंग से जुड़ा काम भी हवा में ही होगा. इस प्लेन को ट्रांसपोर्ट की दुनिया का भविष्य बताया जा रहा है. प्लेन के अंदर होगी काफी सुविधारिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेन को पायलट नहीं चलाएंगे, बल्कि ये कंप्यूटर से ऑपरेट किया जाएगा. इसके अलावा होटल में मेहमानों के लिए इतना कुछ होगा कि वो कभी बोर नहीं होंगे. प्लेन में ही शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर आदि की सुविधाएं होंगी. इसके अलावा लोग इस प्लेन पर आकर शादी भी कर सकेंगे. यूं तो प्रोजेक्ट काफी विशाल और अनोखा है मगर सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी आलोचना की है. उनके अनुसार प्लेन न्यूक्लियर रिएक्टर से चलेगा और अगर कभी ये क्रैश कर गया तो रिएक्टर के कारण पूरा का पूरा शहर तबाह हो सकता है. वहीं कई लोगों ने प्लेन पर यात्रा करने के दाम के बारे में भी सोचकर चिंता व्यक्त की. उनके अनुसार इस प्लेन पर यात्रा करने वाले को तो अपनी सारी जमा पूंजी लगा देनी पड़ेगी. हालांकि, प्लेन के टिकट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 10:17 IST Source link

लोक पैसे देऊन तुमची बदनामी करायला येतात, रेस्टॉरंटचे वेटर स्वादिष्ट पदार्थाच्या बदल्यात तुमची चेष्टा करतात!

Waiters Insult Customers in Weird Restaurant : आपने भारतीय संस्कृति में मेहमानों को भगवान कहे जाते हुए सुना होगा. खाना परोसते समय उन्हें इज्ज़त और सम्मान देने के लिए भी कहा जाता है, लेकिन एक रेस्टोरेंट (Karen’s Diner) ऐसा भी है, जहां ग्राहकों को अच्छा खाने के बदले वेटर्स की बेइज्ज़ती और मज़ाक झेलना पड़ता है. यही तो इस अजीबोगरीब रेस्टोरेंट (Weird Restaurant Around The World) की खासियत है. Karen’s Diner नाम के इस रेस्टोरेंट का लक्ष्य है – “Great Food, Terrible Service”. जी हां, सुनने में ये अजीब ज़रूर है लेकिन इस जगह पर जितना अच्छा खाना मिलता है, उतनी ही बदतमीज़ी से यहां का स्टाफ पेश आता है. ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में चलने वाली इस फास्ट फूड चेन की ये खासियत इसे बाकी ब्रांड्स से अलग खड़ा करती है. पहुंचते ही आपकी बेइज्ज़ती कर देगा स्टाफ !रेस्टोरेंट का नाम ही एक अमेरिकन स्लैंग पर है, जिसका मतलब कभी न संतुष्ट होने वाला अधेड़ आदमी होता है. यहां पर आना अपने आपमें बिल्कुल अलग अनुभव है. सबसे पहले ये रेस्टोरेंट सिडनी में खुला था और फिर इसे ब्रिसबेन में भी खोला गया. अब इसे और भी शहरों में खोले जाने की योजना है. यहां पर आने वाले लोग वेटर्स से बहस करने के लिए तैयार रहें. यहां पहुंचते ही स्टाफ आपसे कुछ भी ऐसा कह देगा, जो इंसल्ट करने के लिए काफी होगा. हां, अगर यहां बर्थडे पार्टी मना रहे हैं तो ये किसी भद्दे फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन जैसी होगी. ये भी पढ़ें- भगवान की दी हुई शक्ल नहीं थी पसंद, सूई और काली स्याही से लड़की ने गोद डाला शरीर ! हर बात का मिलेगा उल्टा जवाबद एज न्यूजपेपर से बात करते हुए एक ऑस्ट्रेलियन शख्स ने बताया कि वो एक बार वहां पहुंचा तो स्टाफ ने उसकी बेटी के बाल का मज़ाक बना दिया, जिसके बाद वो तुरंत वहां से चला आया. रेस्टोरेंट के ओनर्स का कहना है कि रेस्टोरेंट के ज़रिये एक ऐसी जगह तैयार करना चाहते हैं, जहां इंसान कुछ भी कह सके और उन्हें कैजुअल माहौल में खाने का एक्सपीरियंस मिले. एक बात और, आपकी भरसक बेइज्ज़ती के बाद वेटर्स अच्छे खाने की टिप भी एक्सपेक्ट करते हैं. है ना मज़ेदार बात ! ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Bizarre news, Shocking news, Weird news Source link

प्रियकर आणि त्याच्या मुलीची मुलांसह सहल उद्ध्वस्त, संतप्त महिलेने त्यांना रस्त्यात फेकले

एक महिला को पैसों की तंगी के चलते कभी अपने बच्चों को कहीं घुमाने नहीं ले पाई थी. उनकी ख्वाहिशों को कभी पंख नहीं दे पाई थी लिहाज़ा उसने सालों की मेहनत के बाद पैसे जोड़े और अपने दोनो बेटों को रोड ट्रिप पर ले जाने का प्लान किया था. मगर उसकी सारी तैयारी और सपने धराशायी हो गए जब अनवॉन्डेट गेस्ट ट्रिप का हिस्सा बन गए. दो बेटे एक 9 साल का दूसरा 6 साल का दोनों लंबे समय से किसी ट्रिप पर जाना चाहते थे जिसकी सारी तैयारी के बाद भी बच्चों को वो मज़ा नहीं मिल पाया जो चाहिए था. वजह थे खुद महिला का प्रेमी और उसकी टीनएज बेटी. दोनों ने बिना बुलाए, बिना बताए आकर उसकी ट्रिप पर खुद को शामिल कर लिया. उसके पीछे प्रेमी ने वजह बताई की वो उसके और 17 साल की उसकी बेटी के बीच में अच्छी बॉंडिंग बनाना चाहता है. जबकि उसकी बेटी ने उसके मुंह पर ही कह दिया था कि वो उसे पसंद नहीं करती क्योंकि वो बोरिंग है. फिर भी प्रेमी ने बिना उसके बारे में सोचे बिना ट्रिप में खुद को घुसा दिया. सौ.सांकेतिक- पूरे रास्ते बेटी बनी रही कंप्लेन बॉक्स, तो महिला ने दोनों को घर के 800 मील दूर छोड़कर आगे बढ़ाया ट्रिप प्रेमी की बेटी ने बर्बाद कर दी ट्रिप तो तोड़ दिया रिश्तारेडिट पर एक महिला ने एक ड्रीम ट्रिप के बैड ट्रिप में बदलने का अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उसके प्रेमी Dave और उसकी 17 साल की बेटी Anna मिलकर ट्रीप को बर्बाद कर दिया. उसने रोड ट्रिप के दौरान थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्टॉपेज का प्लान बनाया था. महिला ने सोचा था वो बच्चों को घुमाती हुई आगे बढ़ेगी. लेकिन रिश्ते मजबूत करने के नाम पर जबरन साथ आए प्रेमी और बेटी ने रिश्ते औऱ ट्रिप दोनों खराब कर दिए. कुछ दूर जाते ही Ann के नखरे शुरु हो गए. Ann को दोनों बच्चों से प्रॉब्लम होने लगी. वो लगातार उनके रोने, बात करने, बदमाशी करने, शोर करने की कंप्लेन करती रही. बार-बार उन्हें रोकती-टोकती रही. फिर ज्यादा स्टॉपेज पर भी आपत्ति की. बाप-बेटी को रास्ते में उतार आगे बढ गई महिलाउसकी लगातार शिकायतों से महिला पूरी तरह पक गई थी. हद तो तब हो गई जब 9 घंटे की जर्नी के बाद वो होटल पहुंचे. वहां Dave बेटी के साथ कुछ देर की ड्राइव के लिए उसकी कार मांगी. महिला ने हां तो कह दी मगर जल्दी आने को कहा ताकी डिनर के लिए जा सके. मगर वो दोनों डिनर कर के लौटे और इन्हें पूछा भी नहीं. इसके बाद महिला पूरी तरह इरिटेट हो चुकी थी लिहाज़ा अगले दिन की ट्रिप स्टार्ट होते ही उसने एक रेंटल कार एरिया में गई और दोनों को कार से उतारकर उन्हें आगे के सफर के लिए कार रेंट पर लेने को कह दिया. इतना सुनते ही दोनों शॉक्ड हो गए. और पैसे की कमी बताने लगे. क्योंकि बेटी Ann ने पहले ही सारे पैसे उड़ा दिए थे. अब महिला आगे अपने बच्चों की खुशी के मुताबिक घूमने के लिए फ्री होकर खुश थी.. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG News Source link