Bakwas News

क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे सौरव गांगुली, इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। जी हां, बाएं हाथ के बल्लेबाज दादा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक विशेष क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे, जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया है। भारतीय फैंस के लिए ये ट्रीट होगी। भारत के पूर्व कप्तान और दादा के नाम से फेमस गांगुली ने इस मैच के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है और वे जिम में पसीना बहाते हुए नजर आएंगे। जिम की अपनी तस्वीरें भी गांगुली ने पोस्ट की हैं और उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में अपने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने की पुष्टि की है और बताया है कि वे इसमें क्यों भाग लेने जा रहे हैं। गांगुली ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते हुए पुष्टि की कि वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 में एक विशेष मैच खेलेंगे। हाल ही में एलएलसी ने घोषणा की थी कि आगामी सीजन की मेजबानी भारत में की जाएगी। इस प्रकार, भारतीय प्रशंसक सौरव गांगुली को एक बार फिर से खेलते हुए देख पाएंगे। हालांकि, ये एक चैरिटी मैच होगा। गांगुली ने कैप्शन में लिखा, “आजादी का अमृत महोत्सव के लिए फंड जुटाने के एक चैरिटी मैच के लिए तैयार होने के लिए ट्रेनिंग का आनंद ले रहा हूं। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष और लीजेंड्स लीग क्रिकेट के शीर्ष दिग्गजों के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जल्द ही कुछ क्रिकेट गेंदों को हिट करना है।” लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “हम दिग्गज सौरव गांगुली को अन्य दिग्गजों के साथ मैच खेलने के लिए धन्यवाद देते हैं। एक लीजेंड, हमेशा एक लीजेंड होता है, दादा हमेशा क्रिकेट के लिए तैयार रहते हैं। वह एक विशेष चैरिटी मैच खेलेंगे, जो हमारे दर्शकों के लिए एक शानदार दृश्य होने वाला है। हम कुछ प्रतिष्ठित दादा शॉट्स देखने की उम्मीद करते हैं।” सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट और 311 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने सभी प्रारूपों में 18,575 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 195 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और उनमें से 97 मैच जीतने में सफलता हासिल की। गांगुली ने 1996 की गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने दूसरे टेस्ट में भी शतक बनाया  था।

चमत्कार : 50 वर्षीय मजदूर के कटकर हाथ के हुए दो टुकड़े, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर 6 घंटो में जोड़ा

कहते है भगवान ईश्वर के दुसरे रूप में धरती पर विराजमान होते है यह कहावत साफ़ चरितार्थ होते नजर आया  दिल्ली के शामलिमार बाग स्थित फोर्टिस हॉस्‍पीटल के डॉक्टरो ने 50 वर्षीय मजदूर के कटकर हाथ के हुए दो टुकड़े को 6 घंटे में ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक जोड़ दिया। मशीन पर काम करते समय दुर्घटनावश उनकी बाजू कटकर अलग हो गई थी। डॉक्टरों की दो टीम ने एक जटिल रीप्‍लांटेशन सर्जरी के बाद दोबारा जोड़ने में सफलता हासिल की है। इस सर्जरी को प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग की डायरेक्‍टर एवं एचओडी डॉ. ऋचि गुप्‍ता के नेतृत्‍व में डॉक्‍टरों की दो टीमों ने अंजाम दिया। यह रीप्‍लांटेशन सर्जरी काफी एडवांस प्रक्रिया थी जिसमें हडि्डयों, मांसपेशियों, रक्‍तवाहिकाओं, स्‍नायुओं और उपास्थियों की सटीकतापूर्वक पहचान कर उन्‍हें माइक्रोसर्जिकल तकनीकों से दोबारा सिला गया। अस्पताल के मुताबिक, यह चमत्‍कार सिर्फ इस वजह से हो सका क्‍योंकि मरीज़ को समय पर अस्‍पताल पहुंचाया गया। प्‍लास्टिक सर्जरी, ऑर्थोपिडिक, एनेस्‍थीसिया तथा इंटेंसिव केयर टीमों ने यह सुनिश्चित किया कि मरीज़ का रीप्‍लांटेशन सफल तरीके से हो। इस अत्‍यंत जटिल सर्जरी में करीब 6 घंटे का समय लगा। फैक्‍टरी में एक मशीन पर काम करने के दौरान इस कर्मचारी की कुहनी से आगे की बाजू कट गई थी, जिसके बाद उन्‍हें तुरंत नज़दीकी नर्सिंग होम ले जाया गया। इसके बाद उन्‍हें 30 मिनट के भीतर फोर्टिस हॉस्‍पीटल पहुंचाया गया। हाइपोटेंशन एवं शॉक के चलते मरीज़ की हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन डॉक्‍टरों ने बगैर समय गंवाए तुरंत सर्जिकल प्रक्रिया शुरू कर दी। डॉ ऋचि गुप्‍ता ने बताया, ”चूंकि मरीज़ की बाजू कटकर अलग हो गई थी, इस कारण काफी खून बह गया था। अगर ज़रा भी और देर हुई होती तो मरीज़ को जान से हाथ धोना पड़ता। यह शरीर के किसी अंग के सिर्फ कटने से अलग प्रकार का मामला था, जैसे कि तलवार आदि से कटने पर प्रभावित अंग के टिश्‍यू कम क्षतिग्रस्‍त होते हैं। लेकिन इस मामले में मशीन से क्रैश एंप्‍यूटेशन हुआ था। लिहाज़ा प्रभावित हिस्‍से में काफी नुकसान हुआ था और खासतौर से मांसपेशियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हुई थीं।” उन्होंने कहा, ”यदि समय पर इलाज न किया जाता तो यह नुकसान स्‍थायी हो सकता था। मांसपेशियां रक्‍तापूर्ति के अभाव में काफी तेजी से मरने लगती हैं। इसलिए सर्जन ने सबसे पहले तो कटे हुए भाग में तत्‍काल ब्‍लड सप्‍लाई बहाल करने का रास्‍ता ढूंढा। रीप्‍लांटेशन सर्जरी के दौरान, आर्टरीज़ और वेन्‍स को पहले जोड़ा जाता है, इनके बाद नर्व्‍स और फिर अन्‍य मांसपेशियों तथा टिश्‍यूज़ को जोड़ा जाता है। इस सर्जरी में लगभग 6 घंटे का समय लगा और रक्‍तापूर्ति बहाल करने के बाद हमने मरीज़ को निगरानी के लिए आईसीयू में रखा ताकि यह देखा जा सके कि कहीं क्षतिग्रस्‍त मांसपेशियों से निकलने वाले टॉक्सिन्‍स से गुर्दों को नुकसान तो नहीं पहुंच रहा और सेप्सिस तो नहीं हुआ। मरीज को सर्जरी के 5 दिनों के बाद अस्‍पताल से सही हालत में छुट्टी दे दी गई।”

तीन दिनों के दौरान जांच एजेंसी ने सोनिया से पूछे अहम सवाल, खत्म हुई ED की पूछताछ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पूरी हो चुकी है। नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दिन कांग्रेस प्रमुख से करीब 3 घंटे तक सवाल पूछे गए। खबर है कि अगला समन जारी होने तक उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होना होगा। खबर है की जांच एजेंसी ने तीन दिनों के दौरान करीब 12 घंटों में सोनिया से 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं। सोनिया गांधी बुधवार को करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकल चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आगे पेशी पर नहीं बुलाया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी जरूरत पड़ने पर समन जारी कर सकता है। हाल ही में एक खबर आई थी कि ईडी कार्यालय में सोनिया से सवाल-जवाब का दौर बुधवार को खत्म हो सकता है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि कांग्रेस प्रमुख जल्दी जवाब दे रही हैं। खबर है कि तीन दिनों के दौरान जांच एजेंसी ने सोनिया से अहम सवाल पूछ लिए हैं। वहीं, राहुल से ईडी ने 5 दिनों के दौरान करीब 150 सवाल पूछे थे। कांग्रेस ने कहा- सोनिया गांधी की उम्र का लिहाज करना चाहिए सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार उम्रदराज को बुलाना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस ने कहा कि उनकी उम्र का लिहाज किया जाना चाहिए. इसके साथ ही, केन्द्रीय जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल का आरोप पार्टी की तरफ से लगाया गया.  

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।

भोजपुर में कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, एसपी ने दी जानकारी

भोजपुर एसपी के निर्देश जारी होते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई। भोजपुर एसपी के अनुसार कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन पैनी नजर नजर रखेगी। इस व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और लफंगो पर विशेष नजर रखने के लिए कोचिंग संचालको और प्रशासन के बीच के वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। आरा महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने भोजपुर जिले के दर्जनों  कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द के माहौल की निगरानी की। छात्राओं से बातचीत  कर उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया। अब कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द अब लफंगों की सक्रियता बढ़ने की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।  एजेंसी रोड, स्टेशन रोड, जज कोठी, कतिरा, पकड़ी गैस, व जैन कालेज-कतिरा आदि इलाके में कई कोचिंग सेंटर संचालित है, जहां पर प्रतिदिन छात्राएं पढ़ने के लिए आती है। ऐसे में लफंगों की करतूतों के चलते उनसे परेशानी भी उठानी पड़ती है। ऐसे में महिला पुलिस ने भी गश्त लगाना शुरू कर दिया है।

सावन की दूसरी सोमवारी : भोजपुर जिले के बहरी महादेव धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

भक्त और भगवान की पावन नगरी व आस्था का केंद्र बहरी महादेव   धाम में सावन मास की दूसरी सोमवारी को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारे की गूंज से शिवमय हो गया। रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। भक्त व श्रद्धालु धाम परिसर में अवस्थित सरोवर से  जल भर कर बहरी महादेव धाम में  भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं का जत्था अहले सुबह से ही अधिकाधिक संख्या में मंदिर परिसर में पहुंच  जलाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु- भक्तों ने जलाभिषेक के साथ पूजा-पाठ कर सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एसडीओ अमरेन्द्र कुमार और एसडीपीओ राहुल सिंह के निर्देश पर  प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा मिली। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं हो इसके लिए नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावे महिला – पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। आस्थावान भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन आदि अर्पित कर महादेव की विशेष श्रृंगार पूजा की। युवतियां अच्छे वर के लिए करती हैं पूजा सोमवारी पर युवतियां अच्छे वर पाने की कामना को लेकर पूजा करती हैं। इस पूजा को लेकर खासकर युवतियों का उत्साह देखते ही बनता है। सावन की प्रतिक्षा वह बड़ी बेसब्री से करती हैं। इसके बाद पूजा की थाल में नारियल, सेव, खीरा, नासपाती, केला, बताशा, ईलायची दाना, लड्डू आदि का प्रसाद लेकर शिवालयों में पहुंचती हैं और जलाभिषेक करती हैं।

बलिया : सुखपुरा कस्बा के मंद बुद्धि की एक महिला हुई लापता, परिजन परेशान

बलिया। सुखपुरा कस्बा निवासी दिनेश ओझा की पुत्री मीरा ओझा (28) स्थानीय चट्टी से अर्द्ध विक्षिप्त की हालत में टैंपू में सवार होकर कहीं चली गई। जिसका कहीं पता नहीं चल रहा है। घर के लोग काफी परेशान हैं। वह काफी दिनों से मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। घटना के समय वह अपने माता पिता के साथ चट्टी पर आई थी। माता पिता एक चश्मे की दुकान में अपनी आंख की जांच करा रहे थे कि मौका पाकर मीरा टेंपो पर सवार होकर सिकंदरपुर की तरफ निकल गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। दिनेश ओझा ने थाना सुखपुरा उसके  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बलिया : रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, आत्महत्या का किया प्रयास

बलिया। रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा रेलवे क्रासिंग के पास  आत्महत्या करने की नीयत से एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मंदा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार रात में गांव के रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा था।इस बीच उधर से गुजर रही किसी ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। तब तक वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट आ गया।इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मीं हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक का दाहिने हाथ का पंजा कटकर अलग होने के साथ ही सिर में भी चोटें आई है। बताया जा रहा है युवक किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था।

भाई – बहन के रिश्ते को किया कलंकित, बहन से रेप कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

भाई – बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र की है ।  यहां एक युवक के खिलाफ ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। कथित युवक ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और शादी करने के लिए दबाव डालने लगा, लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया। इससे तैश में आये युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे लेकर पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कोटड़ी थाने में एक युवती ने अपने मामा के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दी। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि पीड़ित युवती का आरोप है कि दस महीने पहले वह खेत पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी खेत में घुस आया। उसने जेब से चाकू निकाला और डरा-धमका कर दुष्कर्म करते हुये वीडियो बना लिया। इसके बाद भी वह युवती से दुष्कर्म करता रहा। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे शादी के लिए मजबूर करने लगा। युवती ने जब उसे शादी करने मना किया तो आरोपी ने पीड़िता के बनाये अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सोमवार को 21 तोपों की सलामी के साथ द्रौपदी मुर्मू लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ

सोमवार को 21 तोपों की सलामी के साथ द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। समारोह कल सुबह करीब सवा 10 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में होगा, जहां प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। गृह मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति का संबोधन होगा। संसद के केन्द्रीय कक्ष में समारोह के समापन पर राष्ट्रपति ‘राष्ट्रपति भवन’ के लिए रवाना होंगी, जहां उन्हें एक ‘इंटर-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति का शिष्टाचार सम्मान किया जाएगा। मुर्मू (64) ने गुरुवार को विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर इतिहास रच दिया। समारोह से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल होंगे। मुर्मू ने निर्वाचक मंडल सहित सांसदों और विधायकों के 64 प्रतिशत से अधिक वैध वोट हासिल किए और भारी मतों के अंतर से चुनाव जीता। वह देश की 15वीं राष्ट्रपति बनेंगी। मुर्मू को सिन्हा के 3,80,177 वोटों के मुकाबले 6,76,803 वोट मिले। वह आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली और शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति होंगी। वह राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला भी हैं।