Bakwas News

नारायणपुर ग्रिड में होगा रिकंडक्टिंग, तीन दिन तक रहेगी दो घण्टे बिजली की आपूर्ति बाधित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए 15 नवंबर तक दो घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर रिकंडक्टिंग कार्य 15 नवम्बर तक होगा। जिसके कारण 33 के वी बिक्रमगंज, नोनहर, संझौली, नटवार, काराकाट, सूर्यपुरा, कोआथ, सकला, तरारी फीडर की बिजली 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बन्द रहेगी।   इससे लगभग बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सभी जगहों की बिजली की आपूर्ति दो घंटे के लिए पूर्णतः बाधित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता, ग्रिड अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने बताया कि 132 के वी डेहरी से बिक्रमगंज ट्रांसमिशन लाइन में अनिवार्य तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता ने कहा है कि सभी उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपनी जरूरी काम निपटा लें जिससे परेशानी कम हो। बिजली आपूर्ति बाधित होने की टाइमिंग से सबसे अधिक परेशानी व्यवसायियों को होगी। बिजली की आपूर्ति में सुधार के साथ ही व्यवसायी जेनरेटर वगैरह हटा चुके हैं। पिछले एक साल से बिजली की आपूर्ति अब दिन में भी जो व्यवसाय के लिए पिक समय होता है बाधित होते रहती है। अब शनिवार से प्रतिदिन नियमित दो घंटे बिजली की आपूर्ति मंगलवार तक बाधित रहेगी। इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियंता ने बताया कि इसके लिए दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था कर लें जिससे परेशानी नहीं हो।

दिनारा प्रखंड कार्यालय में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने किया प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधान पार्षद संतोष कुमार के विकास मद से नवनिर्मित प्रतिनिधि भवन का उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह बीसीकला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान, भुईं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनजी राय, करहसी पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार सिंह, अकोड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनु कुमार, गुमसेज पंचायत के मुखिया मुरली धर दुबे, भानपुर पंचायत के मुखिया शिवजी साह, सहित कई मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।   धनजी राय ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में किसी कार्य से जाने पर सुरक्षित स्थान नहीं हो ने के कारण इधर उधर भटकना पड़ता था। इस समस्या को लेकर एम एल सी संतोष सिंह से आग्रह किया गया। एम एल सी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रतिनिधि भवन के लिए अपने विकास मद से 14 लाख रुपया राशि स्वीकृत किया। जिससे प्रतिनिधि भवन का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने किया।

उत्पाद विभाग ने 25 शराबियों और चार धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज, काराकाट, सूर्यपुरा एवं संझौली प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा तथा गांव में उत्पाद विभाग की कार्यवाई के दौरान शनिवार की शाम 25 शराबी एवं चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। एक्साइज इंस्पेक्टर बिक्रमगंज डीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई जूही राज एएसआई रंजीत कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह द्वारा चेकिंग अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान में 25 लोगों का अल्कोहल स्तर पॉजिटिव पाया गया।   जबकि 4 विक्रेताओं को भी इस अभियान में एक्साइज विभाग के कर्मियों ने धर दबोचा। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। शराब सेवन एवं बेचने वालों की कहीं गुंजाइश नहीं है। बिहार में पूर्ण रूप से शराब प्रतिबंधित है। जिसका सेवन एवं विक्री दंडनीय अपराध है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिन पर न्यायालय द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विद्युत विपत्र सुधार हेतु किया गया कैम्प का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार के निर्देश पर शनिवार को उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र सुधार के लिए आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के सभी प्रशाखा में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया। जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। खबर लिखने तक बिक्रमगंज सेक्शन में 7 आवेदन, दावथ सेक्शन में 8 आवेदन, संझौली सेक्शन में 6 आवेदन, दिनारा सेक्शन में 10 आवेदन, सूर्यपुरा सेक्शन में 7 आवेदन आये तथा 21 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई राजस्व बिक्रमगंज प्रकाश चंद्र कुमार, आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लाइनमैन दीनानाथ चौधरी, मकसूद खान के साथ साथ सभी प्रशाखा में जेई उपस्थित थे।

बिक्रमगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 569 मामले का हुआ निष्पादन, 4 करोड़ बैंक ऋण का हुआ सेटेलमेंट

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 569 मामले का आन द स्पाट निष्पादन किया गया तथा विभिन्न बैंकों के 480 मामले में 4 करोड़ रुपए का सेटेलमेंट किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एसडीजेएम राजीव कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंजली नाग, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुधीर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश चंद्र, न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार शर्मा, अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्र, कुमार विनय प्रताप सिंह, अभय कुमार पांडेय, रामनरेश पांडेय सहित संबंधित पक्षकार उपस्थित थे। अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोक अदालत में कुल 569 मामले का निष्पादन हुआ। विभिन्न बैंकों से संबंधित आये 480 मामले का निष्पादन कर दिया गया। इसमें 4 करोड़ रुपए का सेटेलमेंट हुआ। इसके अलावे 200 क्रिमिनल मुकदमे में 71 का निष्पादन किया गया। बिजली बील के सात मामले निष्पादित किये गए। जिसमें ₹ 68, 684 सेटेलमेंट किया गया। माप-तौल के 40 मामले में 11 निष्पादित हुए, जिसमे ₹ 55 हजार सेटेलमेंट हुआ। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में पांच बेंच का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में एसडीजेएम राजीव कुमार, अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्र, द्वितीय बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंजली नाग, अधिवक्ता कुमार विनय प्रताप सिंह, तीसरे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुधीर कुमार, अधिवक्ता अभय कुमार पांडेय, चौथे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश चंद्र, अधिवक्ता रामनरेश सिंह, पांचवें बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार शर्मा, अधिवक्ता रबिंद्र कुमार और कर्मी थे।

नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 में एक वृद्ध महिला ने नारियल फोड़कर नाली-गली निर्माण के कार्य का किया शुभारंभ

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट   नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ 95 वर्षीय महिला कपील मुनी कुंवर ने नारियल फोड़कर किया। गौरतलब हो कि वार्ड 11 में मो. सेराज खां के घर से दिवाकर पांडेय के घर तक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पिछले दिवार से गंगा राम के घर होते हुए शारदा देवी के घर तक, आरा-सासाराम मुख्य पथ पर स्थित शिवमंदिर के पास से मुंद्रिका साह के घर तक नाली एवं पेपर ब्लॉक पथ तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यालय के पीछे से दिवाकर पांडेय के घर के पीछे एवं नल्कु साह के घर से काव नदी तक नाली निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत स्वीकृत है। 10 लाख 25 हजार 307 रुपये लागत से बनने वाले नाली-गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद परबीन बानो, संवेदक चितरंजन सिंह, शिवनाथ गुप्ता, मतीन फारूकी, राजू गुप्ता, आजाद फारूकी, रामजी प्रसाद, शमशेर हजाम, शारदा देवी, शकील फारूकी, वृजबिहारी राम, वरीय शिक्षक शमशाद अली, सहित कई लोग उपस्थित थे। इस नाली-गली के निर्माण कार्य के प्रारंभ होने से मोहल्ले के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल संझौली व दावथ में प्रशाखा में दस लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के प्रशाखा संझौली व दावथ अंतर्गत एसटीएफ टीम के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर चतरा के मील संचालक बिट्टू कुमार पर 129094, केदार चौरी के रामकेश्वर राम पर 3824, बभनौल के प्रेमचन्द चौधरी पर 51980, तिकलपुरा के नरेंद्र सिंह पर 54017, केदार चौरी के उमाशंकर सिंह पर 25216, चतरा के ललन सिंह पर 32124, न्यू एरिया संझौली के रामाकांत चौधरी पर 80232, चरपुरवा के शशिकांत सिंह पर 4396 रुपये, संझौली पुराना थाना निवासी ललित राम पर 52599 तथा गणेश राम पर 47000 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। ऊक्त जांच दल में मो. परवेज आलम सहायक विद्युत अभियंता (एसटीएफ) एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्त्री उपस्थित थें। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज में चालू माह में अब तक 24 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अधिकारियों ने किया नोनहर में कचरा निस्तारण केंद्र के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के नोनहर पंचायत में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र के भवन का निरीक्षण मनरेगा के अधिकारियों ने किया। इस दौरान वहां उपस्थित संवेदक व मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता को केंद्र के अंदर एक शौचालय और बाहर बोर्ड लगाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया। गौरतलब हो कि गांव को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रखंड के तीन पंचायतों नोनहर, जमोढ़ी और घुसियां खुर्द पंचायत का चयन किया गया है।   जहां डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है। कचरा से जैविक उर्वरक बनाने के लिए कचरा निस्तारण केंद्र की स्थापना करना है, इसके लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है। नोनहर पंचायत में बन रहे भवन का निरीक्षण मनरेगा के जेई रंजीत कुमार, बीएफटी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया। जेई ने बताया कि नोनहर पंचायत में बन रहे निस्तारण केंद्र शीघ्र तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दिसंबर मास में जैविक उर्वरक तैयार होने लगेगा।

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में किसानों को दिया गया प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास के द्वारा आज प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को बिना उर्वरक एवं रसायनिक दवाओं के इस्तेमाल से खेती करने के तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान श्री आर के जलज ने किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रक्षेत्र में प्राकृतिक खेती द्वारा धान की खेती 1 एकड़ क्षेत्रफल में की गई है। इसी को आज इस कार्यक्रम के द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा एवं इसकी उपज का आकलन किया जाएगा। जिले के 8 कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्राकृतिक खेती मॉडल विकसित किया जाएगा। इस खेती हेतु उन्हें प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा मुहैया कराई जाएगी। प्राकृतिक खेती करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। डॉक्टर रामाकांत सिंह मृदा वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण के दौरान घन जीवामृत, अमृतजल और जीवामृत साथ में बीजामृत और कीटनाशक की 16 तरह दवा देसी गाय के गोमूत्र, गोबर, बेसन केला और गुड़ के सहयोग से बनाया। इन सभी सामग्रियों को क्रमबद्ध उपयोग करके प्राकृतिक खेती से सभी तरह की फसलों का उत्पादन किया जाता है। इस खेती के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र को 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की धान उत्पादन प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम में प्रवीण कुमार नवीन कुमार इत्यादि उपस्थित थे। जिले के 40 कृषकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। किसान श्री धर्मेंद्र कुमार, सयनंदन सुमन, लंलतेश्वर सिंह, बिहारी सिंह, भिखारी राय सुरेंद्र राम मुन्ना सिंह सुनील सिंह चंद्रमणि सिंह इत्यादि लोग शामिल हुए।

पुण्यतिथि पर महाविद्यालय संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट अनजबित सिंह महाविद्यालय के दाता सह संस्थापक स्व. नेपाल सिंह की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार के लोगों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित उनके प्रतीमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार ने स्व नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जीवनी की चर्चा की। उन्होने कहा कि एक किसान परिवार में जन्मे और खुद किसान होते हुए भी नेपाल सिंह ने कालेज खोलने का काम उस ज़माने में किया, यह अपने आप में एक इतिहास है। ऐसे लोग बिरले ही होते हैं। ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि हर साल मनाई जानी चाहिए।   कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संतोष कुमार, दाता परिवार के सदस्य और कॉलेज कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे, बिन्देश्वरी सिंह, हरेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, कुमार दिनेश, कामेंद्र सिंह, मिक्कू, सतीश, कृष्णा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।