Bakwas News

द डान बास्को प्ले स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का किया भरपूर मनोरंजन

रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्थानीय शहर के एएस कालेज रोड में स्थित द डान बास्को प्ले स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने ध्वजारोहण के पश्चात अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। बच्चे भारत के भविष्य हैं।   विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने कहा कि बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं। इन्हें बस अनुशासन, दृढसंकल्प, कठिन परिश्रम और सहयोग की बाँहे पकड़ कर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते जाना है। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही मंच संचालक अंजली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में उत्साह भर दिया। बड़ा मनमोहक दृश्य था जब छोटे-छोटे बच्चे गीत और भाव नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। नीशा भारती, अंकिता, रौशनी, नीशा कुमारी और उसकी टीम द्वारा ऐ वतन मेरे वतन गाना जैसे ही प्रारंभ हुआ ,भारत माता की जय और वन्दे मातरम से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया था। दुर्गा, नंदनी, पुनिता, आशिया सहित कई छात्राओं ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   इस पूरी व्यवस्था में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, निरज कुमार, सीमा सिंह, अनिता गुप्ता, रेखा कुमारी, शोभा सिंह, चंचल कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्रा और काफी अभिभावक उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने किया। उन्होंने आए हुए अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शैक्षिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहयोग एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

वार्षिक खेलकूद महोत्सव के दूसरे दिन यमुना हाउस ने 4 स्वर्ण पदक जीत प्राप्त किया प्रथम स्थान

रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नौवें वार्षिक खेलकूद महोत्सव के दूसरे दिन द डीपीएस के प्रांगण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी।दिन की शुरुआत में 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ के लिए सीनियर – जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स का हीट हुआ।चयनित खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश किया। सब जूनियर टग ऑफ वॉर के फाइनल मुकाबले में पहले नर्मदा और यमुना हाउस के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें यमुना हाउस विजयी रहा तथा खेल महोत्सव का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी मुकाबले में नर्मदा को रजत प्राप्त हुआ।   टग ऑफ वॉर सब जूनियर गर्ल्स के मुकाबले में यमुना ने गंगा हाउस को पराजित करते हुए एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीनियर लड़कियों के खो-खो मुकाबले में गंगा हाउस ने यमुना हाउस को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर लड़कियों के खो-खो के दूसरे मुकाबले में नर्मदा और सरस्वती हाउस के बीच मुकाबला हुआ। नर्मदा हाउस ने सरस्वती हाउस को 8 के मुकाबले 10 पॉइंट से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर गर्ल्स कबड्डी मुकाबले में यमुना ने नर्मदा को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जुनियर बॉयज कबड्डी मुकाबले में यमुना ने नर्मदा को 14 के मुकाबले 31 अंको से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बॉयज कबड्डी के दूसरे मुकाबले में गंगा ने सरस्वती को 3 के मुकाबले 35 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।आज गंगा और यमुना हाउस के बीच वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें यमुना की टीम ने गंगा को पराजित करके अपनी झोली में एक स्वर्ण पदक का इजाफा किया।   दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं। कक्षा नर्सरी के बच्चों के टॉफ़ी रेस में जानवी कुमारी ने प्रथम तानवी सिंह ने द्वितीय तथा आयुषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी के म्यूजिकल चेयर रेस में सृष्टि कुमारी को प्रथम तृषा को द्वितीय तथा अदिति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे दिन की समाप्ति तक यमुना हाउस सर्वाधिक गोल्ड के साथ पहले स्थान पर है। पदकों की स्थिति इस प्रकार है:- हाउस स्वर्ण रजत कांस्य यमुना 04 03 01 गंगा 03 01 01 नर्मदा 00 02 01 सरस्वती 00 01 01

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न, प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नगर परिषद शहर स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में तीन दिवसीय मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हो गई। इस अवसर पर लगातार तीन दिनों तक महाविद्यालय परिसर सहित पूरा शहर वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा। जहां लगातार श्रद्धालुओं की यज्ञ पूजन में भीड़ उमड़ी रही। सोमवार को यज्ञ पूजन हवन के अंतिम दिन महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय कर्मी सहित सैकड़ों लोगों ने पूजन में भाग लिया।   जबकि इस मौके पर नवनिर्मित मां सरस्वती मंदिर को जगमग रोशनी से सजाया गया है। जहां लगातार तीन दिनों तक मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूजन पर भजन कीर्तन सहित आरती का भव्य आयोजन किया गया। वहीं यज्ञ पूजन के अंतिम दिन प्रसाद वितरण ग्रहण कर लोगों ने मां सरस्वती की दर्शन की।   दूसरी तरफ यज्ञ पूजन समापन पर महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि मां सरस्वती “विद्या ददाति विनयम” जो शिक्षा की मंदिर का सागर है। जिनके पूजन से शिक्षा जगत सहित विद्यार्थी जीवन में सफलता का मार्ग प्राप्त होता है। इस अवसर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो० – शिवकुमार सिंह, दिनेश कुमार, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश पाठक, पवन कुमार उपाध्या, बलवंत सिंह, अजय सिंह, विष्णु शंकर दुबे, विवेक पाठक, अखिलेश कुमार सिंह व अभय सिंह, चंदन सिंह, रवि प्रकाश, परवेज खां, रवि कुमार, आलोक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थें।

भारत की वीरगाथा लिखने वाले महापुरुष थें सुभाषचंद्र बोस : डॉ. मनीष

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाषचंद्र बोस उन विचारों को लेकर आए जो वीरगाथ लिखने का पूरे विश्व में इतिहास लिखने कार्य किया। जिनके विचारों और संदेशों की मदद से हम ‘पराक्रम दिवस’ दिवस की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। जिन्होंने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा ‘ के ये नारा आज भी पूरे भारत में एक ऊर्जा भर देता है। वह देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं। जिनके विचार और जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा से कम नहीं। आपमें एक जोश पैदा करता है।   जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान स्वतंत्रता के संघर्ष में एक महत्वपूर्ण विकास आजाद हिंद फौज का गठन और गतिविधियां थीं। जिसे भारतीय राष्ट्रीय सेना या आईएनए के रूप में भी जाना जाता है। रास बिहारी बोस, एक भारतीय क्रांतिकारी, जो भारत से भाग गए थे और कई वर्षों से जापान में रह रहे थे। जो दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में रहने वाले भारतीयों के समर्थन से भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना की।

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में सुभाषचंद्र बोस की मनी जयंती

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस 126 वीं जयंती मनाई गायी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उनके तैलचित्र पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रो. वीर बहादुर सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जबकि मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षोकोत्तर कर्मियो ने भी पुष्पांजलि कर उन्हें नमन करते हुए याद किया। मौके पर लोगों संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुभाषचंद्र बोस भारतीय वीरगाथा लिखने वाले एक राष्ट्रवादी नेता थे। जिन्होंने भारत के प्रति देशभक्ति ने कई भारतीयों के दिलों में छाप छोड़ी है। जिन्हें ‘आजाद हिंद फौज’ के संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है। जिनका प्रसिद्ध नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ है। जिनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। जबकि वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ. प्रो. मनीष रंजन ने महाविद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि नेता सुभाषचंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान दिया था। जिनमें भारत के अन्य महापुरुषों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम पहली पंक्ति में है। सुभाष चंद्र बोस ने भारत के लिए पूर्ण स्वराज का सपना देखा था। जिन्होंने भारत को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के उन्होंने कई आंदोलन किए और इसकी वजह से कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा। जिनकी वीरगाथा को आज भारत गर्व करता है। उन्होंने अपने वीरतापूर्ण कार्यों से अंग्रेज़ी सरकार की नींव को हिलाकर रख दिया। जो भारत में 21 अक्टूबर 1943 का दिन हर भारतीय के लिए बेहद ही खास और ऐतिहासिक दिन था। इस अवसर प्रो० – शिवकुमार सिंह, दिनेश कुमार, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश पाठक, पवन कुमार उपाध्या, बलवंत सिंह, अजय सिंह, विष्णु शंकर दुबे, विवेक पाठक, अखिलेश कुमार सिंह व अभय सिंह, चंदन सिंह, रवि प्रकाश, परवेज खां, रवि कुमार, आलोक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थें।

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण किया गया प्रारंभ

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण सोमवार को प्रारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम सुनील कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान आर के जलज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा। इसके माध्यम से रोहतास जिले में किसानों को उत्पादकता समूह का बेहतर प्रबंधन एवं विपणन कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।   सात किसान उत्पादकता समूह के 35 निदेशक एवं सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नाबार्ड एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित है। आरके जलज ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि किसान उत्पादकता समूह को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार वित्तीय प्रोत्साहन दे रही है। इसका लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला में धान एवं गेहू आधारित छोटे उद्योगों का अच्छा विकास संभव है। मवेशी, मुर्गी एवं मत्स्य आधारित उत्पादों का भी विपणन एफपीओ के द्वारा आसानी से किया जा सकता है और सरकार द्वारा लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है।   नाबार्ड के जिला विकास प्रबधंक सुनील कुमार ने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का क्षमतावर्द्धन व एफपीओ चलाने के लिए सभी डॉक्यूमेंटेशन एवं कागजी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। डॉ रामाकांत सिंह ने प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती से समाज सुधार एवं उत्पादकता में वृद्धि एवं मिट्टी का जांच का महत्व के बारे में विस्तार से बताएं। डॉ रतन कुमार उद्यान वैज्ञानिक ने जिले में सब्जी एवं फूल संबंधी संभावनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक निदेशक मंडल के सदस्यों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में हरेंद्र प्रसाद शर्मा, सुबेश कुमार, अभिषेक कौशल, प्रवीण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के 9 वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 9 वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन बिक्रमगंज डीएसपी शशिभूषण सिंह ने किया। बतौर मुख्य अतिथि साईं बीएड कॉलेज के चेयरमैन धनंजय सिंह उपस्थित थे।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। सभी ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।   अपने संबोधन में शशिभूषण सिंह ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न खेलों में प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी। विद्यालय के छात्र शुभम, शिवम, आशी और स्नेहा ने मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाया। परेड के संचालन के बाद स्कूल कप्तान कशिश भारती ने प्रतिज्ञा पढ़ी। सभी हाउस के बच्चों द्वारा भव्य पिरामिड का निर्माण किया गया। छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत की धुन पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। पहले दिन हुए मुकाबलों में सबसे पहला मुकाबला कबड्डी का रहा। सीनियर लड़कों के इस मुक़ाबले में गंगा हाउस की टीम ने नर्मदा हाउस की टीम को 40 के मुकाबले 43 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर गर्ल्स के खो-खो मुकाबले में नर्मदा की टीम विजेता रही उसने सरस्वती हाउस को 5 के मुकाबले 10 अंको से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।   सीनियर बॉयज वॉलीबॉल मुकाबले में यमुना की टीम ने नर्मदा की टीम को 1 के मुकाबले 2 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर गर्ल्स के खो-खो मुक़ाबले में गंगा की टीम ने यमुना को 2 के मुकाबले 6 पॉइंट से पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर लड़कों के कबड्डी मुकाबले में सरस्वती हाउस ने यमुना हाउस को 16 के मुकाबले 41 पॉइंट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जुनियर गर्ल्स की कबड्डी प्रतियोगिता में नर्मदा की टीम विजयी रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे बच्चों का टग ऑफ वार मुकाबला रहा। जिसमें लड़कों के मुकाबलों में क्रमशः नर्मदा और यमुना की टीम विजयी रही। इसी प्रकार सब जुनियर गर्ल्स के टग ऑफ वार मुकाबले में क्रमशः गंगा और यमुना की टीम विजयी रही। यह खेल महोत्सव 25 जनवरी तक चलेगा।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आगे के मुकाबलों के लिए सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना दी।

पीजीआरओ ने किया दो मामले का निष्पादन, परिवादियों में दिखी खुशी की लहर

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार ने दो मामले का किया निष्पादन, परिवादियों में दिखी खुशी की लहर। मिली जानकारी के अनुसार परिवादी आलमगीर अंसारी ग्राम-पोस्ट अमियावर प्रखंड नासरीगंज ने हर घर नल जल योजना में विगत 3 वर्षों से अनुरक्षक का महीना का भुगतान नहीं होने के संबंध में परिवाद दायर किया था। जिसके लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद परिवादी को पैसा नहीं मिला। उनके परिवाद को जांच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी नासरीगंज को सूचना समर्पित करने का निर्देश दिया गया।   लोक प्राधिकार द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया कि नियमानुसार राशि का भुगतान कर दिया गया है। इस आदेश से परिवादी पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखे। वहीं दूसरी तरफ परिवादी मीरा देवी पति दिलीप राय प्रखंड दिनारा क्षेत्र अंतर्गत करहंसी ने नए राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए परिवाद दायर किया था। लोक प्राधिकार से आवेदन की कंडिका 10 के सभी बिंदुओं पर जांच कराया गया। लोक प्राधिकार ने पात्र लाभुक की श्रेणी में अनुशंसा करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज को नए राशन कार्ड निर्गत करने की सूचना दी गई। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा परिवादी को राशन कार्ड की प्रति हस्तगत कराया गया। उक्त दोनों परिवादियों ने आभार प्रकट करते हुए बिहार सरकार के प्रयासों की प्रशंसा किया। साथ ही साथ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी दोनों परिवादियों ने आभार प्रकट किया।

डेढ़गांव – हथडीहां करहा के सीमांकन हेतु राशि आवंटित, 14 लाख 38 लाख का प्रशासनिक व व्यय की मिली स्वीकृति

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के दावथ प्रखंड क्षेत्र के किसानों की मांग डेढ़गांव हथडिहां करहा का आरसीसी पिलर द्वारा सीमांकन हेतु कुल 14 लाख 38 हजार रु की प्रशासनिक व व्यय की स्वीकृति बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने प्रदान कर दिया। इस आशय का पत्र देव नारायण पाण्डेय, संयुक्त सचिव अभियंत्रण, जल संसाधन विभाग द्वारा पत्रांक 124/20 जनवरी 2023 को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को प्रेषित किया गया। डेढ़गांव करहा जो लहठान लाईन नहर से निकलकर तिलकपुरा, डेढ़गांव, हथडीहां,सुघरी , परमानपुर मौजा होते गोपालडिहरी तक जाती है, जो वर्तमान में अतिक्रमण की शिकार है उसका सीमांकन आरसीसी पिलर द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात खुदाई का कार्य किया जाएगा। खुदाई के लिए अलग से राशि का आवंटन किया जाएगा। राशि का आवंटन शीर्ष 4700 के तहत किया गया है, तथा 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गयी है। गौरतलब है कि हथडीहां गांव निवासी व दिल्ली व इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता सौरभ तिवारी के प्रयासों के उपरांत जिला पदाधिकारी रोहतास के पत्रांक 11 दिनांक छः जनवरी, 2021 को बिहार सरकार की भूमि पर करहा पुनर्स्थापन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया था। इसके बाद 24 फरवरी 2021 को प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा डेढ़गांव करहा के पिलर द्वारा सीमांकन व पुनर्स्थापन का आदेश कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल बिक्रमगंज तथा अंचलाधिकारी दावथ को दिया गया था, तथा अधिवक्ता सौरभ तिवारी को भी सहयोग के लिए कहा गया था। जो रैयती भूमि है, जिसमें कुछ रैयत राज्यपाल के नाम से दान हेतू सहमति का शपथपत्र दे दिया है। अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने अपर समाहर्ता ( लो०शि०नि०), रोहतास के समक्ष राज्यपाल के नाम से दान हेतू परिवाद दायर किया गया था। सीओ नवलकांत भी हाल में हथडीहां किसानों से मिलने गये थे। जहां कुछ किसानों ने राज्यपाल के नाम से दान हेतु सहमति प्रदान की है।

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नगर परिषद, बिक्रमगंज अंतर्गत बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार के नेतृत्व में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में नगर के विभिन्न मोहल्ले से चार लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी अभियुक्तों पर जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाने को लेकर आनंद नगर के कलावती देवी पर 96051, थाना चौक के कमाल वारसी पर 166959 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। वहीं मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर गोसाई मुहल्ला के नंद बिहारी सिंह पर 37175 रुपये तथा सासाराम रोड़ के असगर अली पर 47594 रुपये दंडित राशि लगाई गई है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे कुल 347779 रुपये जुर्माना लगाई गई है।