Bakwas News

इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में द डिवाइव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, विद्यालय में किया गया सम्मानित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड के परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम।विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने ओलंपियाड के अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। गौरतलब हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष साइंस, मैथ, जीके और अंग्रेजी विषयों से पूरे भारत के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों में परीक्षा आयोजित करता है। जिसमें द डीपीएस बिक्रमगंज के विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 28 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।   प्राचार्य अभिशेक सिंह ने बताया कि अगले चरण के लिए चयनित विद्यार्थियों में आशीष कुमार इंटरनेशनल में 28 वां और जोनल में 18 वां रैक लाया है, वहीं अंश इंटरनेशनल में 32 वां और जोनल में 22 वां, आयुष इंटरनेशनल में 32 जबकि जोनल में 22 वां आयुष इंटरनेशनल में 74 वां व जोनल में 40 वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह सभी 28 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल और जोनल में अच्छे रैंक लाए है। सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में पुरस्कृत किया गया।   विद्यालय के सहनिदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि हमारे विद्यार्थी ओलंपियाड में लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार तो इतिहास रच दिया है। सत्यम गौरव चौथा इंटरनेशनल रैंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं आशीष ने 28 अंश तथा आयुष ने 32वां इंटरनेशनल रैंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के बकाये राशि का पीजीआरओ के आदेश पर हुआ भुगतान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड क्षेत्र के जमोढ़ी पंचायत के वार्ड 10 में त ग्रामीण गली-नाली  निश्चय योजना के बकाये राशि का भुगतान पीजीआरओ के आदेश के बाद किया गया। इस आदेश पर पीड़ित ने पीजीआरओ और उनके सहयोगियों के प्रति अभार व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि जमोढ़ी पंचायत के वार्ड 10 धावां गांव में वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली सड़क योजना के तहत कार्य कराया गया है। कार्य एक वर्ष पूर्व हीं समाप्त हो गया है लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया गया।   वार्ड पार्षद ने इस संबंध में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिक्रमगंज दिलीप कुमार के यहां परिवाद दायर किया। परिवाद की सुनवाई के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज को सूचना निर्गत कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए पीजीआरओ ने आदेश दिया।लोक प्राधिकार द्वारा जांचोपरांत प्रतिवेदित किया गया कि ग्राम पंचायत जमोढ़ी के वार्ड 10 में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के कार्य पूर्ण होने के उपरांत द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पीजीआरओ ने बकाये राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है। इस फैसले से वार्ड पार्षद में काफी खुशी देखी जा रही है।

बाइक में टक्कर मार एम्बुलेंस पलटी, बाइक सवार गम्भीर रुप से जख्मी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अनुमंडल क्षेत्र के दावथ प्रखंड अंतर्गत कोआथ बाजार के समीप सोमवार की शाम एक सरकारी एम्बुलेंस बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार कर पलट गयी। जिससे बाइक सवार सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरा,और वह गम्भीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को बाहर निकाल कर दावथ सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मी की गंभीर स्थिति को देख बाहर रेफर कर दिया।   जख्मी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी दिनानाथ सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विनय कुमार बताया जाता है। मौके पर मौजूद राजेंद्र सिंह, लडु खां सहित अन्य लोगों ने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल की सरकारी एम्बुलेंस बभनौल अड्डा से कोआथ की तरफ जा रही थी। वहीं रामनगर निवासी विनय कुमार अपनी पत्नी को लेने मलियाबाग जा रहे थे। तभी एम्बुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, और मौके पर पलट गयी। जबकि बाइक चालक विनय कुमार सड़क के किनारे पानी भरे गढ्ढे में जा गिरा, और बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक चालक को पानी से निकाल कर स्थानीय सीएचसी के एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया।   जहां सीएचसी में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनवर हुसैन ने प्राथमिक उपचार कर, हालात गंभीर होने के कारण सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनवर हुसैन ने बताया कि जख्मी के सिर में गंभीर चोट होने के कारण कान से रक्त निकल रहा है। वहीं दायां पैर टुट गया है। जिसको बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस में महिला मरीज और उनके स्वजनों को एम्बुलेंस से शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया है। परंतु उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगा भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्थानीय शहर के सासाराम रोड में दुर्गा मंदिर के पास मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार की रात पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय यादव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अरबिंद अकेला उर्फ कल्लू, शिल्पी राज, विजय चौहान, पवन राज सहित दर्जन भर से अधिक गायक गायिकाओं ने अपने कला का जादू बिखेरा। भोजपुरी कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार्यक्रम के पूर्व सभी कलाकारों ने संजय जी की आपन थाली रेस्टोरेन्ट का फीता काट कर उद्घाटन किया। विधायक ने सभी कलाकारों को चांदी के मुकुट, अंग वस्त्र और अपने कंपनी एस 4 यू का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग देर रात तक भोजपुरी गीत संगीत का आनंद उठाया।   मौके पर नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, उपसभापति प्रबिंद्र सिंह उर्फ मन्टू, भुलेटन सिंह, दिनेश प्रसाद सहित काफी संख्या में पूरे शाहाबाद से आये पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे। विधायक द्वारा दिन में चुड़ा दही का समरसता भोज भी कराया गया। जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने सभी युवा साथियों को अभार व्यक्त किया।

फुटबॉलर के तेरहवीं पर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट प्रखंड के बुढ़वल ग्राम में फुटबॉलर स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के तेरवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा उपस्थित काराकाट विधायक अरूण कुमार सिंह सहित सभी ने स्व. प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर काराकाट विधायक ने उनकी व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। लोकसभा के संयोजक नवीन चंद्र शाह तथा बड़ी संख्या में उनके सगे संबंधी व माता बहने उपस्थित थी।   इस अवसर पर दीन दुखी निर्मल अनाथ के बीच अंग वस्त्रों का वितरण भी किया गया। मौके पर गायत्री परिवार के राकेश शर्मा, रामाकांत तिवारी, रमेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, राहुल, गुल्लू, सोनू, एकता, रूपा सहित कई लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

महागठबंधन के शिक्षा मंत्री भारत को नही मानते हिन्दू राष्ट्र : डॉ० मनीष

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा सनातन धर्म की पवित्र ग्रंथ रामचरित्र मानस को लेकर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल पार्टी और बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद को हिन्दू धर्म के विरोध में नफरत की दुकान चलाने वाला करार देना चाहिए। जिस मामलें में बैसाखी के सहारे चलने वाले बिहार के महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद के प्रति अबतक कोई कार्रवाई न करते हुए चुप्पी साध रखा है। जिससे स्पष्ट होता है की महागठबंधन सरकार की राजद पार्टी ने नीतीश कुमार को अपने हाथ की कठपुतली बना कर रखा है। दूसरी तरफ जब ऐसे व्यक्ति के हाथों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था सौंप दी गई है, जहां शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा मंत्री युवाओं के भविष्य को गर्त में पहुंचाने में कोई चूक नहीं करेंगे। साथ ही साथ भाजपा नेता डॉ. मनीष ने कहा कि उत्तरकांड में यह काकभुशुण्डी ” कौवा और गरुड़ , दोनों पक्षी मानव नही ” के बीच हुए संवाद का हिस्सा है। इसमें काकभुशुंडी गरुड से अपने गुरु और अपने बीच के प्रकरण का उल्लेख कर रहे हैं। वही बिहार के शिक्षा मंत्री ने देश के हिन्दू सनातन धर्म के प्रति अपने शर्मसार बयान के सहारे एक बार फिर से साबित कर दिया कि भले ही नाम में प्रोफेसर लगा हो लेकिन लाठीधारी पार्टी में जाते ही लोगों की बुद्धि कुंद पड़ जाती है। राजद विधायक चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। ज्ञात हो कि पटना में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था। जिन्होंने आधे-अधूरे ज्ञान के सहारे पूरे देश के हिन्दू समाज में दरार डालने का मंशा बना रहें हैं। जो सोचनीय विषय है कि जिस व्यक्ति के मन में हिन्दुओं के लिए इतना जहर भरा हो, जिसका ज्ञान इतना अल्प हो, वह राज्य की शिक्षा व्यवस्था को किस कदर जहरीला बना सकता है। समाज के ऐसे कलंकित व्यक्ति को महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तत्काल बिहार सहित भारत हित हिन्दू राष्ट्र का ख्याल रखते हुए शिक्षा मंत्री को हर हाल में बर्खास्त करना चाहिए।

समता नहीं समरसता की हो बात – संजय

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वधान में नगर कार्यवाह संतोष भंडारी की अध्यक्षता में धारूपुर कुटिया पर रविवार को समरसता दिवस संपन्न हुआ। कार्यक्रम के लिए उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज स्थापित कर शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों का संचालन किया गया। गतिविधियों का संचालन जिला एवं नगर शिक्षण प्रमुख अरुण तथा रंजय ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद बौद्धिककर्ता के रूप में उपस्थित जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संजय ने समरसता दिवस के संदर्भ में विषय वस्तु को रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में समता नहीं समरसता की बात करनी चाहिए। सजीवों में कभी क्षमता हो ही नहीं सकती। निर्जीवों के लिए क्षमता की बात की जा सकती है, परंतु सजीवों में तो समरसता की आवश्यकता है।   इसके आगे उन्होंने कहा कि षड्यंत्रकारियों के चंगुल में समाजशास्त्र चला जा रहा है। जिसे बचाने के लिए हम स्वयं सेवकों का दायित्व बनता है कि अपने भाइयों के बीच पहुंचे और समरसता की बात करें। बौद्धिक समापन के बाद प्रार्थना एवं ध्वज प्रणाम के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपस्थित स्वयं सेवकों तथा सेवा बस्तियों से आए लोगों के बीच समरसता भोज किया गया। एक साथ बैठकर सभी ने भोजन ग्रहण किया। सभी के सहयोग से समरसता भोज बनाया गया था। इस आयोजन से लोगों में हर्ष का माहौल दिखा गया।   मौके पर प्रांत किसानी प्रमुख सुशील, जिला कार्यवाह संतोष, जिला व्यवस्था प्रमुख धीरेंद्र, नगर बौद्धिक प्रमुख वृशकेतु, नगर सेवा प्रमुख किसलय, नगर प्रचार प्रमुख अनिल, खंड कार्यवाह अंकित, खंड शारीरिक प्रमुख राजू एवं जिला पर्यावरण प्रमुख अखिलेश पांडे सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।

सात दिवसीय शीतकालीन कारा खेल महोत्सव संपन्न, एसडीएम ने किया पुरस्कृत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  उपकारा बिक्रमगंज में सात दिवसीय शीतकालीन कारा खेल महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। खेल में अव्वल कैदियों को एसडीएम ने पुरस्कृत किया। बिक्रमगंज कारा अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि सात दिवसीय शीतकालीन खेल महोत्सव आयोजित किया गया था, जो रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल को कारा अधीक्षक श्रीमती निधि के द्वारा मोमेंटो एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने खेल महोत्सव में भाग लिए बंदी प्रतिभागियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।   साथ ही साथ दस प्रकार के खेल महोत्सव में भाग लिए सफल प्रतिभागियों को एसडीएम श्री पाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, कारा अधीक्षक किरण निधि, सहायक अधीक्षक आरती कुमारी, उपाधीक्षक निर्मल कुमार, लिपिक विश्वजीत प्रताप सिंह सहित बंदी लोग उपस्थित थे।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, मारुति कार जब्त

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मारुति कार को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शहर के तेंदुनी चौक पर शनिवार की देर रात्र वाहन चेकिंग के दौरान आरा की ओर से आ रही एक कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार से 750 एमएल का ब्लैक डॉग कंपनी का 2 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 13 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद किया गया।   साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया गया और बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुरा निवासी कोहिनूर एवं विजय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।

समरसता दिवस आज, स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती में किया संपर्क

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के तत्वावधान में समरसता दिवस मनाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को नगर कार्यवाह संतोष भंडारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती में संपर्क अभियान चलाया। नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख रंजय ने बताया कि इस वर्ष धारूपुर स्थित कुटिया पर समरसता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी वर्ग के लोग एक साथ बैठकर समरसता भोज ग्रहण करेंगे। अपराहन 1:30 बजे सभी स्वयंसेवक एवं बस्ती के लोग आयोजन स्थल पर एकत्रित होंगे। जिसके बाद गुरु भगवा ध्वज को नमस्कार कर निर्धारित गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। गतिविधि संचालन के पश्चात बौद्धिककर्ता द्वारा आयोजन के संदर्भ में विषय वस्तु रखा जाएगा।   जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख अरुण ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शहर के अलग-अलग सेवा बस्तियों में समरसता भोज का आयोजन होता रहा है। पिछले वर्ष नगर के धनगाई सेवा बस्ती में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें उत्साह पूर्वक बस्ती के सैकड़ों लोग भाग लिए थे। नगर सह खंड प्रचारक विभास ने बताया कि आयोजित समरसता भोज में सैकड़ों लोग भाग लेंगे।