Bakwas News

हर्षोल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया बकरीद का त्योहार

बिक्रमगंज। प्रखंड क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्योहार भाईचारे व आपसी सौहार्द के बीच मनाया गया। गुरुवार को विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने बकरीद की नमाज अदा की। बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मुस्लिम भाईयों ने कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा रश्मों रिवाज के साथ मनाया।   इस मौके पर मुख्यालय स्थित डाकघर से ईदगाह स्थित सहित सभी मस्जिदों में सैंकड़ों की संख्या में नमाजी जुटे और एक साथ नमाज अता किया। मुख्यालय स्थित ईदगाह में मदरसा अजबरूल उलूम के इमाम हारूण रसीद ने नमाज अता करवाया। ईदगाह स्थल पर जुटी भीड़ के कारण मेला सा नजारा था। त्याग व बलिदान के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर समुदाय के लोगों में चहल पहल देखी गयी।   ग्रामीण इलाकों में भी काफी धूमधाम के साथ इस त्योहार को मनाया गया। शांति पूर्वक त्योहार संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन भी सक्रिय दिखी। सभी ईदगाहों, मस्जिदों और चौक-चौराहों पर अधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात थे।

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई एक बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बिक्रमगंज शहर के डुमराव रोड़ स्थित एक अस्पताल में बुधवार को इलाज के क्रम में एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है और शिकायत करने पर अस्पताल के लठैतों ने मृत बच्चे के पिता के साथ मारपीट भी की है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज के पटेल नगर में किराये के मकान में रहने वाले प्रेमचंद कुमार के बेटे प्रिंस कुमार 9 साल की मौत इलाज के क्रम में हुई है। लड़का के पिता का कहना है कि बेटे के पेट और छाती में दर्द था, उसे उक्त अस्पताल में इलाज के लिए ले गया था। वहां डाक्टर ने ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया। पिता ने बताया कि बच्चे की हालत खराब होने लगी तो मैंने बाहर रेफर करने को कहा।   डॉक्टर ने कहा कि पैसा जमा कीजिए यानी सारा व्यवस्था हो जाएगा। लेकिन बच्चे की मौत हो गई। और डॉक्टर क्लिनिक छोड़ भाग गए। इस घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे। बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद 112 नंबर पुलिस मौक़े पर पहुंची तो परिजन शांत हुए। उसके बाद परिजन थाने पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराएं।   इस संबंध में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कि मृत बच्चे के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस बाबत अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सका।

किसान का बेटा शिक्षा की मंदिर स्थापित कर किया कीर्ति

दाता सह संस्थापक स्वर्गीय नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एएस कालेज के नवनियुक्त प्रशासक ने नमन किया। लगभग दो सप्ताह से महाविद्यालय का प्रशासक के रूप में कार्य करने के बाद भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज अविनाश कुमार सिंह ने महाविद्यालय के दाता सह संस्थापक स्वर्गीय नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पांव छूकर नमन किया और आशीर्वाद लिया।   उन्होंने कहा कि एक किसान के बेटे ने 1957 में महाविद्यालय खोलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस महाविद्यालय का अपना अलग ही गौरव रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय प्रशासक के अतिरिक्त उन्हें अन्य कई दायित्वों का निर्वहन करना होता है। इसके बावजूद वे प्रयास करेंगे कि यहां के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों के सहयोग से महाविद्यालय के विकास से संबंधित कार्यों को भी पूरा करेंगे। ग्रीष्मावकाश के बाद 1 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारम्भ होंगे। वे चाहेंगे कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें।   उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे नियमित रूप से क्लास करें। अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से क्लास करने के लिए प्रेरित करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो 75 प्रतिशत उपस्थिति के अभाव में उन्हें परीक्षा प्रपत्र भरने से रोकने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी समय पर अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करें। अगर अवकाश पर जाना है तो लिखित सूचना महाविद्यालय प्रशासन को देकर ही जाएं। बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा।   ज्ञातव्य हो की राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में विश्विद्यालय ने भी इस आशय का पत्र निर्गत किया है और प्रतिदिन 1 बजे तक उपस्थिति, अनुपस्थित का ब्योरा भेजने का निर्देश दिया है। शिक्षकों द्वारा किए गए वर्ग संचालन का प्रतिवेदन भी प्रतिदिन भेजना है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारी की एक बैठक बुलाई गई है। बैठक में महाविद्यालय के जरूरी कार्य जो एनएएसी से संबंधित हैं, पर भी चर्चा की जाएगी और बहुत जल्द अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग दिवस पर न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण

बिक्रमगंज : नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग दिवस पर सोमवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के परिसर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ।   इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मियों व अधिवक्ताओं ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध रोकथाम के लिए शपथ लिया।   इस अवसर पर सब जज संजय कुमार, सुजीत कुमार, एसडीजेएम राजीव कुमार, मुंसिफ विजयंत कुमार सिंह न्यायिक दंडाधिकारी अंजली नाग, आदित्य गर्ग, महादेव सहित बिक्रमगंज बार एसोसिएशन के अधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित हुए व शपथ लिया।

बिक्रमगंज की श्रुति ने JEE ADVANCE में लहराया परचम

द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां, बिक्रमगंज की छात्रा श्रुति कुमारी ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जी एडवांस पास करके विद्यालय और इलाके का मान बढ़ाया। विदित हो कि श्रुति गांव लोकेयाँ निवासी श्याम सुंदर सिंह की पुत्री है। जी एडवांस 2023 की परीक्षा में ओबीसी कोटे में राष्ट्रीय स्तर पर 4381 रैंक प्राप्त हुआ है।   इस अवसर पर द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने श्रुति की उपलब्धि पर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने एक के बाद दूसरी उपलब्धि हासिल करके बिक्रमगंज क्षेत्र में हलचल मचा दी है।उन्होंने साबित कर दिया है कि आज लड़कियां लड़कों से हर मामले में श्रेष्ठ हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि सप्ताह भर पहले द डीपीएस की दो छात्राओं ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा NEET क्वालीफाई किया है। अभी उन दोनों का अभिनंदन समारोह करने की तैयारियां हो ही रही है कि श्रुति ने जी एडवांस की परीक्षा पास करके दुगुनी खुशी देने का कार्य किया है। इस अवसर पर श्रुति के घर बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा।   बधाई देनेवालों में द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सबसे पहले जाकर छात्रा को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया।उन्होंने बताया कि श्रुति स्कूल में अपनी पढ़ाई के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन करती थी साथ ही वह एक अनुशासित विद्यार्थी है। श्रुति ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ द डीपीएस के शिक्षकों की मेहनत तथा मार्गदर्शन को दिया है।

मानी गांव में स्थापित हुए हनुमानजी, सात दिनों तक चली पूजा अर्चना, ब्राम्हण भोज में 15 हजार से अधिक लोग ग्रहण किए प्रसाद, श्रीमद महायज्ञ एवं श्री श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा, भगवत कथा एवं रामकथा का हुआ आयोजन

रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के मानी गांव में सात दिनों से चल रहे श्रीमद महायज्ञ एवं श्री श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठान-भगवत कथा एवं रामकथा सोमवार को पूर्णाहुति एवं ब्राम्हण भोज के साथ संपन्न हो गया। भोज में 500 से अधिक साधु-संत पहुंचे। 15 हजार से अधिक ग्रामीण शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किए। गांव हनुमान जी, भगवान राम और मां सीता और राधे-कृष्ण की जयकारा से गूंज उठा।   सभी साधु को भोजन के बाद अंगवस्त्र देकर विदाई की गई। नवनिर्मित हनुमान जी की मंदिर में उनके दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। घरवासडीह पीठाधीश्वर नारायणाचार्य जी महाराज ने कहा कि मानी गांव और आसपास में सूखी – समृद्धि बढ़े। भाईचारा बढ़े तथा गांव का उत्थान हो। सनातन धर्म को बढ़ावा मिलेगा।   घरवासडीह मठ के युवाराज केश्वाचार्य जी महाराज जी ने कहा कि इंद्र भगवान भी मेहरबान रहे। यज्ञ के दौरान बुंदा-बुंदी बारिश कराकर सफल बना दिए। अब इंद्र भगवान बारिश करेंगे और किसानों के खेतों में धान की फसल लहलहाएगी। वृंदावन की शिवांजली चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान राम, भगवान कृष्ण और हनुमान जी की कृपा इस गांव पर पड़ेगा।   श्री हनुमंत प्रतिष्ठातमक महायज्ञ में भक्तों द्वारा संचालित और आचार्य ओम त्रिवेदी उर्फ टुलन बाबा ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ धार्मिक अनुष्ठानों के बीच संपन्न हो गया। गांव में हनुमान जी के मंदिर में उनके प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित यज्ञ सनातप धर्म को बढ़ावा देने का कार्य करेगा। ग्रामीणों ने रामकथा से भगवान राम के जीवन और भागवत कक्षा से धर्म, कर्म, मोक्ष और सूक्ष्म तत्वों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।   यज्ञ कमेटी के सरोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, जर्नादन सिंह, मुखिया लवजी कुमार गौतम, राजू कुमार, लालबाबू सिंह, अशोक कुमार, सुनील सिंह, अजीत कुमार गुप्ता, दधिबल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बिजेंद्र सिंह, चुन्नू सिंह, राधेश्याम, बादल सिंह ने बताया कि श्रीमद महायज्ञ एवं श्री श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठान-भागवत कथा एवं रामकथा का आयोजन 20 जून को शुरू हुआ था और 26 जून को पूर्णाहुति और ब्रह्मभोज के साथ संपन्न हुआ। यज्ञ स्थल पर मेला जैसा दृश्य रहा। पूर्णाहुति होने तक परिक्रमा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।

घर-घर पहुंचे हनुमान जी, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

श्रीमद महायज्ञ श्री श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा-भागवत कथा एवं रामकथा बिक्रमगंज के मानी गांव में अखाड़ाबाबा के पास जारी है। शनिवार को हनुमान जी घर-घर पहुंचकर दर्शन दिए। गली-मोहल्लों में दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जी ग्रामीणें को आर्शीवाद दिए। बैंड बाजा ढोल बजा के साथ हनुमान जी को पालकी पर गांव भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।   ग्राम भ्रमण के बाद हनुमान जी की मूर्ति को औषधि, दुध, दही, घी, शहद, गुड़, गांगा जल से स्नान कराया गया। उसके बाद शय्या पर शयन करया गया। हनुमानजी का नवनिर्मित मंदिर में रविवार की सुबह प्राण प्रतिष्ठा कर स्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा।   ग्रामीण मंदिर में हनुमान जी का दर्शन करने लगेंगे। श्री हनुमंत प्रतिष्ठातमक महायज्ञ में आज भक्तों द्वारा संचालित और आचार्य ओम त्रिवेदी उर्फ टुलन, युवराज उतराधिकारी श्री केशव जी महाराज, वंदावन की शिवांजली चतुर्वेदी के देख रेख में हुआ। हनुमान जी के जयकार से गांव गूंज उठा।   यज्ञ कमेटी के सरोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरेराम सिंह, जर्नादन सिंह, राजू कुमार, लालबाबू सिंह, अशोक कुमार सहित सैकड़ों युवा गांव भ्रमण में भाग लिए। यज्ञ 26 जून को पूर्णाहुति एवं ब्रह्मभोज के साथ समाप्त होगा। मानी गांव सीताराम और हनुमान जी की जयकारी से गूंज रहा है।   शनिवार को घरवासडीह पीठाधीश्वर नारायणाचार्य जी महाराज, वृंदावन की राम कथा वाचक शिवांजली चतुर्वेदी, भागवत कथा वाचक आचार्य ओम प्रकाश त्रिवेदी, घरवासडीह मठ के युवाराज केश्वाचार्य जी महाराज ने प्रवचन किया। यज्ञ स्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेला का भी आयोजन किया गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में रोहतास रच रहा एक नया इतिहास : कुलपति

रोहतास जिला के गोपाल नारायण सिंह विश्विद्यालय कुलपति महेंद्र कुमार सिंह का वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, बिक्रमगंज में सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। जहां वह महाविद्यालय पहुंच सर्वप्रथम वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय स्थित मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर मां का आर्शीवाद लिया। साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय संस्थापक सह सचिव राज बहादुर सिंह के स्थापित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।   इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने शिक्षक प्रतिनिधि सह सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा डॉ० मनीष रंजन के नेतृत्व में प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सिंह ने उन्हें फूलों का माला, अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। वे शिक्षक और शिक्षा विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन प्रो० बीर बहादुर सिंह ने की।   इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में रोहतास जिला बिहार में एक नया इतिहास रच रहा है। जहां रोहतास जिला के किसी भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अब भटकना नहीं पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा निजी विश्वविद्यालय है। जिसके अंतर्गत 13 से अधिक कॉलेज हैं।   साथ ही साथ नारायण मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा संकाय, नर्सिंग कॉलेज, प्रबंधन अध्ययन संकाय, नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, बागवानी, मत्स्य पालन, नारायण स्कूल ऑफ लॉ, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट एंड एलाइड साइंसेज, सूचना प्रौद्योगिकी संकाय, पत्रकारिता-जनसंचार विभाग, पुस्तकालय, सूचना विज्ञान विभाग स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटिंग सहित अन्य विषय में छात्रा-छात्रा अपना भविष्य संवार रहें है।   साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर का भूरी भूरी प्रशसा करते हुए कुलपति ने बताया कि डॉ० मनीष रंजन के नेतृत्व महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र शिखर पर पहुंच रहा है। जिसकी चर्चा अब पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल सहित रोहतास में भी हो रही है। जहां आने वाले भविष्य में इस महाविद्यालय में अन्य विषय की पढ़ाई की भी सुविधा छात्र-छात्रा ले सकेंगे। इस मौके पर डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि कुलपति महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षा नीति का शिक्षकों के प्रति अलख जगाना एक सराहनीय कदम है। जिनका शिक्षकों ने भी तहेदिल से स्वागत भी किया।   इस अवसर वैभव कुमार, प्राचार्य अमरेन्द्र मिश्र, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अयूब खान, प्रो०उमाशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, बलवंत सिंह, कुमार विवेक, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, विजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, पवन कुमार, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, बृज किशोर सिंह, रमेश प्रताप सिंह व अनिता कुमारी, रोहित तिवारी, अभय सिंह, रघुवेंद्र कुमार, मंटू चौधरी, परवेज खां, अयूब खान, प्रीतम कुमार, नरेंद्र सिंह, परविंद सिंह, अशोक कुमार, शशि कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थें।

नगर परिषद बिक्रमगंज के धारूपुर के बधार में पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव

नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 19 धारूपुर के दक्षिण बधार में मोहल्ले वासियों ने सोमवार की सुबह पेड़ से लटका एक नाबालिग का शव बरामद किया। लोगों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पेड़ से नीचे उतारा।   शव की पहचान धारूपुर निवासी हरेराम राजवार के 14 वर्षीय पुत्र छोटू राजवार के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिवार के लोगों ने बताया कि घर में एक दिन पूर्व आपस में झगड़ा हुई थी। जिसको लेकर छोटू ने खुदकुशी की है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया गया है। मामला संदिग्ध है, पुलिस हर स्तर से इसकी जांच कर रही है।

21 जून 2023 से शुरू होगी इंटर की जांच परीक्षा

 एएस कालेज बिक्रमगंज में इंटरमीडिएट सत्र 2022-2024 के छात्रों की जांच परीक्षा 21 जून से होगी। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्रशासक सह प्राचार्य भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज अविनाश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा मई माह में ही ली जानी थी। मगर कॉलेज में प्राचार्य या प्रशासक के नहीं रहने के कारण यह परीक्षा नहीं हो सकीं थी।   विदित हो कि राज्य सरकार के पत्र के अनुसार विश्विद्यालय ने अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह को प्रशासक नियुक्त कर दिया है। प्रशासक ने 12 जून को योगदान करने के तत्काल बाद हीं कहा था कि उक्त लंबित परीक्षा जल्दी कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।   उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक डॉ कन्हैया सिंह को उक्त परीक्षा संचालन के लिए अधिकृत कर दिया गया है। 21 जून से दो पाली में परीक्षा परीक्षा ली जाएगी, जो 28 जून तक चलेगी। उक्त परीक्षा में शामिल होना सभी नामांकित छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। अपना परिचय पत्र लेकर छात्रों को परीक्षा में शामिल होने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने संबंधी सूचना कॉलेज के वेबसाइट और सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दिया गया है। छात्र इस पर परीक्षा प्रोग्राम देख कर उसके अनुसार समयानुसार परीक्षा में शामिल होंगे।   प्रशासक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक सत्र 2023-2027 चार वर्षीय पाठ्यक्रम में विश्विद्यालय द्वारा प्रकशित मेधा सूची के अनुसार नामांकन का काम भी शुरू हो गया है। पहली मेधा सूची में चयनित छात्र निर्धारित तिथि तक हर हाल में नामांकन करा लें। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद अपना सारा कागजात महाविद्यालय में आकर सत्यापन के बाद निर्धारित काउन्टर पर जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे। जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उनका नामांकन अपडेट नहीं हो सकता है।   फलस्वरुप उनका नामांकन कन्फर्म नहीं माना जाएगा। ऑनलाइन नामांकन पत्र का सत्यापन के लिए छात्र हित में 5 कर्मियों की एक टीम बनाई गई है। क्योंकि शिक्षक ग्रीष्मावकाश पर हैं।