Bakwas News

बिक्रमगंज में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

बिक्रमगंज में स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रगति जीविका महिला संकूल स्तरीय संघ शिवपुर के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास नविन कुमार के निर्देश के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रगति महिला संकूल स्तरीय शिवपुर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई संकुल संघ के अध्यक्ष सविता देवी ने की। रैली डिहरी रोड में बिजली औफिस के पास स्थित जीविका कार्यालय से चलकर तेनदुनी चौक होते हुए डूमरांव रोड में काली मंदिर पहुंची। जहां से पुनः तेंदुनी चौक वापस लौटकर संपन्न हो गई।   रैली में जीविका जिला कार्यालय से प्रबंधक आईबीसीबी सह ब्लॉक मेंटर उत्पल कान्त, जीविका बीपीएम, विजय कुमार चौधरी, एरिया कोर्डिनेटर कृष्णा कुमार, सामुदायिक समन्वयक आलोक कुमार, अभिषेक कुमार, जेआरपी दिनेश कुमार, एस ई डब्लू पुष्पा देवी, विमला देवी, इंदु देवी, राविया खातुन, कालिंदी कुमारी, अंजुला कुमारी सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

काराकाट प्रखंड के विभिन्न गांवों में बसपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार को बसपा के उम्मीदवार धिरज कुमार सिंह ने काराकाट प्रखंड के बिरैनी, काराकाट, आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान दो-तीन जगह चौपाल का भी आयोजन हुआ। जिससे संबोधित करते हुए धिरज कुमार सिंह ने कहा कि काराकाट से एनडीए के ऐसे उम्मीदवार हैं जिनको काराकाट के पांच गावों का नाम तक नहीं पता। ऐसा व्यक्ति सर्वागिण विकास की बात करता है। क्या उनका दावा झूठा नहीं है ? और दूसरे ओबरा का विधायक रहते हुए ओबरा के विकास के लिए क्या काम किया है ? यह देखने और समझने की जरूरत है। इनके द्वारा विकास की बात करना हमारे साथ बेईमानी है। इसलिए इस बार इन बेईमानों को उखाड़ फेंकिए और इस बार हाथी को चुनिए। उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है। संविधान को बचाने के लिए आपको आगे आना पड़ेगा।   मौके पर बिक्रमगंज नगरपरिषद के पूर्व सभापति रबनवाज खान, सुभाष गौतम, जोखन चौधरी चक्रवर्ती चौधरी, विंदेश्वरी चौधरी, प्रमोद चौधरी,, सत्येंद्र चौधरी, उमेश चौधरी, बबन चौधरी, राम इकबाल चौधरी, सोनू पटेल, राकेश पटेल, राम आग्रह चौधरी, रघुनाथ चौधरी, प्रदीप चौधरी, कामेंद्र चौधरी, रामाश्रय चौधरी, श्रवण चौधरी, अजय पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

पहले दिन स्नातक की परीक्षा तीन केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई संपन्न, वीर कुंवर सिंह केंद्र पर सघन जांच देख भागे मुन्ना भाई

बिक्रमगंज शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर स्नातक पार्ट-टू वर्ष की परीक्षा पहले दिन दो पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। संचालित परीक्षा के पहले दिन वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा के कारण परीक्षार्थियों के होश उड़ गए। वहीं परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर सघन जांच देख कुछ मुन्ना भाई महाविद्यालय प्रशासन के डर से भाग खड़े हुए। ज्ञात हो कि शहर के तीन परीक्षा केंद्रों तहत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में परीक्षार्थियों की संख्या 2826, अंजबित सिंह महाविद्यालय 1758 व इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज में 1535 है। पहले दिन संचालित परीक्षा के प्रथम पाली में ग्रुप-ए विषय की विज्ञान व दूसरी पाली ग्रुप-बी विषय की कला संकाय सहित स्पेशल विषय की परीक्षा थी। जिसमें किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नही हुए। लेकिन अनुपस्थित जरूर रहें। वही वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों में सख्ती को लेकर उनके जुबां पर काफी चर्चा थी। वही तीन परीक्षा केंद्रों में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या वीर कुंवर सिंह केंद्र परीक्षा केंद्र पर है।   पहले दिन सख्ती पूर्ण संपन्न परीक्षा के संबंध में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर केंद्राधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र में मुन्ना भाई, मोबाईल, ब्लूटूथ, गेस पेपर, इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित अन्य चिट पुर्जे के विरुद्ध परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर सघन जांच कर नकलची पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखा गया। वही इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्राधीक्षक बिनोद कुमार सिंह भी पहले दिन परीक्षा केंद्र पर नकल के प्रति काफी सख्त नजर आए।

प्राकृतिक खेती पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ

कृषि ज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज में गुरुवार को प्राकृतिक खेती विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ। कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज में प्राकृतिक खेती विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सासाराम एवं डेहरी अनुमंडल के 30 किसानों ने भाग लिया। जिसका उद्घाटन केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण में पहले दिन किसानों को धनगाई प्रक्षेत्र में लगे हुए प्राकृतिक खेती के प्रत्यक्षण इकाई को दिखाया गया। उसमें हो रहे विभिन्न फसलों के की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर रमाकांत सिंह ने लोगों को घनजीवामृत, बीजामृत, पंचग्वय एवं जीवामृत के द्वारा फसलों की खेती करने के तरीके के बारे में बताया।   प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ रतन कुमार ने किया। मत्स्य वैज्ञानिक आर के जलज के ने मृदा एवं वायुमंडल में हो रहे प्रदूषण के बारे में बताते हुए कहा कि दूषित मिट्टी के कारण अनाज, फलों एवं सब्जियों में विभिन्न तरह के रोगाणु आ जाते हैं। जिनका सेवन करने से मानव को विभिन्न प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस खेती के फलस्वरुप मृदा एवं वायुमंडल प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम में कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक डॉक्टर डेनियल कुशवाहा एवं सस्य वैज्ञानिक संजू कुमारी उपस्थित थीं।

बिक्रमगंज में नहीं हो रहा नो इंट्री का अनुपालन

एसडीएम बिक्रमगंज के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है भारी वाहन चालक।राष्ट्रीय उच्च पथ चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ 120 पर सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रखने के एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक द्वारा आदेश विगत 22 अप्रैल को आदेश जारी किया गया था। एसडीएम के इस आदेश का ठेंगा दिखाते हुए पूरे दिन भारी वाहनों का परिचालन जारी है। जिसके कारण जहां सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य बाधित है।   वहीं जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। एसडीएम ने बताया कि सभी पथों में शीघ्र हीं बेरियर लगाया जाएगा। ताकि नो इंट्री को प्रभावी बनाया जा सके। गौरतलब हो कि कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल, गया द्वारा अपने पत्रांक – 324, दिनांक-22.04.2024 से प्रतिवेदित किया गया है कि राष्ट्रीय उच्च पथ सं0 -120 (नासरीगंज – बिक्रमगंज डुमरांव) पथ में चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य प्रगति में है, जिसमें नासरीगंज-बिक्रमगंज पथ खण्ड का कार्य अंतिम चरण में है। जबकि बिक्रमगंज डुमरांव पथ खण्ड में तेन्दुनी चौक, बिक्रमगंज से डुमरांव तक पूरे पथ में इलेक्ट्रिक पोल, वृक्षों का पातन, पुर्नस्थापन, दर्जनों पुल-पुलिया का निर्माण तथा पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। दिन में बड़ी संख्या में भारी वाहनों के परिचालन के कारण आये दिन ट्रैफिक जाम होने से कार्य कराने में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ हीं हर क्षण दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति में भारी वाहनों के दिन में परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार आदेश तक 7:00 बजे पूर्वाह्न से 08:00 बजे अपराहन तक की समयावधि में सभी भारी वाहनों यथा ट्रक, डम्फर, ट्रैक्टर का परिचालन राष्ट्रीय उच्च पथ-120 (एन0एच0-120) पथ पर बंद रखने का आदेश एसडीएम बिक्रमगंज ने जारी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करेगी काराकाट की जनता – संतोष सिंह

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में गुरुवार को लोगों ने किया भव्य स्वागत। उन्होंने मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार काराकाट लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए बिक्रमगंज के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर पहुंचे। जहां उनके आगमन होते ही एनडीए कार्यकर्ताओं सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में फूला माला पहनाते हुए उन्हें बुके, अंगवस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। अवसर उन्होंने सर्वप्रथम महाविद्यालय संस्थापक राजबहादुर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए स्थापित मां सरस्वती मंदिर में माथा टेका।     मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया कि मैं मंत्री के रूप में कैमूर – रोहतास के साथ-साथ बिहार की जनता के उम्मीद पर खरा उतरूंने का अथक प्रयास करूंगा। साथ ही पार्टी ने जो भरोसा किया है उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा।   वहीं काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि काराकाट क्षेत्र अंतर्गत समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्या धारा मे लाना है। जिसे पूरा करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी एनडीए कार्यकर्ता एकजुट है। जो 1 जून को अंतिम चरण की लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नोखा, डेहरी, काराकाट, औरंगाबाद जिला का गोह, ओबरा व नवीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने मताधिकार का उपयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के सपनों को साकार करते हुए एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को जीत का सरताज पहनाने का कार्य करेगी।   ज्ञात हो कि है संतोष सिंह रोहतास-कैमूर क्षेत्र से एमएलसी हैं। जिन्होंने बिहार सरकार में पहली बार मंत्री पद संभाला हैं। साथ ही बताया कि इस लोकसभा चुनाव में बिहार में पूरी 40 सीट एनडीए के झोली में जायेगी। जो इस बार जनता के आशीर्वाद से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 400 सीट एनडीए पार करेगी। जबकि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज पूरा देश जानता है कि राजद परिवारवाद की पार्टी हो गई। जो इंडिया गठबंधन के जरिए लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए के जीत का समीकरण बिगाड़ने की मंशा अधूरी सपना बनकर रह जायेगी।   मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद प्रविंद्र उर्फ मिंटू सिंह, उतरी जिला पार्षद प्रभाष चंद्र सिंह, सरोज सिंह, हरियाली सिंह, भाजपा लोकसभा संयोजक नवीन चंद्र शाह, नागेश्वर कुशवाहा, रूबी कुमारी, शारदा पांडे, माधव केसरी, प्राचार्य अमेंद्र मिश्रा, सतीश कुशवाहा,अयूब खां, मीरा कुमारी, गुडिया कुमारी, मैनुद्दीन खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भगवान हनुमान एवं बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई

द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में हनुमान जी को पुष्पांजलि और धूप दीप देकर और मंत्रोच्चार के साथ उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा सातवीं के छात्र आर्यन मिश्र को हनुमान जी के परिधान से सुसज्जित किया गया।कक्षा सातवीं के छात्र पंकज केशरी ने अपने भाषण के द्वारा हनुमान जी के जीवन और उनके आदर्श पर प्रकाश डाला। सन 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के दांत खट्टे करनेवाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती भी मनाई गई। छात्र चंदन कुमार ने वीर कुंवर सिंह की वीरता और उनके बलिदान की कहानी कही।   द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी सकल विघ्नों का नाश करनेवाले हैं। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि पुरुषार्थी के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। साथ ही हनुमान जी ने यह भी सीख दी है कि प्रत्येक काम को अपना कर्तव्य मानकर करें। उसका श्रेय स्वयं लेने का प्रयास न करें। अखिलेश कुमार ने राष्ट्र की मजबूती के लिए बालकों को हनुमान जी की तरह सशक्त मांसपेशियां और भुजाएं बनाने की भी बात कही। बाबू कुंवर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बिहार और भारत का मस्तक दुनियाभर में ऊंचा करनेवाले वीर बांकुड़ा को पूरे विश्व का ऐतिहासिक पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष की अवस्था में तलवार उठाकर कुंवर सिंह ने यह प्रेरणा दी कि सफलता के लिए उम्र नहीं बल्कि जुनून हावी रहना चाहिए।

विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के मानी में विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मानी ग्राम पंचायत के मानी गांव में जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी की तरफ से पर्यावरण एवं स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया। जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ग्रामीणों को शपथ दिलाई।   शपथ कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने मिट्टी संरक्षण एवं वायु प्रदूषण में कमी लाने का संकल्प लिया। खेत में गेहूं के डंठल में आग नहीं लगाने का भी संकल्प लिया गया। कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में भरपूर सहयोग करेंगे। संकल्प कार्यक्रम में गांव के युवा वृद्ध सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया।

ट्रांसफॉर्मर पोल को क्षतिग्रस्त करने को लेकर वाहन पर प्राथमिकी दर्ज

बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मां आस्कामिनी नगर के भारती जी गली में 200 केवीए का अधिष्ठापित ट्रांसफॉर्मर पोल तार को टाटा मैजिक वाहन द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । जिसका वाहन संख्या-बीआर 01 जीएच 9968 है, जो भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 139 एवं 140 के तहत दंडनीय अपराध है । कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल के द्वारा ऊक्त वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु बिक्रमगंज थाना को आवेदन समर्पित की गई है ।जिसमे 3 लाख 50,000 रुपये का क्षति भी दर्शायी गयी है ।   आगे बताते चले कि वाहन द्वारा तार पोल ट्रांसफॉर्मर में धक्का मारकर विभागीय सामग्री की क्षति पहुंचाने से भारती जी गली में विद्युत आपूर्ति बंद है । जेई बिक्रमगंज के द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि को लेकर बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है ।

नोनहर में दो गोला चैता गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव के मां काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार की शाम दो गोला चैता गायन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। आजाद कला मंदिर नोनहर के तत्वावधान में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर मंगलवार की शाम दो गोला चैता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव श्रीनिवास सिंह, रामचन्द्र नट, नंदजी सिंह, पूर्व जिला पार्षद मनोज सिंह, मुखिया मनोज राम, पूर्व मुखिया जवाहर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। आयोजक मंडल ने सभी कलाकारों और अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। दो गोला चैता गायन प्रतियोगिता बक्सर और रोहतास के टीम के बीच हुआ। बक्सर टीम की ओर से व्यास के रूप में अंसारी गांव अमरेश भारती थे। जबकि रोहतास टीम की ओर से दिनारा प्रखंड के गौरा निवासी व्यास नारद मुनि पासवान थे। दोनों व्यासों ने एक से बढ़कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   कार्यक्रम को सफल बनाने में अरबिंद पासवान, मुन्ना पासी, डब्लू पासवान, हिरदया पासवान, प्रेमचंद पासवान, सुरेन्द्र पासवान, अनिल पासवान सहित कमिटी अन्य लोगों का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह कर्मयोगी ने किया। मौके पर मंटू राय, सुशील भारती, उमेश कुमार सिंह, जितेन्द्र पासवान, रामाधार पासवान, सुरेश पासवान, रासबिहारी पासवान, मुन्ना पासवान, राहुल सिंह, उमाशंकर साह, जयप्रकाश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।