Bakwas News

बिक्रमगंज में नहीं हो रहा नो इंट्री का अनुपालन

एसडीएम बिक्रमगंज के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है भारी वाहन चालक।राष्ट्रीय उच्च पथ चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ 120 पर सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रखने के एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक द्वारा आदेश विगत 22 अप्रैल को आदेश जारी किया गया था। एसडीएम के इस आदेश का ठेंगा दिखाते हुए पूरे दिन भारी वाहनों का परिचालन जारी है। जिसके कारण जहां सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य बाधित है।

 

वहीं जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। एसडीएम ने बताया कि सभी पथों में शीघ्र हीं बेरियर लगाया जाएगा। ताकि नो इंट्री को प्रभावी बनाया जा सके। गौरतलब हो कि कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल, गया द्वारा अपने पत्रांक – 324, दिनांक-22.04.2024 से प्रतिवेदित किया गया है कि राष्ट्रीय उच्च पथ सं0 -120 (नासरीगंज – बिक्रमगंज डुमरांव) पथ में चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य प्रगति में है, जिसमें नासरीगंज-बिक्रमगंज पथ खण्ड का कार्य अंतिम चरण में है। जबकि बिक्रमगंज डुमरांव पथ खण्ड में तेन्दुनी चौक, बिक्रमगंज से डुमरांव तक पूरे पथ में इलेक्ट्रिक पोल, वृक्षों का पातन, पुर्नस्थापन, दर्जनों पुल-पुलिया का निर्माण तथा पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। दिन में बड़ी संख्या में भारी वाहनों के परिचालन के कारण आये दिन ट्रैफिक जाम होने से कार्य कराने में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ हीं हर क्षण दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति में भारी वाहनों के दिन में परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार आदेश तक 7:00 बजे पूर्वाह्न से 08:00 बजे अपराहन तक की समयावधि में सभी भारी वाहनों यथा ट्रक, डम्फर, ट्रैक्टर का परिचालन राष्ट्रीय उच्च पथ-120 (एन0एच0-120) पथ पर बंद रखने का आदेश एसडीएम बिक्रमगंज ने जारी किया है।

Leave a Comment