Bakwas News

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने पौधरोपण कर मनायी अपना जन्मदिन

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बिक्रमगंज प्रतिज्ञा ने नोनहर पंचायत सरकार भवन में अपने सहयोगी पदाधिकारी और कर्मियों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाया। इस दौरान केक काटने के उपरांत अमृत सरोवर नोनहर के तट पर पौधरोपण किया। और पौधे को वृक्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया।   इस मौके पर नोनहर पंचायत के मुखिया आभा देवी, कानूनगो नेहा कुमारी ग्राम कचहरी सचिव अनिल पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, रवि पटेल, हृदया पासवान, सुरेन्द्र पासवान, अमीन राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, फैजल अजीज, नीतीश कुमार, अनुराग सिंह कुशवाहा, विवेक कुमार, सुरभी कुमारी, रम्भा कुमारी, सहित कई लोग उपस्थित थे। सभी ने उनके जन्मदिन पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

कुसुम्हरा पंचायत में किया गया ग्राम पंचायत प्लानिंग और फैसिलेशन टीम का गठन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुमहारा में मुखिया रेखा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत भवन पर एक बैठक की गई। जिसमें ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। बैठक में पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के ऊपर भी चर्चा की गई। पिरामल के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार ने स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की। पंचायत स्तर पर मातृ मृत्यु को कैसे कम किया जा सकता है और इसमें पंचायत की क्या भूमिका होगी इसके ऊपर भी बात की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी गर्भवती महिलाओं का गर्भावस्था के दौरान चार प्रकार की जांच होना सुनिश्चित हो। गांव में टीकाकरण के दिन पंचायत लेवल के जो लोग हैं वह देखेंगे और जरूरत पड़ने पर सहयोग भी देंगे। पंचायत स्तर पर सभी बच्चों का नामांकन स्कूल में हो इस पर भी चर्चा की गई। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्गत डॉक्टर टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में बच्चों का स्कैनिंग की जाती है और विशेष बीमार बच्चों को जरूरत पड़ने पर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था दी जाती है। साथ ही आगामी महीने चलने वाली योजनाओं परिवार नियोजन और पल्स पोलियो अभियान के ऊपर विस्तार पूर्वक बताया।   इसके साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाएं एवं जांच के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। बैठक के बाद मुखिया जी रेखा सिंह के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए तत्काल ही 6 डस्टबिन सेंटर को भेजा गया और आश्वासन दिया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के चार दिवारी का काम जल्द ही कर दिया जाएगा। मौके पर मुखिया रेखा सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, सरपंच, सहायता समूह के सदस्य, स्कूल के शिक्षक, आशा आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

काम पर उपस्थित रहकर कर्मियों ने दिया धरना

बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शनिवार को एएस कालेज परिसर बिक्रमगंज में शिक्षकेतर कर्मियों ने काम पर उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु धरना दिया। धरना स्थल पर एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए संघ नेताओं ने कहा कि कई समस्याओं जैसे वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा वेतन कटौती, समय से वेतन भुगतान नहीं होना,15 20 वर्षों पहले प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों की प्रोन्नति को राज्य सरकार द्वारा आज नहीं मानना, वर्षों से लंबित प्रोन्नति के मामले को टालने का काम करते रहना, सत्यापन कोषांग द्वारा एक निजी एजेंसी से काम लेकर मनमानी तरीके से वेतन कर देना आदि को लेकर कई बार विश्विद्यालय मुख्यालय और राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन किए गए हैं।   इधर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट समीक्षा के नाम पर दो माह तीन माह तक वेतन भुगतान नहीं करने की नई परम्परा की शुरुआत की गई है। महँगाई भत्ता एक साल बाद देना तो सरकारी आदत बन गई है। 50 प्रतिशत के जगह अभी भी कर्मियों को 42 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिल रहा है। विलंब से वेतन भुगतान की तरह पेंशन भुगतान में भी दो दो माह विलंब हो रहा है। इसके कारण पेंशन पर जिंदा रहने वाला परिवार भुखमरी का शिकार हैं। पैसे के अभाव में बुजुर्ग पेंशन धारी अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। कई अन्य समस्याएं है जिनका समाधान वर्षों से लंबित है। कर्मी इसके बावजूद अपना काम करते हैं और सरकार और विश्विद्यालय की गलत नीति से तंग आकर जब हड़ताल धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होते हैं तो उन पर कानून का डंडा चलाने की कारवाई की जाती। आखिर अपनी समस्याओं का समाधान हेतु कर्मचारियों के पास और क्या रास्ता है। धरना में संघ के उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सचिव अक्षय कुमार प्यारे, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, सरफराज अहमद, मदन प्रसाद वैश्य, हरेंद्र सिंह, कुमार दिनेश, आरज़ू खान, दीपक कुमार, अजय गुप्ता, सतेश्वर, राम कृष्णा प्रसाद, रामचंद्र सिंह धर्मशीला देवी सहित तमाम कर्मी शामिल हुए।

पंचायत स्तरीय प्लानिंग एवं फैसलेशन टीम का किया गया गठन

बिक्रमगंज प्रखंड ग्राम पंचायत घोसिया कला में पंचायत भवन पर मुखिया मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसलेशन टीम का गठन किया गया। जिसमें पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम लीडर कुश कुमार द्वारा बताया गया कि अभी फाइलेरिया प्रोग्राम सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सभी लोगों को यह दवा खाना है। कोई भी आदमी इस दवा को खाने से वंचित न रहे इसके ऊपर चर्चा की गई। साथ ही पंचायत में जितने भी गर्भवती माताएं हैं एवं बच्चे हैं आशा के द्वारा उनका लाइन लिस्टिंग किया जाए। समय से उन सभी का टीकाकरण होना सुनिश्चित हो। इसमें आशा एनम और वार्ड के सदस्य का सहयोग दिया जा सकता है। पंचायत को एनीमिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए सरकार के द्वारा जो आयरन की गोली दी जा रही हैं, यह सुनिश्चित हो कि सभी गर्भवती उनको खाएं। जिस की मृत्यु दर में कहीं ना कहीं कमी लाई जा सकती है। पंचायत स्तर पर जितने भी बच्चे हैं उन सभी का सौ प्रतिशत स्कूल में नामांकन होना सुनिश्चित हो।   प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है। वहां पर सभी प्रकार की दवाएं और जांच की सुविधा है। जिसका लाभ गांव के लोग ले सकते हैं। आंगनबाड़ी दीदी के द्वारा गांव में अति कुपोषित बच्चों का पहचान किया जाए और समय से उनको एनआरसी भेजा जाए। जिसके लिए जो भी सहयोग की जरूरत होगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूरा किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य, शिक्षक, पंचायत सचिव, जीविका के सदस्य, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, पिरमल फाउंडेशन के कुश कुमार, एएनएम संजू कुमारी, आशा आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।

राज्यसभा सदस्य बनने पर डॉ. मनीष ने उपेंद्र कुशवाहा व मनन मिश्र को दी बधाई

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा व मनन कुमार मिश्र के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद एनडीए पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी हैं। उक्त अवसर पर पटना पहुंचे काराकाट विधानसभा के भावी प्रत्याशी सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने उन्हें माला पहना बधाई दी।   साथ डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि एनडीए पार्टी कार्यकर्ता के लिए यह बड़ी उपलब्धि हैं। खास तौर पर आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को इससे काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा एनडीए विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी और हर कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से इस चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिस विधानसभा चुनाव में पुनः एक बार बिहार में एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में विकास पुरुष नीतीश कुमार को बिहार की जनता विकास के नाम पर वोट कर उन्हें मुख्यमंत्री चुनेंगी।

तेंदुनी में दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक, प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी का हुआ विचार विमर्श

श्री दुर्गा पूजा समिति काली स्थान तेंदूनी बिक्रमगंज की बैठक सोमवार को काली मंदिर तेंदुनी के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुन्ना बाबा ने की। बैठक में दुर्गा पूजा में मां दुर्गा का प्रतिमा, पंडाल निर्माण और प्रांगण में मेले की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया।   बैठक में समिति के सक्रिय सदस्य वार्ड पार्षद नितेश सिंह उर्फ लड्डू सिंह, अमर सिंह, छोटेजी उर्फ रमेश गुप्ता, नागेंद्र सिंह, संजय सिंह, गोविंद शर्मा, पूर्व पार्षद गुप्तेश्वर प्रसाद, त्रिलोकी सिंह, रंजन कुमार, श्रीरामजी कुंडल, आर्यन, अछत, नीरज, अनिल, रोहित, सरोज, अजीत , नीरज, रवि लाल निरहुआ, विकास, प्रकाश, आनंद, अर्पित, विराट, सुदामा, धनजी सहित समिति के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

मोहल्ला में जल जमाव और गंदगी से परेशान लोगों ने अधिकारी से मिलकर की शिकायत

बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में खाली क्षेत्रों में बन रहे मकानों के बीच सड़क, नाली की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसा ही हाल वार्ड नंबर 18 का है। यहां पर सड़क व नालियों नहीं हैं लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। वहीं, मोहल्ला के बीचोंबीच खटाल चलाया जा रहा है। जिससे निकल रहे कचड़े मोहल्ले के बीच खाली जमीन में जमा हो रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों का भी भय बना रहता है। इस समस्या से जूझ रहे लोग नगरपरिषद बिक्रमगंज के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर से मिलकर शिकायत किये।   मोहल्ला वासी धीरज कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से जहां गलियों में जल जमाव से आवागमन में परेशानी बनी हुई है। गलियों में कीचड़ की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। यहां पर घरों से निकलने वाला पानी नाली के अभाव में गलियों में भर रहा है। इससे कच्ची गलियों में कीचड़ हो जाता है। जहां से मोहल्लेवासियों को वाहनों की निकासी तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल जाते समय सड़क तक छोड़ने के लिए आना पड़ रहा है। वहीं, घरों के आसपास में जलभराव होने से मच्छर भी पनप रहे हैं। इससे मच्छर जनित बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर से पूछने पर बताया कि मोहल्ला के बीच से खटाल हटाने को नोटिस की गई है। अगले बोर्ड की बैठक में गली और नाली निर्माण का प्रस्ताव लिया जाएगा।

पायलट बाबा के निधन पर बिक्रमगंज में शोक सभा आयोजित

बिक्रमगंज शहर में स्थित इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को पूर्व एमएलसी डा० अजय कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि महा‌योगी पायलट बाबा विश्व के एक जाने माने संत थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में सभी धर्म और पंथों को महत्व दिये। इसका ज्वलंत उदाहरण उनके द्वारा स्थापित धर्मस्थलों पर देखा जा सकता है।   सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा को इंदू-तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर बिनोद कुमार सिंह, उपप्राचाय डाक्टर उमेश्वर प्रसाद सिंह, डा० रबिन्द्र कुमार, डाक्टर मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया। मौके पर डाक्टर शांति प्रकाश, डाक्टर बिपीन बिहारी, डाक्टर अरबिंद पांडेय, डाक्टर पुष्पा राणा, रामाकांत सहित कई लोग उपस्थित थे।

काराकाट विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

काराकाट विधानसभा के विक्रमगंज प्रखंड के ग्राम धावां में राज्य परिषद सदस्य एवं मुख्यमंत्री राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अरुणा देवी के आवास पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज, संझौली और काराकाट प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव, सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र को जदयू की परंपरागत सीट बताते हुए स्थानीय नेत्री अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि काराकाट विधानसभा एवं लोकसभा में जदयू का नेतृत्व न होने से स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लगातार परेशानी हो रही है।   गठबंधन के अन्य दलों के हिस्से में सीट जाने से तथा अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों के निर्वाचित होने पर स्थानीय कार्यकर्ता उन तक प्रमुखता से जन समस्याओं को नहीं रख पाते हैं। जिनसे उनका निराकरण भी नहीं हो पाता है। जनता के विक्षोभ का सामना जद यू कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है। जो गठबन्धन के परंपरागत वोट मानते हैं उनके लिए ये जरूरी है कि विधानसभा स्तर पर जदयू का पुनः नेतृत्व हो। जदयू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जदयू नेत्री सह राज्य परिषद सदस्य काराकाट विधानसभा सह पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर शीर्ष नेतृत्व एवं नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं भावना से अवगत कराया जाएगा।

सावन माह के अंतिम सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सावन माह की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड भर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनों भर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे।   पूजन को लेकर नगर के सासाराम में रोड में स्थित शिव मंदिर, थाना चौक के मंदिर, धनगाईं स्थित शिव मंदिर, धारूपुर के शिवमंदिर, समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा लाईट लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिवालयों की खूबसूरती देखते बन रही थी। शहर के सासाराम रोड स्थित मंदिर समेत कई मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान शहर शिवभक्त मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेशंकर की पूजा-अर्चना करते दिखे। पूजन को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा गया।