काराकाट प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काराकाट ( गोड़ारी ) में प्लस पोलियो अभियान के जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया . जागरूकता रैली बीएमसी प्रमीत कुमार के नेतृत्व में निकला गया . रैली सीएससी काराकाट से बाजार होते हुये प्रखंड मुख्यालय से होकर सीएचसी वापस आया . बीएमसी प्रमीत कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा . डोर टू डर जाकर आशा पोलियो का ड्रॉप्स पिलाएंगी जिसमें जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप्स पिलाया जाएगा . काराकाट में 23 हजार 887 बच्चों को ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 34 हजार 620 घर व आठ डिपो बनाया गया है . ड्रॉप्स पिलाने वालों की 77 टीम बनायी गई है साथ ही कर ट्रांजिट टीम भी बनाई गई है . मौके पर रामरूप उच्च विद्यालय प्रभारी प्रधानध्यापक अमरेश कुमार, एएनएम सरोज कुमारी, जीएनएम सतीश कुमार, रामरूप स्कूल के नवम वर्ग के छात्र छात्राएं, आशा तथा सेविका थी .