Bakwas News

काराकाट में रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कृषि प्राद्यौगिकी प्रबंध अधिकरण आत्मा रोहतास के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ राहुल कुमार सिंह, उद्यान पदाधिकारी अजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज के कृषि वैज्ञानिक डा. संजू सिंह सहित सभी अतिथियों को गुलाब के फूल का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में नोडल कृषि समन्वयक ने रबी मौसम में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में बताया गया। उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं कृषि वैज्ञानिक ने रबी फसल गेहूं, तेलहन, दलहन और मिट्टी जांच के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में कृषि समन्वयक अजय कुमार, प्रगतिशील किसान लालबाबू सिंह, अवधेश सिंह सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment