Bakwas News

शादी से इंकार करने पर युवती को दो मंजिले छत से फेका हुई मौत आक्रोशित लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम

संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे एक युवती को गांव के हीं एक युवक ने दो मंजिले छत से नीचे फेक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह शव के साथ संझौली थाना मोड़ के पास बिक्रमगंज सासाराम मुख्य पथ को जाम कर दिया। वे हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने हत्यारे को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। इस संबंध में युवती की मां कौशल्या कुवर के बयान पर संझौली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी बेटी दुर्गा कुमारी के साथ बहुत पहले से राकेश कुमार पिता रामेश्वर पासवान धमकी देता था कि अगर वह शादी मेरे अलावा किसी और से करेगी तो जान से बार देगें। हम लोग डर के वजह से चुपचाप रहते थे, क्योंकि हमारे तीनों बेटा बाहर में नौकनी करता है। घर पर मां बेटी के अलावा कोई नहीं रहता है। धमकी की बात अपने बेटे लोग से नहीं कहा कि आयेंगें तो झगड़ा हो जायेगा । सोमवार को अपनी बेटों भी शादी का दिन तय कर घर वापस आये तो रात के 8.30 बजे रामेश्वर पासवान पिता स्व. ज्यूत पासवान, राकेश कुमार पिता रामेश्वर पासवान, शारदा देवी पति रामेश्वर पासवान, काश्मीरा देवी पिता रामेश्वर पासवान और रामेश्वर पासवान का दामाद हमारे घर आकर हमसे झगड़ा मार पीट गाली गलौज जाति सूचक शब्द लगाकर करने लगे। राकेश कुमार हाथ में पिस्टल लहराते हुए कहने लगा कि अपनी बेटी की शादी दिन लौटा दो। नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देगें। बात नहीं मानने पर हमारी बेटी को घसिटते हुए दो मंजिला छत पर ले गया और वहां से नीचे फेक दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए नोखा लेकर जा रही थी कि रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मीटर रीडरों के साथ की बैठक – Duplicate – [#53531]

विद्युत शक्ति उपकेंद्र नटवार मे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार की अध्यक्षता में मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की गई। उक्त बैठक मे शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा के लिए उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन करने हेतु निर्देशित की गयी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके। प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे, साथ हीं सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किए गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एमआरयू में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एमआरयू में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार, प्रवेक्षक सहित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा के सभी मीटर रीडर उपस्थित थे

बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम

बिक्रमगंज डिहरी पथ पर थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव के पास बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। ग्रामीण जोरावरपुर गांव में स्पीड ब्रेकर बनाने, घनी आवादी में वाहनों की गति तय करने, सड़क के किनारे लगे बालू के ढेर को तत्काल हटाने, नो इंट्री बहाल करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग सरकार और अधिकारियों से कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम हटवाया। एक हीं स्थान पर लगातार दो दिनों में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत से लोगों में दहशत कायम हो गया है। लोगों का आरोप है कि बालू लेकर जा रहे या बालू लेने आ रहे ट्रकों की गति तेज होने के कारण इस पथ पर नित्य दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है। पिछले दिनों एसडीएम अनिल बसाक ने नो इंट्री लागु कर सड़क दुर्घटना पर बिराम लगाने का प्रयास किया था, लेकिन बालू माफियाओं ने एसडीएम को बौना साबित कर दिया। पूरे जिला के अधिकारी बालू माफियाओं के आगे नतमस्तक है। अवैध बालू का कारोबार हो या सड़क दुर्घटना सभी में जिला के सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन समान रूप से दोषी है। उससे कम इस क्षेत्र के सांसद और विधायक नहीं है। बालू माफियाओं ने इन लोगों के मुँह पर भी नोटों का ताला लगा रखा है।

ससुराल आए युवक का नहर से शव बरामद

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर रजवाहा से थाना चौक के पास नहर से सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर जाकर पुलिस ने शव को लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया है। मृतक सासाराम नगर थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी स्व सुरेंद्र चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी है। उसकी शादी बिक्रमगंज निवासी वर्तमान में सहेजनी निवासी सुनिल चौधरी की पुत्री चांदनी देवी से हुई थी। वह ससुराल छठ पूजा में आया था। रविवार को वह अपने ससुराल से बाहर घूमने निकला था, जिसका शव सोमवार को नहर से बरामद हुआ। मृतक की पत्नी भी अपने मायके थी। इस घटना के बाद युवक के ससुराल में रुदन क्रंदन होने लगा। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होने जैसा प्रतीत होता है। उसके शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला है। मृतक की पत्नी के बयान पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

नोनहर से एक दलित परिवार की दो भैस की हुई चोरी

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के एक गौशाला से अज्ञात चोरों ने दो भैस की चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात में नोनहर गांव में हरिजन कालोनी में स्थित बाबुधन पासी के गौशाला से तीन भैस और एक पाड़ी अज्ञात चोरों द्वारा खोल लिया गया। घटना की जानकारी सुबह में उस समय हुई जब पशुपालक मवेशियों को चारा डालने के लिए गौशाला में गया। पशुपालक ने बताया कि रविवार की शाम सभी मवेशियों को चारा खिलाकर गौशाला में बांधकर सोने के लिए घर चला गया। सुबह में चारा डालने के लिए आया तो सभी मवेशी तीन भैस और एक पाड़ी गायब थी। गायब मवेशियों की खोजबीन शुरू की गई तो एक भैस और पाड़ी बधार में पाई गई। जबकि दो भैस का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि अज्ञात चोरों द्वारा सभी मवेशियों को चोरी की नियत से खोला गया, लेकिन जो कमजोर और कम कीमत की थी। उसे छोड़ दिया। कीमती मवेशियों को लेकर चंपत हो गये है। इस संबंध में सूर्यपुरा पुलिस को सूचना दी गई है। इस घटना से पशुपालक को भारी आर्थिक क्षति हुई है। बताया जाता है कि दोनों मवेशियों की कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक होगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मीटर रीडरों के साथ की बैठक

विद्युत शक्ति उपकेंद्र नटवार मे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार की अध्यक्षता में मीटर रीडरों के साथ एक बैठक की गई। उक्त बैठक मे शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा के लिए उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर पठन करने हेतु निर्देशित की गयी। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे, प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे, मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे, मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके। प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे, साथ हीं सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे, मीटर रीडर के द्वारा किए गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है, गलत एमआरयू में उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एमआरयू में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकाश कुमार, प्रवेक्षक सहित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा के सभी मीटर रीडर उपस्थित थे।

बिक्रमगंज से उमराह के लिए आठ लोग रवाना

इस्लाम धर्म और अल्लाह की इबादत में यकीन रखने वाले लोग उमराह के लिए मक्का शहर जाते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। विद्युत विभाग बिक्रमगंज मे कार्यरत कार्यपालक सहायक मो आदिल खान ने बताया की हर धर्म में पूजा-पाठ करने का अपना एक तरीका होता है। हिंदू धर्म में ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए जिस तरह से चारधाम यात्रा की जाती है ठीक उसी तरह से इस्लाम को मानने वाले उमराह करते हैं और हज पर जाते हैं। जिस तरह पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है ठीक उसी तरह से उमराह करके इस्लाम के मामने वाले सुकून पाते हैं। उमराह करने के लिए लोग सऊदी अरब के सबसे पुराने और पवित्र शहर मक्का जाते हैं। नेता-अभिनेताओं से लेकर एक आम मुसलमान तक, हर वो इंसान जो आर्थिक रूप से समर्थ है और अल्लाह की इबादत में यकीन रखता है, वह उमराह के लिए जरूर जाता है। आगे बताया गया की बिक्रमगंज से कुल आठ लोग उमराह करने के लिए मक्का गए हैं, जिसमे उनके पिता मो अनीस खान एवं हाजी मो कलीमुद्दीन, डॉ महफूज आलम, हसनैन खान, नुसरत आलम, सईद आलम, मो सदरुद्दीन खान, मौलाना ग़ुलाम सरवर का नाम शामिल है।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय नोनहर के प्रांगण में शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी जीवनी की चर्चा करते हुए समाज को एक जुट करने का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानाध्यापक रामाकांत देशमुख ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद पूरे भारत के राजतंत्र को समाप्त कर जनता का राज कायम किया था। अखंड भारत उनकी देन है। जिसे बचा कर रखना हम भारतवासियों का कर्तव्य है। कार्यक्रम को जगनारायण चौधरी, सुरेश चौधरी, पूर्व उपमुखिया विजय कुमार पटेल, सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर अरूण चौधरी, कमलेश चौधरी, भैयालाल पटेल, अयोध्या चौधरी, वार्ड पार्षद राजू चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, अशोक चौधरी, राधेश्याम चौधरी, सागर सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, कन्हैया चौधरी, नन्हे मालाकार अच्छेलाल चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

छठ पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में छात्र युवा संगठन सौजन्य से कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनारा विधायक विजय मंडल ने फीता काट कर किया। जबकि संचालन छात्र युवा संगठन के अजीत कुमार ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख बिक्रमगंज राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति रबनवाज खां उर्फ राजू, जिला पार्षद मनोज सिंह, पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, पूर्व मुखिया हिरालाल सिंह, राम वचन सिंह सहित कई लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ बिरहा सम्राट बल्लू मस्ताना ने छठ मईया के वंदना से किया। इस के बाद एक से बढ़कर एक नये एवं पुराने गीत कलाकार गायक धनंजय शर्मा और गायिका शिवानी सिंह ने प्रस्तुत किए। वादक कलाकार पप्पू शर्मा, लवजी, कामेंद्र ने अपनी कला से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र युवा संगठन के सदस्य अरूण सिंह, डब्लू सिंह, मुन्ना गुप्ता, धर्मवीर शर्मा, फिरोज खां, निरंजन गुप्ता, धिरंजन गुप्ता, रंजन पटेल, आशीष कुमार, संजय कुमार, राजू कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

छठ व्रतियों ने की खरना पूजा, अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य कल

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना पूजन विधि विधान से संपन्न की । दोपहर बाद से ही छठ व्रती विभिन्न छठ घाटों और जलाशयों पर स्नान व पूजन के लिए पहुंची थीं । शाम में विशेष पूजन के बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर छठ व्रतियों ने खीर का महाप्रसाद ग्रहण किया । हजारों की संख्या में छठ माता के भक्त छठ पूजन करने वाले रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों के घर पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया । छठ पूजन करने वाले घरों और उसके आसपास भी विद्युत सज्जा देखने को मिली । बताते चलें कि खरना के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू हो गया । 7 नवंबर को छठ घाटों पर पहुंचकर व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य प्रदान करेंगे । इसके बाद 8 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही उनका व्रत संपन्न होगा । बुधवार को छठ व्रतियों सहित लोगों ने फलों और आवश्यक पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की । इस बीच छठ घाटों को अंतिम रूप से साफ-सफाई के बाद सजा दिया गया है । व्रतियों और भक्तों की सुविधा को लेकर सभी छठ पूजा समितियां शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं ।