Bakwas News

शादी से इंकार करने पर युवती को दो मंजिले छत से फेका हुई मौत आक्रोशित लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम

संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे एक युवती को गांव के हीं एक युवक ने दो मंजिले छत से नीचे फेक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह शव के साथ संझौली थाना मोड़ के पास बिक्रमगंज सासाराम मुख्य पथ को जाम कर दिया। वे हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने हत्यारे को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। इस संबंध में युवती की मां कौशल्या कुवर के बयान पर संझौली थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी बेटी दुर्गा कुमारी के साथ बहुत पहले से राकेश कुमार पिता रामेश्वर पासवान धमकी देता था कि अगर वह शादी मेरे अलावा किसी और से करेगी तो जान से बार देगें। हम लोग डर के वजह से चुपचाप रहते थे, क्योंकि हमारे तीनों बेटा बाहर में नौकनी करता है। घर पर मां बेटी के अलावा कोई नहीं रहता है। धमकी की बात अपने बेटे लोग से नहीं कहा कि आयेंगें तो झगड़ा हो जायेगा । सोमवार को अपनी बेटों भी शादी का दिन तय कर घर वापस आये तो रात के 8.30 बजे रामेश्वर पासवान पिता स्व. ज्यूत पासवान, राकेश कुमार पिता रामेश्वर पासवान, शारदा देवी पति रामेश्वर पासवान, काश्मीरा देवी पिता रामेश्वर पासवान और रामेश्वर पासवान का दामाद हमारे घर आकर हमसे झगड़ा मार पीट गाली गलौज जाति सूचक शब्द लगाकर करने लगे। राकेश कुमार हाथ में पिस्टल लहराते हुए कहने लगा कि अपनी बेटी की शादी दिन लौटा दो। नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देगें। बात नहीं मानने पर हमारी बेटी को घसिटते हुए दो मंजिला छत पर ले गया और वहां से नीचे फेक दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए नोखा लेकर जा रही थी कि रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment