Bakwas News

छठ पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में छात्र युवा संगठन सौजन्य से कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनारा विधायक विजय मंडल ने फीता काट कर किया। जबकि संचालन छात्र युवा संगठन के अजीत कुमार ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख बिक्रमगंज राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति रबनवाज खां उर्फ राजू, जिला पार्षद मनोज सिंह, पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, पूर्व मुखिया हिरालाल सिंह, राम वचन सिंह सहित कई लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ बिरहा सम्राट बल्लू मस्ताना ने छठ मईया के वंदना से किया। इस के बाद एक से बढ़कर एक नये एवं पुराने गीत कलाकार गायक धनंजय शर्मा और गायिका शिवानी सिंह ने प्रस्तुत किए। वादक कलाकार पप्पू शर्मा, लवजी, कामेंद्र ने अपनी कला से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र युवा संगठन के सदस्य अरूण सिंह, डब्लू सिंह, मुन्ना गुप्ता, धर्मवीर शर्मा, फिरोज खां, निरंजन गुप्ता, धिरंजन गुप्ता, रंजन पटेल, आशीष कुमार, संजय कुमार, राजू कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment